जैसलमेर में गिरा वायु सेना का यूएवी...कोई जनहानि नहीं

author img

By

Published : Apr 4, 2022, 8:39 PM IST

Air Force UAV crash in Jaisalmer

जैसलमेर में वायु सेना का यूएवी क्रैश (Air Force UAV crash in Jaisalmer) हो गया. हांलाकि इसमें पायलट नहीं होने के कारण इसमें कोई जनहानि नहीं हुई है. हालांकि यूएवी गिरने के बाद वायु सेना के जवान ने उसे तुरंत कब्जे में ले लिया.

जैसलमेर. राजस्थान के जैसलमेर में आज वायु सेना का एक रिमोट संचालित टोही विमान (UAV) क्रैश (Air Force UAV crash in Jaisalmer) हो गया है. यह विमान शहर के नजदीक इलाके अमर शहीद सागरमल गोपा कॉलोनी के पास क्रैश हो गया. इस विमान में कोई पायलट नहीं होता है और यह आकार में भी काफी छोटा होता है. जिस कॉलोनी यह यूएवी गिरा है वह अभी पूरी बनी नहीं है इसलिए अभी वहां कोई रहता नहीं है जिस वजह से कोई जनहानि नहीं हुई है.

वायु सेना जिस टोही विमान का इस्तेमाल करती है वह ड्रोन से थोड़ा बड़ा होता है जिसमें कोई पायलट नहीं होता है. इस टोही विमान के जरिए वायुसेना छिपे हुए सामान्य लोगों पर भी नजर रखती है. यूएवी को लेकर कहा जा रहा है कि यह ट्रायल पर था और इस दौरान इसके गिरने के पीछे तकनीकी खामी को वजह बताया जा रहा है. इसकी जांच सेना की ओर से शुरू कर दी गई है. जैसे ही यह टोही विमान गिरा वैसे ही सेना ने इसे अपने कब्जे में ले लिया.

पढ़ें. Gurez Chopper Crash : सेना का हेलिकॉप्टर 'चीता' दुर्घटनाग्रस्त, जयपुर के लाल मेजर संकल्प यादव हुए शहीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.