ETV Bharat / state

जैसलमेर में हवाई सेवा फिर से हुई शुरू, दिल्ली से आए यात्रियों का भव्य स्वागत

author img

By

Published : Feb 12, 2021, 7:55 PM IST

जैसलमेर में 28 जनवरी से बंद हुई स्पाइसजेट की हवाई सेवा 12 जनवरी शुक्रवार को फिर से शुरू हो गई है, जिसमें दिल्ली से आई पहली फ्लाइट में 57 यात्री जैसलमेर पहुंचे.

SpiceJet Service in Jaisalmer, जैसलमेर में स्पाइसजेट हवाई सेवा शुरू
जैसलमेर में हवाई सेवा शुरू

जैसलमेर. जिले के पर्यटन व्यवसायियों और जिला कलेक्टर के साझा प्रयासों के बाद 28 जनवरी से बंद हुई स्पाइसजेट की हवाई सेवा 12 जनवरी शुक्रवार को फिर से शुरू हो गई है, जिसमें दिल्ली से आई पहली फ्लाइट में 57 यात्री जैसलमेर पहुंचे. हवाई सेवा फिर से शुरू होने पर जिले के पर्यटन व्यवसायियों में काफी उत्साह देखने को मिला. शुक्रवार को जैसलमेर आने वाले सभी यात्रियों का भव्य स्वागत किया गया. जिसके बाद यहां आने वाले सैलानी भी काफी उत्साहित नजर आए.

जैसलमेर में हवाई सेवा शुरू

जैसलमेर आने वाले सैलानियों ने बताया कि कुछ दिनों से हवाई सेवा बंद थी और जैसे ही हवाई सेवा फिर से शुरू होने की जानकारी मिली, तो वह इसका लाभ लेते हुए जैसलमेर पहुंचे हैं. सैलानियों ने कहा कि जब वह यहां आए तो उनको इसका बिल्कुल भी एहसास नहीं था कि उनका इस तरीके से स्वागत होगा जिसे देखकर उन्हें बहुत अच्छा लगा.

जिला कलेक्टर आशीष मोदी ने कहा कि जैसलमेर पर्यटन व्यवसाय से जुड़े विभिन्न लोगों के सहयोग से ही यह संभव हो पाया है कि फिर से हवाई सेवा शुरू हुई है. उन्होंने सभी व्यवसायियों से अपील की है कि आने वाले इन सैलानियों को एक ऐसा अनुभव दे, ताकि वो यहां की यादें अपने साथ ले जाए और यहां के अनुभव अपने दोस्तों को साझा कर सकें.

पढ़ें- सदन का बजट सत्र : गुलाबचन्द कटारिया ने सदन में की एसीबी की तारीफ, देखें सभी अपडेट यहां

वहीं हवाई सेवा को फिर से शुरू करने की इस मुहिम में अपनी अहम भूमिका निभाने वाले मानवेंद्र सिंह ने कहा कि यह तो बस शुरुआत है और इसके लिए सभी के सहयोग से इसे फिर से शुरू करना आसान था, लेकिन इसे निरंतर जारी रखना एक चुनौती है, जिससे पार पाना जैसलमेर आने वाले सभी सैलानियों के सहयोग से ही संभव है. उन्होंने सभी से अपील की है कि यहां जैसलमेर आने वाले सैलानी ज्यादा से ज्यादा इस मुहिम में सहयोग करें और इस प्रयास को सफल बनाएं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.