ETV Bharat / state

बजरंग दल कोई तालिबानी संगठन नहीं, जिस पर बैन लगाया जाएः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी

author img

By

Published : May 26, 2023, 5:32 PM IST

Updated : May 26, 2023, 7:56 PM IST

BJP State chief CP Joshi in Jaisalmer
बजरंग दल कोई तालिबानी संगठन नहीं, जिस पर बैन लगाया जाएः भाजपा प्रदेशाध्यक्ष जोशी

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने बजरंग दल बैन की चर्चाओं पर कहा कि यह कोई तालिबानी संगठन नहीं है, जिस पर बैन लगाया जाए. यह हिंदुस्तान है.

किसने क्या कहा सुनिए...

जैसलमेर. भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी दो दिवसीय जैसलमेर जिले के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि बजरंग दल कोई तालिबानी संगठन नहीं है. यह हिंदुस्तान है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस राजस्थान में बजरंग दल बैन करके दिखाए. बजरंग दल कोई तालिबानी नहीं है. यह हिंदुस्तान है. कांग्रेस पीएफआई जैसे आतंकी संगठन को कार्यक्रम की अनुमति और रामनवमी हिन्दू त्योहार पर प्रतिबंध लगा रही है. राजस्थान में तुष्टिकरण की राजनीति की जा रही है. वहीं इस मामले में केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि यह एक राष्ट्रवादी विचार का संगठन है, जिसको पूरा देश जानता है. देश के लिए जीने मरने का संकल्प रखते हैं. तुष्टिकरण की निति के तहत कुछ लोगों को खुश करने में लगे हुए हैं. मैं भी बजरंग दल का सिपाही हूं.

पढ़ेंः बजरंग दल पर बैन के कांग्रेस के वादे पर छिड़ा विवाद, सीपी जोशी बोले- कांग्रेस ने लांघी तुष्टीकरण की सीमा

इससे पहले सीपी जोशी ने भाजपा युवा मोर्चा के संकल्प कार्यक्रम के बाद ट्रांसपोर्ट नगर चौराहे पर बन रहे भाजपा के नए जिला कार्यालय भवन का निरीक्षण किया. इस दौरान केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री व जैसलमेर बाड़मेर सांसद कैलाश चौधरी भी उनके साथ रहे. इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष चन्द्रप्रकाश शारदा, पूर्व विधायक सांगसिंह भाटी, पूर्व सभापति कविता कैलाश खत्री, भाजपा नगर अध्यक्ष अरुण पुरोहित, भाजपा नेता आईदान सिंह भाटी, पवन कुमार सिंह सिहडार सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे. जोशी भारत-पाक सीमा के पास स्थित घंटियाली माता मंदिर पहुंचे और दर्शन किए. उन्होंने राष्ट्रीय गान और अमृतकल के पंच प्रण का संकल्प कार्यक्रम का शुभारंभ किया.

पढ़ेंः बजरंग दल विवाद महंगाई और बेरोजगारी से ध्यान भटकाने का हथकंडा : अशोक गहलोत

गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जोशी के निर्देश पर युवा मोर्चा द्वारा राजस्थान से लगने वाली अंतरराष्ट्रीय सीमा के समीप 75 स्थानों पर यह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है. संकल्प कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने वहां उपस्थित सभी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओ समेत जनसमूह को अमृतकाल के पंच प्रण का संकल्प दिलाया. इस अवसर पर कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की देश के बॉर्डर इलाकों के विकास को लेकर प्राथमिकता है. बॉर्डर क्षेत्रों में रहने वाले नागरिक प्रहरी के रूप में हमारी सुरक्षा की महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. इसको ध्यान में रखते हुए ही सरहद वंदे का कार्यक्रम रखा गया है.

पढ़ेंः Protest in Jaipur : बजरंग दल बैन विवाद पर घिरी कांग्रेस, सड़कों पर उतरे 'बजरंगी'

तनोट माता मंदिर में की मंगला आरती: शुक्रवार सुबह भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी व कैलाश चौधरी के साथ ही पार्टी के अन्य पदाधिकारी व कार्यकर्ता अंतरराष्ट्रीय सीमा पर स्थित मातेश्वरी तनोट माता के मंदिर पहुंचे. जहां प्रदेशाध्यक्ष जोशी व केंद्रीय राज्यमंत्री चौधरी ने माता के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना कर देश व प्रदेश में अमन चैन व खुशहाली की कामना की. साथ ही मंदिर में मातेश्वरी तनोट माता की मंगला आरती में भी भाग लिया.

Last Updated :May 26, 2023, 7:56 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.