ETV Bharat / state

लूट और हत्या मामले में 6 घंटे के अंदर जैसलमेर पुलिस को मिली सफलता...4 गिरफ्तार

author img

By

Published : Sep 21, 2019, 11:04 PM IST

जैसलमेर जिले में लूट एवं हत्या के एक मामले में पुलिस ने वारदात का कुछ ही समय में खुलासा कर दिया है. इस पूरे घटनाक्रम में पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए पूरे मामले का पर्दाफाश भी कर दिया है.

Jaisalmer police succeeds, Jaisalmer police news, जैसलमेर पुलिस न्यूज

जैसलमेर. सरहदी जिले जैसलमेर में लूट एवं हत्या के एक मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. वारदात के कुछ ही समय बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है. जैसलमेर के सरहदी इलाके रामगढ़ के पास हुए लूट एवं हत्या के घटनाक्रम में 3 युवकों द्वारा वाहन लूटने की फिराक में एक वाहन चालक की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी और वे वाहन लेकर फरार हो गए थे. लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी में सभी आरोपियों को पकड़ लिया गया.

जैसलमेर पुलिस ने लूट व हत्या के एक मामले में आरोपियों को कर लिया गिरफ्तार

मामले में एसपी किरण कंग ने बताया कि कल दोपहर में तीन युवक जिनमें साहिल विश्नोई गंगानगर, राजू जाखड़ बाड़मेर व भीम पंजाब का रहने वाला था. तीनों जैसलमेर पहुंचे थे. उन्होंने रेलवे स्टेशन से तनोट माता मंदिर के लिए भारमलराम की गाड़ी किराए पर ली थी. जो जैसलमेर में टैक्सी चलाने का काम करता था. घटना में शामिल तीनों युवक अलग-अलग जगहों के रहने वाले थे और गंगानगर में पढ़ाई और परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे. वहीं पर इन तीनों की आपस में मुलाकात हुई थी.

यह भी पढ़ें : राजस्थान में उपचुनाव की घोषणा, खींवसर 15 साल तो मंडावा 10 साल से कांग्रेस की पहुंच से दूर

आपस में मिलने के बाद तीनों युवकों ने डोडा-पोस्त की तस्करी का काम शुरू करने की योजना बनाई और अपनी इसी योजना में उन्हें चोरी की गाड़ी की तलाश थी. जिसके लिए उन्होंने जैसलमेर के तनोट रोड को सुरक्षित मानते हुए यहां वारदात को अंजाम देने का मन बनाया. इसी बीच वाहन चालक द्वारा गाड़ी चोरी का विरोध किया गया और आरोपियों द्वारा गोली चलाने से चालक की मौत हो गई.

यह भी पढ़ें : सिरोही में राज्य स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता शुरू, प्रदेशभर से पहुंची 28 टीमें

पुलिस अधीक्षक किरण कंग ने बताया कि तीनों ही आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद रामगढ़ से इंदिरा गांधी नहर के किनारे बने कच्चे रास्ते को भागने के लिए चुना, लेकिन उनकी गाड़ी उस कच्चे रास्ते में फंस गई. जिसे आरोपियों ने वहीं पर छोड़ दिया और अपने एक अन्य साथी जैसलमेर के धौलिया गांव निवासी अनिल विश्नोई को फोन कर दूसरा वाहन मंगवाया.

जिसके बाद चारों मिलकर मोहनगढ़ के रास्ते फरार हो गए, लेकिन पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी में नेहडाई पुलिस चौकी के पास इन आरोपियों द्वारा नाकाबंदी तोड़ी गई. इस पर पुलिस द्वारा आरोपियों का पीछा किया गया और चारों आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया गया.

Intro:Body:6 घंटे में ही लूट एवं हत्या के मामले में पुलिस को बडी सफलता
3 युवकों द्वारा वाहन लूटने की फिराक में चालक की गोली मार कर कर दी थी हत्या
पंजाब ,गंगानगर और बाड़मेर के हैं तीनों आरोपी युवक
गंगानगर में पढ़ाई के दौरान हुई थी तीनों में दोस्ती
एक स्थानीय यूवक ने भी की थी भागने में सहायता

सरहदी जिले जैसलमेर में लूट एवं हत्या के एक बडे मामले में पुलिस को बडी सफलता हाथ लगी है। घटना के कुछ ही घण्टों में आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पूरे मामले का पर्दाफाश कर दिया है। जैसलमेर के सरहदी इलाके रामगढ के पास हुए लूट एवं हत्या के घटनाक्रम में 3 युवकों द्वारा वाहन लूटने की फिराक में वाहन चालक की गोली मार कर हत्या कर दी थी और वाहन लेकर फरार हो गये थे लेकिन घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी में सभी आरोपियों को पकड लिया गया।

मामले की जानकारी देते हुए पुलिस अधीक्षक किरण कंग ने बताया कि कल दोपहर में तीन युवक जिसमें साहिल विश्नोई गंगानगर, राजू जाखड़ बाडमेर व भीम पंजाब का रहने वाला था । तीनों जैसलमेर पहुंचे थे उन्होंने रेल्वे स्टेशन से तनोट माता मंदिर के लिये भारमल राम की गाडी किराये पर ली थी जो जैसलमेर में टैक्सी चलाने का काम करता था। घटना में शामिल तीनों युवक अलग अलग जगहों के रहने वाले थे और गंगानगर पर में पढाई कर रहे थे और वहीं पर इन तीनों की आपस में मुलाकात हुई थीं आपस में मिलने के बाद तीनों युवकों ने डोडा’-पोस्त की तस्करी का काम शुरू करने की योजना बनाई और अपनी इसी योजना में उन्हें चोरी की गाडी की तलाश थी जिसके लिये उन्होने जैसलमेर के तनोट रोड को सुरक्षित मानते हुए यहां घटना को अंजाम देने का मन बनाया लेकिन उनकी किस्मत खराब थी कि वाहन चालक द्वारा गाडी चोरी का विरोध किया गया और आरोपियों द्वारा गोली चलाने से चालक की मौत हो गई।

पुलिस अधीक्षक किरण कंग ने बताया कि तीनों ही आरोपियों द्वारा घटना को अंजाम देने के बाद रामगढ से इंदिरा गांधी नहर के किनारे बने कच्चे रास्ते को भागने के लिये चुना गया लेकिन उनकी गाडी उस कच्चे रास्ते में फंस गई जिसे आरोपियों ने वहीं पर छोड दिया और अपने एक अन्य साथी जैसलमेर के धौलिया गांव निवासी अनिल विश्नोई को फोन कर दूसरा वाहन मंगवाया गया जिसके बाद चारों मिलकर मोहनगढ के रास्ते फरार हो गये लेकिन पुलिस द्वारा की गई नाकाबंदी में नेहडाई पुलिस चौकी के पास इन आरोपियों द्वारा नाकाबंदी तोडी गई जिसपर पुलिस द्वारा आरोपियों का पीछा किया गया और चारों आरोपियों को गिरफ्त में ले लिया गया।

बाईट -1 - डॉ. किरण कंग , पुलिस अधीक्षक जैसलमेर
बाईट -2 - डॉ. किरण कंग , पुलिस अधीक्षक जैसलमेर Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.