ETV Bharat / state

जैसलमेर: नववर्ष की पूर्व संध्या पर नहीं होगी धूम, 31 दिसंबर रात 8 बजे से 1 जनवरी सुबह 6 बजे तक रहेगा कर्फ्यू

author img

By

Published : Dec 30, 2020, 5:58 PM IST

प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए उच्चतम न्यायालय ने सख्ती के साथ कोरोना गाइडलाइन की पालना के निर्देश दिए हैं. जिसके बाद बुधवार को जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने सभी अधिकारियों को कोरोना गाइडलाइन की पालना कराने के लिए प्रतिबद्ध किया है. साथ ही जिलों में 31 दिसंबर की रात 8 बजे से 1 जनवरी 2021 को प्रात: 6 बजे तक कर्फ्यू रखने का निर्देश दिया है.

जैसलमेर की ताजा हिंदी खबरें, District Collector Ashish Modi
जैसलमेर में 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी की सुबह तक रहेगा कर्फ्यू

जैसलमेर. कोरोना संक्रमण की रोकथाम के संबंध में उच्चतम न्यायालय के आदेशों की जिले में पालना कराने के लिए जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने संबंधित अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं. जिले में सभी प्रकार के सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक आयोजन आदि पर पूर्ण प्रतिबंध है.

इसी क्रम में नववर्ष की पूर्व संध्या पर किए जाने वाले सभी समारोह, एकत्रिकरण पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. निर्देशों के अनुसार पर्यटन नगरी जैसलमेर की नगर परिषद क्षेत्र की सीमा में नववर्ष की पूर्व संध्या पर गुरुवार 31 दिसंबर की रात 8 बजे से 1 जनवरी 2021 को प्रात: 6 बजे तक रात्रि कर्फ्यू लागू रहेगा और इन क्षेत्रों में बाजार रात 7 बजे बंद कर दिए जाएंगे.

जैसलमेर में 31 दिसंबर की रात से 1 जनवरी की सुबह तक रहेगा कर्फ्यू

जैसलमेर के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार की गाइडलाइन के अनुसार एक लाख की आबादी से अधिक आबादी वाले शहरों में नववर्ष की पूर्व संध्या नगरीय क्षेत्रों में कार्यक्रमों पर प्रतिबन्ध रहेगा. उसी कड़ी में जैसलमेर शहर में भी कर्फ्यू रहेगा.

पढ़ें- शादी में 'तमंचे पर डांस' करना पड़ा भारी, VIDEO VIRAL के बाद पुलिस ने बदमाश को ढूंढ निकाला

उन्होंने सभी से अपील की है कि जो भी पर्यटक नववर्ष बनाने सम और खुहड़ी जाए वो वहीं पर रुके और देर रात वापस जैसलमेर की और ना लौटे, क्योंकि सरकार के निर्देशानुसार 31 दिसम्बर की रात 08 बजे से सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू रहेगा. साथ ही किसी को शहर में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा.

गौरतलब है कि इस दिनों पिछले लम्बे समय बाद जैसलमेर में पर्यटकों की आवक हुई है. साथ ही आमतौर पर नववर्ष की पूर्व संध्या पर सम और खुहड़ी के रेतीले धोरों के अलावा शहर में स्थित होटलों में भव्य कार्यक्रम का आयोजन होता था. जिसमें विभिन्न प्रकार के आयोजन होते थे, जिसमें देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ ही स्थानीय लोग भी हिस्सा लेते थे, लेकिन इस बार शहर में कार्यक्रमों पर रोक रहेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.