पोकरण के पूर्व तहसीलदार बद्री नारायण विश्नोई गिरफ्तार, आय से अधिक सम्पति मामले में कसा शिकंजा

author img

By

Published : Mar 6, 2022, 11:05 PM IST

Former Tehsildar of Pokaran arrested

पोकरण के पूर्व तहसीलदार बद्री नारायण विश्नोई (Former Tehsildar of Pokaran arrested) को आय से अधिक सम्पति मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है. 2013 में उसे रिश्वत लेने के आरोप में भी गिरफ्तार किया गया था.

जोधपुर. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो पाली की टीम ने तात्कालीन तहसीलदार पोकरण (Former Tehsildar of Pokaran arrested) बद्री नारायण विश्नोई को आय से अधिक संपत्ति के मामले में जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर जोधपुर से गिरफ्तार किया गया. बद्रीनारायण विश्नोई को पोकरण में तहसीलदार रहते हुए रंगे हाथों रिश्वत लेते हुए 2013 में ट्रैप किया गया था. एक अवैध को न तोड़ने के एवज में रिश्वत लेने के मामले में उनपर कार्रवाई हुई थी.

ट्रैप कार्रवाई के दौरान बद्रीनारायण विश्नोई के पास मिली राशि के संबंध में आय से अधिक संपत्ति का मुकदमा दर्ज किया गया. मुकदमे का अनुसंधान नरपतचंद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी पाली की ओर से किया गया था. अनुसंधान में बद्रीनारायण विश्नोई तहसीलदार के विरुद्ध जुर्म प्रमाणित पाए जाने पर रविवार को बद्रीनारायण विश्नोई को गिरफ्तार किया गया.

पढ़ें. एसीबी कोर्ट ने रिश्वत लेते गिरफ्तार महिला ड्रग इंस्पेक्टर को भेजा जेल, कई अधिकारी-कर्मचारी रडार पर

आरोपी के विरुद्ध चालान एसीबी न्यायालय जोधपुर में मय चार्ज शीट के पेश किया जाएगा. भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो ने पोखरण के तत्कालीन तहसीलदार बद्री नारायण विश्नोई को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.