ETV Bharat / state

बाबा रामदेव की समाधि पर उमड़ा श्रद्धालुओं का जनसैलाब

author img

By

Published : Feb 13, 2021, 9:28 PM IST

जैसलमेर के पोकरण में शनिवार को बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान एक किलोमीटर लंबी कतार लगी रही. जिसके कारण कोरोना गाइडलाइन की धज्जियां उड़ती दिखाई दी.

पोकरण में बाबा रामदेव की समाधि, Samadhi of Baba Ramdev in Pokaran
बाबा रामदेव की समाधि पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब

पोकरण (जैसलमेर). क्षेत्र में माघ माह के शुक्ल पक्ष की द्वितीया के अवसर पर बाबा रामदेव की समाधि के दर्शन करने के लिए श्रद्धालुओं का विशाल जनसैलाब उमड़ पड़ा. समाधि स्थल के मुख्य द्वार से नोखा चौराहे धर्मशाला तक एक किलोमीटर लंबी कतार लगी रही. अपेक्षा से कहीं अधिक भीड़ आ जाने से एक साथ 10 से अधिक कतारें लगी रही.

बाबा रामदेव की समाधि पर श्रद्धालुओं का जनसैलाब

राज्य सरकार की तरफ से कोरोना संक्रमण के लिए सोशल डिस्टेंस की पालना के तहत निर्देश दिए गए थे, लेकिन भीड़ इतनी अधिक है कि लोग एक दूसरे से चिपक कर खड़े रहे. ऐसे में एक किलोमीटर तक लंबी कतार में श्रद्धालुओं को काफी असुविधा और परेशानी झेलनी पड़ी.

बाबा रामदेव समाधि समिति और पुलिस प्रशासन की तरफ से श्रद्धालुओं को व्यवस्थित रूप से दर्शन करवाने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाना पड़ा, लेकिन उसके पश्चात भी श्रद्धालुओं की तादाद इतनी अधिक थी कि मुख्य मंदिर के सामने पांव रखने की भी जगह नहीं मिली. ऐसे में घंटों से कतार में खड़े लोगों को काफी असुविधा और परेशानी झेलनी पड़ी.

पढ़ें- कृषि का व्यवसाय भारत माता का व्यवसाय है, जिसका मालिक कोई एक नहीं बल्कि भारत की 40 फीसदी जनता है: राहुल गांधी

गौरतलब है कि भादवा मेला प्रशाशन की तरफ से आयोजित नहीं किए जाने के कारण माघ मेले में लाखों की तादाद में लोग दर्शन करने के लिए यहां पहुंचे हैं. ऐसे में मेला चौक, पोकरण रोड, रेलवे स्टेशन, मुख्य मंदिर, परचा बावड़ी सहित अनेक स्थानों पर श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ देखने को मिल रही है. कतार में खड़े लोग बीच में घुसकर दर्शन करने के साथ-साथ अपनी पहुंच का फायदा उठा कर शीघ्रता से दर्शन करने का जतन करते दिखाई दे रहे हैं.

ग्राम विकास अधिकारियों का आभार यज्ञ,Thanks yagna to village development officers
ग्राम विकास अधिकारियों ने किया आभार यज्ञ

ग्राम विकास अधिकारियों ने किया आभार यज्ञ

जैसलमेर के पोकरण पंचायत समिति सांकड़ा कार्यालय के आगे शनिवार को ग्राम विकास अधिकारियों की ओर से आभार यज्ञ का आयोजन किया गया. इस अभार यज्ञ में सांकड़ा के ग्राम विकास अधिकारियों की ओर से यज्ञ में आहूतियां दी गई.

शक्तिपीठ मां आशापूर्णा का पाटोउत्सव शनिवार से होगा शुरू

पोकरण शहर में शक्ति पीठ मां आशा पुर्णा का पाटो उत्सव कार्यक्रम 13 और 14 फरवरी 2021 को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूमधाम से मनाया जाएगा. मंदिरों को पुष्पों और आकर्षक रोशनी से सजाया जाएगा. इस कार्यक्रम के तहत माघ सुदी दूज 13 फरवरी को घट स्थापन और दुर्गा सप्तशती के 9 पाठ शहर के पंडितों द्वारा गगन वैदिक मंत्रोचार के साथ किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.