ETV Bharat / state

जैसलमेर: मिलिट्री स्टेशन के पास से आर्मी इंटेलिजेंस ने एक युवक को किया डिटेन, ISI के लिए जासूसी करने का शक!

author img

By

Published : Jun 27, 2021, 3:03 AM IST

Updated : Jun 27, 2021, 12:42 PM IST

जैसलमेर के मिलिट्री स्टेशन के मेन गेट के पास सेना की इंटेलिजेंस यूनिट ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी (Pakistani intelligence agency) आईएसआई (ISI) के लिए जासूसी करने के शक में एक संदिग्ध व्यक्ति को डिटेन किया है. मोबाइल फोन में पाकिस्थान सहित कई देशों के नंबर मिले हैं. फिलहाल उससे पूछताछ की जा रही है.

Army intelligence action in Jaisalmer,  jaisalmer army military intelligence
जैसलमेर में आर्मी इंटेलीजेंस की कार्रवाई

जैसलमेर. भारतीय थलसेना के सबसे बड़े मिलिट्री स्टेशन के मुख्य द्वार के पास शनिवार देर रात मिलिट्री इंटेलिजेंस (Military Intelligence) की जैसलमेर इकाई ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया. भारतीय सेना की इंटेलिजेंस यूनिट ने जासूसी के संदेह के आधार पर एक शख्स को पकड़ा है.

पढ़ें- पाकिस्तान की साजिश : ISI की हसीनाओं के जाल में फंसा जैसलमेर का युवक, कर दी खुफिया जानकारी लीक!

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संदिग्ध व्यक्ति जिले के बासनपीर गांव का निवासी बाय खान बताया जा रहा है, जिसकी आर्मी कैंट में कैंटीन थी. यही वजह है कि उसका मिलिट्री स्टेशन में लगातार आना-जाना था और संदिग्ध पर आर्मी की इंटेलिजेंस एजेंसी पिछले कुछ समय से लगातार निगरानी रख रही थी.

पाकिस्तान सहित कई देशों के नंबरों से संपर्क

शनिवार देर रात मिलिट्री स्टेशन के टीएसपी वन गेट के पास आर्मी इंटेलिजेंस की टीम ने संदिग्ध व्यक्ति को पकड़ा और उससे पूछताछ की तो इस दौरान उसके मोबाइल फोन में पाकिस्तान सहित ऑस्ट्रेलिया, श्रीलंका और इंग्लैंड सहित कई देशों के नंबरों से संपर्क होने को जानकारी मिली. साथ ही उसके पास कुछ संदिग्ध जानकारियां भी मिलने की खबर सामने आ रही है.

ISI के लिए जासूसी करने का शक

जानकारी के अनुसार खुफिया एजेंसियों की ओर से यह संभावना जताई जा रही है कि उसे पाकिस्तान खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) की ओर से हनी ट्रैप के जाल में फंसा कर रखा हुआ था. अब इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए मिलिट्री इंटेलिजेंस के साथ ही खुफिया एजेंसियां भी पूछताछ कर रही है. फिलहाल, अब तक इस पूरे मामले पर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है.

चांधन फील्ड फायरिंग रेंज में कुछ दिन पहले हुई थी कार्रवाई

बता दें, कुछ दिनों पहले भारत-पाकिस्तान अंतरराष्ट्रीय सीमा (Indo Pak International Border) से सटे जैसलमेर (Jaisalmer) के चांधन फील्ड फायरिंग रेंज (Chandhan Field firing Range) में राजस्थान एटीएस और इंटेलिजेंस की जयपुर यूनिट ने बड़ी कार्रवाई (Honeytrap) की थी. खुफिया एजेंसी (Intelligence Agencies) ने पाकिस्तान (Pak spy) के लिए कथित तौर पर जासूसी करने के संदेह में एक युवक को हिरासत में लिया था, जिसके संबंध राजनीतिक परिवार से भी बताए गए थे.

Last Updated : Jun 27, 2021, 12:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.