ETV Bharat / state

पोकरण में ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

author img

By

Published : Feb 26, 2021, 5:46 PM IST

पोकरण के चाचा ओढाणीया गांव में एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया. वहीं अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.

Pokaran news, Man dies hit by train
पोकरण में ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति की मौत

पोकरण (जैसलमेर). लाठी क्षेत्र के चाचा ओढाणीया गांव के बीच रेलवे ट्रैक पर शुक्रवार एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद लाठी पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की गई है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार को जोधपुर से जैसलमेर की तरफ जोधपुर-जैसलमेर एक्सप्रेस जा रही थी. इस दौरान चाचा और ओढाणीया गांव के बीच रेलवे ट्रैक पर एक व्यक्ति ट्रेन की चपेट में आ गया, जिससे व्यक्ति की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई. हादसे के बाद तुरंत ट्रेन को मौके पर ही रोक दिया गया. मृतक के शव को ट्रेन में डालकर ओढाणिया रेलवे स्टेशन लाया गया.

यह भी पढ़ें- जयपुर ACB की कार्रवाई, वेलफेयर ऑफिसर 20 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार

ओढाणिया रेलवे स्टेशन की ओर से इस घटना की सूचना लाठी पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर लाठी पुलिस थाने से थाना प्रभारी किशनसिंह भाटी, राजकीय रेलवे पुलिस से करण सिंह तथा रेलवे सुरक्षा बल से मोहन सिंह चौधरी मय जाब्ते के साथ घटनास्थल पर पहुंचे.

लाठी पुलिस द्वारा शव को अपने कब्जे में लेने के बाद शव की शिनाख्त के प्रयास किए गए, लेकिन उसकी पहचान नहीं हो पाई है. मृतक की उम्र करीब 25 वर्ष के आसपास है. पुलिस द्वारा मृतक के शव को अपने कब्जे में लेने के बाद शव को पोकरण मोर्चरी में रखवाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.