ETV Bharat / state

राजस्थान सियासी संग्रामः शनिवार को जैसलमेर से जयपुर के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत

author img

By

Published : Aug 1, 2020, 1:02 PM IST

शुक्रवार को गहलोत सरकार के समर्थित विधायकों को बाड़ेबंदी पार्ट-2 के लिए जैसलमेर लाया गया. इसी बीच कांग्रेस के 7 मंत्रियों और 4 विधायकों सहित अन्य कांग्रेस समर्थित विधायक जो जयपुर में हैं उनमें कुछ के आज जैसलमेर आने का कार्यक्रम है.

जैसलमेर विधायक की खबर, Rajasthan political news
जैसलमेर से जयपुर के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री गहलोत

जैसलमेर. प्रदेश में चल रही सियासी घमासान के बीच शुक्रवार को गहलोत सरकार के समर्थित विधायकों को बाड़ेबंदी पार्ट-2 के लिए जैसलमेर लाया गया. देर शाम तक सभी को जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल में शिफ्ट किया गया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर के लिए रवाना होंगे और देर शाम वापस जैसलमेर लौटेंगे.

जैसलमेर से जयपुर के लिए रवाना होंगे मुख्यमंत्री गहलोत

इसी बीच कांग्रेस के 7 मंत्रियों और 4 विधायकों सहित अन्य कांग्रेस समर्थित विधायक जो जयपुर में हैं उनमें से कुछ के शनिवार को जैसलमेर आने का भी कार्यक्रम है. जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जयपुर जाने से पहले होटल सूर्यगढ़ में विधायकों की बैठक भी लेंगे. गौरतलब है कि शुक्रवार को जयपुर के फेयर माउंट होटल से जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल तक विधायकों के पहुंचने के बीच दिनभर सियासी गलियारों में विधायकों के मूवमेंट को लेकर अटकलें लगाई जा रही थी. अंत में उनके जैसलमेर पहुंचने पर सभी अटकलों पर विराम लग गया.

पढ़ेंः राजस्थान सियासी संकटः स्वर्ण नगरी जैसलमेर के होटल सूर्यगढ़ में कांग्रेस विधायकों ने अदा की ईद की नमाज

शुक्रवार सुबह से ही जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट और होटल सूर्यगढ़ पर हलचल दिखाई दी और पुलिस प्रशासन सहित अन्य सुरक्षा एजेंसियां भी अलर्ट दिखीं. वहीं, दोपहर बाद करीब 3 बजे पहला चार्टर विमान जैसलमेर के सिविल एयरपोर्ट के रनवे पर उतरा और उसके बाद लगातार दो और चार्टर विमान जैसलमेर पहुंचे. इनमें पहली खेप में लगभग 48 विधायक जैसलमेर पहुंचे जबकि देर शाम लगभग 7 बजे मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सहित कई अन्य विधायक भी जैसलमेर पहुंचे.

पढ़ेंः राजस्थान की राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना जैसलमेर, बचे हुए विधायक आ सकते हैं आज

ऐसे में शुक्रवार को दिनभर विधायकों के जैसलमेर पहुंचने के आंकड़े को लेकर असमंजस की स्थिति बनी रही. फिलहाल जानकारी के मुताबिक 88 विधायक जैसलमेर पहुंच गए हैं और कुछ और विधायक आने वाले हैं. ऐसे में गहलोत सरकार के पास पर्याप्त संख्या है या नहीं इसका सटीक अनुमान लगाना आसान नहीं है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.