ETV Bharat / state

जैसलमेर: पोकरण में साढे नौ किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ एक गिरफ्तार

author img

By

Published : Feb 5, 2021, 2:29 PM IST

पोकरण में पुलिस ने दबिश देकर एक घर से 9 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया. पुलिस आरोपी के खिलाफ NDPS एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है.

Illegal doda poppy recovered in Jaisalmer,  Smuggler arrested in Jaisalmer
पोकरण में तस्कर गिरफ्तार

पोकरण (जैसलमेर). एकर रामदेवरा छायण गांव में एक घर से शुक्रवार को पुलिस ने 9 किलो 500 ग्राम अवैध डोडा पोस्त बरामद कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. रामदेवरा थानाधिकारी दलपत सिंह चौधरी ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डॉक्टर अजय सिंह के आदेश पर जिले भर में अवैध मादक पदार्थों की बिक्री और तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाए जा रहे हैं.

इसी अभियान के तहत मुखबिर से मिली सूचना पर छायण गांव में महेश पुत्र भंवरलाल के घर पर रामदेवरा पुलिस ने दबिश देकर घर से साढे 9 किलो अवैध डोडा पोस्त बरामद कर महेश विश्नोई को एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार किया है. इस दौरान हेड कांस्टेबल सांग सिंह सहित रामदेवरा पुलिस टीम उपस्थित रही. वहीं मामले की जांच लाठी थाना प्रभारी अचलाराम कर रहे हैं.

जैसलमेर: अनूठे समझौते पर हुए हस्ताक्षर, हवाई सेवा कंपनी का नुकसान हुआ तो जैसलमेरवासी करेंगे भरपाई

बीते दिन 4 फरवरी को एक अनूठे समझौते पर हस्ताक्षर हुए हैं, जिसके अनुसार यदि हवाई सेवा प्रदाता कंपनी को नुकसान होता है तो उसकी भरपाई जैसलमेरवासी करेंगे. जी हां हम बात कर रहे हैं स्पाइसजेट और जैसलमेर विकास समिति की मार्फत जिला कलेक्टर आशीष मोदी और जैसलमेर के पर्यटन कारोबारियों के बीच हुए एक समझौते की, जिसके बाद स्पाइसजेट दिल्ली और अहमदाबाद की हवाई सेवा 12 फरवरी से वापस शुरू करने जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.