ETV Bharat / state

पोकरण में दो गुटों में खूनी संघर्ष, 6 से अधिक लोग घायल, 4 गंभीर घायल

author img

By

Published : Oct 18, 2021, 3:47 PM IST

पोकरण में दो गुटों में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें 6 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं जमीन विवाद में ये खून संघर्ष होना बताया जा रहा है.

Bloody clash in Pokaran, Jaisalmer news
पोकरण में दो गुटों में खूनी संघर्ष

पोकरण (जैसलमेर). ग्राम पंचायत डिडाणियां में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. इसमें 6 से अधिक लोग घायल हो गए. वहीं 4 गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया है.

जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत डिडाणियां के हाजीरों की ढाणी गांव के दो गूटों में खूनी जंग हो गई. जिसमें दोनों गुटों के महिलाओं समेत 6 से अधिक लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि दोनों गुटों ने एकदूसरे पर पत्थरों और डंडों से जानलेवा हमला कर दिया. घायलों को सिर सहित अन्य जगहों पर गंभीर चोटें आई हैं.

यह भी पढ़ें. बाड़मेर में अनियंत्रित कैंपर गाड़ी के दुकान में घुसने को लेकर भिड़े दो गुट, 5 से अधिक घायल

108 एम्बुलेंस की सहायता से सभी घायलों को पोकरण राजकीय उप जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद 4 गंभीर घायलों को जोधपुर रेफर किया गया. पुलिस ने सभी घायलों के बयान लेकर जांच शुरू कर दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.