ETV Bharat / state

आज जैसलमेर पहुंचेंगे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, कैबिनेट मंत्री बीडी कल्ला करेंगे स्वागत

author img

By

Published : Sep 26, 2021, 11:50 AM IST

Updated : Sep 26, 2021, 12:27 PM IST

भारत के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 5 दिवसीय दौरे पर राजस्थान आ रहे हैं. 26 सितंबर को वह दो दिन के लिए जैसलमेर आ रहे हैं. यहां उनके स्वागत के लिए डॉ. बी.डी कल्ला मौजूद रहेंगे.

उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, Vice President Venkaiah Naidu
कैबिनेट मंत्री बी.डी. कल्ला

जैसलमेर. देश के उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू 26 सितम्बर से जैसलमेर दो दिवसीय दौरे पर आ रहे हैं. ऐसे में राजकीय अतिथि के तौर पर प्रदेश सरकार की ओर से उनका स्वागत करने के लिए राजस्थान सरकार के उर्जा, जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी, भू-जल, कला-साहित्य एवं पुरातत्व मंत्री डॉ. बी.डी.कल्ला जैसलमेर पहुंचे है. बी.डी. कल्ला से उपराष्ट्रपति के जैसलमेर दौरे को लेकर ईटीवी भारत ने उनसे विशेष बातचीत की.

पढ़ेंः राजस्थान दाैरे पर जाएंगे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू

बी.डी. कल्ला ने इस दौरान कहा कि उनका सौभाग्य है कि उन्हें मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से उपराष्ट्रपति महोदय की अगवानी करने का अवसर दिया गया. उन्होंने कहा कि वे जैसलमेर और राजस्थान की कला-संस्कृति और खान-पान से उपराष्ट्रपति महोदय को अवगत करवाएंगे और यहां की मेहमाननवाजी से उन्हें रूबरू करवाया जाएगा. मंत्री ने कहा कि यहां की नक्काशी और शिल्पकला विश्वभर में अपनी विशेष पहचान रखती है, साथ ही यहां के व्यंजन और खान-पान शुद्ध और स्वादिष्ट होते हैं. जिनको उपराष्ट्रपति को परोसा जाएगा.

जैसलमेर में बीडी कल्ला करेंगे उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का स्वागत

पढ़ेंः उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू का राजस्थान दौरा, 26 सितंबर को होगा आगमन...5 दिन का होगा प्रवास

कैबिनेट मंत्री ने कहा कि उपराष्ट्रपति नायडू इस दौरान भारत-पाक सीमा पर स्थित तनोट माता मंदिर पहुंच कर वहां दर्शन करेंगे, साथ ही देश की सीमाओं की रक्षा में तैनात देश के जवानों से भी रूबरू होंगे. उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति व राज्यपाल के प्रोटोकॉल अनुसार सभी तैयारियां और व्यवस्थाएं कर दी गई है और उनकी सुविधाओं का पूरा ख्याल रखा जाएगा.

Last Updated :Sep 26, 2021, 12:27 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.