ETV Bharat / state

जैसलमेर : वृक्षों पर लगाए 50 से अधिक मिट्टी के घरौंदे, पक्षियों का जीवन बचाना है उद्देश्य

author img

By

Published : Jun 7, 2021, 2:25 PM IST

पोकरण के रामदेवरा क्षेत्र में पक्षियों के जीवन को बचाने के लिए मिट्टी के घरौंदे लगाने का अभियान जोरों पर है. दो दिन पहले यहां अपना आशियाना डाले गौरैया चिड़िया सहित अन्य प्रजाति के पक्षियों की आंधी-तूफान और बरसात के चलते सैकड़ों की तादाद में मौत हो गई थी.

birds in pokran, birds in jaisalmer, birds news, pokran news,  जैसलमेर न्यूज, राम सरोवर तालाब पोकरण
वृक्षों पर लगाए 50 से अधिक मिट्टी के घरौंदे

जैसलमेर. पोकरण के रामदेवरा क्षेत्र में सोमवार को राम सरोवर तालाब (ram sarovar pond) और उसके आसपास लगे वृक्षों पर 50 से अधिक मिट्टी के बने घरौंदे लगाने का अभियान शुरू किया गया है. राम सरोवर तालाब भरा होने के कारण उसके आसपास लगे पेड़ों पर सैकड़ों की तादाद में विभिन्न प्रजातियों के पक्षी निवास करते हैं.

वृक्षों पर लगाए 50 से अधिक मिट्टी के घरौंदे

दरअसल, दो दिन पहले यहां तेज आंधी तूफान और बरसात ने अपना विकराल रूप दिखाया. जिससे राम सरोवर तालाब सहित उसके आसपास के पेड़ों पर अपना आशियाना डाले गौरैया चिड़िया सहित अन्य प्रजाति के पक्षियों की सैकड़ों की तादाद में अकाल मौत हो गई थी. जिसके बाद पंचायत समिति साकड़ा(Panchayat Samiti Sakra) के प्रधान भगवत सिंह तंवर (Principal Bhagwat Singh Tawar) और पर्यावरण प्रेमी चुतर सिंह तंवर और नितेश छंगानी ने पक्षियों के जीवन को बचाने के उद्देश्य से मिट्टी के बने घरौंदे लगाने का अभियान शुरू कर दिया.

पढ़ें: भारत-पाक सीमा पर स्थित BSF की प्रत्येक बीओपी और घर-घर तक RSS पहुंचाएगी गिलोय का पौधा

ऐसे में पर्यावरण प्रेमी लोगों की सकारात्मक पहल के साथ इन पक्षियों के लिए अलग-अलग वृक्षों पर मिट्टी के बने घरौंदे लगा रहे हैं. ताकि आगामी दिनों में मानसून की बरसात के दौरान इन पक्षियों को कुछ राहत मिल सके. पंचायत समिति साकड़ा (Panchayat Samiti Sakra) प्रधान के नेतृत्व में एक दर्जन से अधिक युवा वर्ग के लोगों ने पेड़ पर चढ़कर घरौंदे लगाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.