ETV Bharat / state

कुलधरा गांव में दीवार तोड़ने वालों के खिलाफ पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने दर्ज करवाया मामला

जैसलमेर के कुलधरा गांव में रील बनाने के चक्कर में पुरातत्व अवशेष की दीवार गिराने के मामले में पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने मामला दर्ज करवाया गया है.

Kuldhara village
कुलधरा गांव
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Jan 5, 2024, 7:33 PM IST

कुलधरा में दीवार गिराने वालों पर मामला दर्ज

जैसलमेर. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे सरहदी जैसलमेर जिले की राष्ट्रीय धरोहरों में शामिल ऐतिहासिक कुलधरा गांव में घूमने आए कुछ पर्यटकों द्वारा एक मकान की दीवार को रील बनाने के चक्कर में लात मारकर तोड़ने का मामला सामने आया. जिसके बाद से समूचे पालीवाल समाज में रोष व्याप्त हो गया. इसके बाद पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने राष्ट्रीय धरोहर को नुकसान पहुंचाने व इमारतों के साथ छेड़खानी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

इसको लेकर जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि कुलधरा के संरक्षण से सम्बंधित विभाग से सम्पर्क कर जैसलमेर सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. अब मामला दर्ज होने के बाद सदर पुलिस थाना की टीम मामले की जांच कर रही है. इस प्रकार का कृत्य करने वाले मुल्जिमानों की तलाश कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि दीवार गिराने का यह कृत्य राजस्थान पुरावशेष स्थान और प्राचीन वस्तु अधिनियम 1961 की धारा 17 के तहत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसे में आरोपी को 3 साल की सजा या करीब एक लाख रुपए जुर्माने अथवा दोनों का प्रावधान है.

पढ़ें: कुलधरा घूमने आए पर्यटक गांव में बने घरों को पहुंचा रहे नुकसान, लोगों में नाराजगी

यह है पूरा मामला: दरअसल जैसलमेर के ऐतिहासिक कुलधरा गांव में पर्यटन सीजन के दौरान भारी संख्या में सैलानी आते हैं. वहीं इस दौरान कुछ घूमने आए लोगों में से एक युवक ने सोशल मीडिया पर रील बनाने के दौरान गांव की एक दीवार को लात मार गिराया. जिसके बाद वह हंसते हुए वहां से निकल गया. जिसके बाद युवक द्वारा वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद पर्यटन से जुड़े लोगों व खासकर पालीवाल समाज में युवक के इस कृत्य को लेकर काफी रोष दिखाई दिया.

कुलधरा में दीवार गिराने वालों पर मामला दर्ज

जैसलमेर. अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बसे सरहदी जैसलमेर जिले की राष्ट्रीय धरोहरों में शामिल ऐतिहासिक कुलधरा गांव में घूमने आए कुछ पर्यटकों द्वारा एक मकान की दीवार को रील बनाने के चक्कर में लात मारकर तोड़ने का मामला सामने आया. जिसके बाद से समूचे पालीवाल समाज में रोष व्याप्त हो गया. इसके बाद पुरातत्व एवं संग्रहालय विभाग ने राष्ट्रीय धरोहर को नुकसान पहुंचाने व इमारतों के साथ छेड़खानी करने वालों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है.

इसको लेकर जैसलमेर जिला पुलिस अधीक्षक विकास सांगवान ने बताया कि कुलधरा के संरक्षण से सम्बंधित विभाग से सम्पर्क कर जैसलमेर सदर पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया है. अब मामला दर्ज होने के बाद सदर पुलिस थाना की टीम मामले की जांच कर रही है. इस प्रकार का कृत्य करने वाले मुल्जिमानों की तलाश कर उन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि दीवार गिराने का यह कृत्य राजस्थान पुरावशेष स्थान और प्राचीन वस्तु अधिनियम 1961 की धारा 17 के तहत दण्डनीय अपराध की श्रेणी में आता है. ऐसे में आरोपी को 3 साल की सजा या करीब एक लाख रुपए जुर्माने अथवा दोनों का प्रावधान है.

पढ़ें: कुलधरा घूमने आए पर्यटक गांव में बने घरों को पहुंचा रहे नुकसान, लोगों में नाराजगी

यह है पूरा मामला: दरअसल जैसलमेर के ऐतिहासिक कुलधरा गांव में पर्यटन सीजन के दौरान भारी संख्या में सैलानी आते हैं. वहीं इस दौरान कुछ घूमने आए लोगों में से एक युवक ने सोशल मीडिया पर रील बनाने के दौरान गांव की एक दीवार को लात मार गिराया. जिसके बाद वह हंसते हुए वहां से निकल गया. जिसके बाद युवक द्वारा वीडियो सोशल मीडिया पर अपलोड करने के बाद पर्यटन से जुड़े लोगों व खासकर पालीवाल समाज में युवक के इस कृत्य को लेकर काफी रोष दिखाई दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.