ETV Bharat / state

आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला : महिला समेत दो गिरफ्तार, यहां जानें पूरा मामला...

जैसलमेर जिले की कोतवाली थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. युवक 12 सालों से एक महिला के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था. महिला ने व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज करवा दिया, जिससे आहत होकर व्यक्ति ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की.

Suicide Case in Jaisalmer
कोतवाली थाना पुलिस जैसलमेर
author img

By

Published : Oct 9, 2022, 1:46 PM IST

जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर कोतवाली थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 12 साल से लिव इन में रह रही महिला की ओर से रेप केस दर्ज कराए जाने से आहत होकर शख्स ने पिछली 3 अगस्त 2022 को पुलिस कोतवाली के आगे खुद पर पेट्रोल डालकर जला लिया.

गंभीर रूप से झुलसे शख्स को जोधपुर के एम्स अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. व्यक्ति की मौत के 13 दिनों बाद पुलिस ने जांच में जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी महिला और उसके भाई को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस फरार चल रहे महिला के एक भाई की तलाश करने में जुटी है.

जिला पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत ने बताया कि देवा गांव के रहने वाले व्यक्ति ने शहर कोतवाली थाने में एक रिपोर्ट दी कि वह एक महिला के साथ सितंबर 2010 से लिव इन रिलेशन में रहता है. इसकी जानकारी दोनों के माता-पिता समेत पड़ोसियों को भी थी. महिला कुछ दिनों पहले घर से सारे जेवर और नकद रुपये चोरी कर भाग गई. 31 जुलाई को महिला और उसके भाई राजेंद्र सिंह और सतपाल सिंह ने उससे 4 लाख रुपए मांगे, लेकिन रुपए नहीं देने पर इतने वर्षों तक महिला और उसके भाई जबरदस्ती दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं.

पढ़ें: PNB Manager Suicide : MBA पास सुरभि ने छठवीं पास शाहिद से लव मैरिज की थी, पति की नफरत ने तोड़ दिया

उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस ने बताया कि अगले दिन महिला की ओर से भी महिला थाने पर व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया. दुष्कर्म के मुकदमे से परेशान होकर व्यक्ति ने शहर पुलिस कोतवाली के पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश करते हुए खुद को आग के हवाले कर दिया. हालांकि, समय पर पुलिस जवानों के पहुंचने के बाद जवानों ने आग बुझाकर शख्स को हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया. लेकिन जोधपुर एम्स अस्पताल में 13 दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जिला पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिल ने टीम गठित करके जांच की. पुलिस की जांच में मामला सही पाया गया और मामले में जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर महिला और उसके भाई सतपाल सिंह पुत्र शीतल सिंह निवासी 4 टीडी जवाहर नगर पुलिस थाना मोहनगढ़ जिला जैसलमेर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है. वहीं, पुलिस मामले में महिला के एक और भाई फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर कोतवाली थाना पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में महिला समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. 12 साल से लिव इन में रह रही महिला की ओर से रेप केस दर्ज कराए जाने से आहत होकर शख्स ने पिछली 3 अगस्त 2022 को पुलिस कोतवाली के आगे खुद पर पेट्रोल डालकर जला लिया.

गंभीर रूप से झुलसे शख्स को जोधपुर के एम्स अस्पताल भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई थी. व्यक्ति की मौत के 13 दिनों बाद पुलिस ने जांच में जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर कार्रवाई करते हुए आत्महत्या के लिए उकसाने के आरोपी महिला और उसके भाई को गिरफ्तार किया. वहीं, पुलिस फरार चल रहे महिला के एक भाई की तलाश करने में जुटी है.

जिला पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत ने बताया कि देवा गांव के रहने वाले व्यक्ति ने शहर कोतवाली थाने में एक रिपोर्ट दी कि वह एक महिला के साथ सितंबर 2010 से लिव इन रिलेशन में रहता है. इसकी जानकारी दोनों के माता-पिता समेत पड़ोसियों को भी थी. महिला कुछ दिनों पहले घर से सारे जेवर और नकद रुपये चोरी कर भाग गई. 31 जुलाई को महिला और उसके भाई राजेंद्र सिंह और सतपाल सिंह ने उससे 4 लाख रुपए मांगे, लेकिन रुपए नहीं देने पर इतने वर्षों तक महिला और उसके भाई जबरदस्ती दुष्कर्म करने और अश्लील वीडियो बनाने का मुकदमा दर्ज कराने की धमकी दे रहे हैं.

पढ़ें: PNB Manager Suicide : MBA पास सुरभि ने छठवीं पास शाहिद से लव मैरिज की थी, पति की नफरत ने तोड़ दिया

उन्होंने बताया कि पीड़ित व्यक्ति की रिपोर्ट पर थाना कोतवाली पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई. पुलिस ने बताया कि अगले दिन महिला की ओर से भी महिला थाने पर व्यक्ति के खिलाफ दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज करवाया. दुष्कर्म के मुकदमे से परेशान होकर व्यक्ति ने शहर पुलिस कोतवाली के पेट्रोल डालकर आत्मदाह की कोशिश करते हुए खुद को आग के हवाले कर दिया. हालांकि, समय पर पुलिस जवानों के पहुंचने के बाद जवानों ने आग बुझाकर शख्स को हॉस्पिटल लेकर गए, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे जोधपुर रेफर कर दिया. लेकिन जोधपुर एम्स अस्पताल में 13 दिन बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

जिला पुलिस अधीक्षक भंवर सिंह नाथावत ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिल ने टीम गठित करके जांच की. पुलिस की जांच में मामला सही पाया गया और मामले में जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर महिला और उसके भाई सतपाल सिंह पुत्र शीतल सिंह निवासी 4 टीडी जवाहर नगर पुलिस थाना मोहनगढ़ जिला जैसलमेर को पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया गया है. जिन्हें कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भिजवाया गया है. वहीं, पुलिस मामले में महिला के एक और भाई फरार चल रहा है, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.