ETV Bharat / state

ATM से 40 हजार निकालने का मैसेज आया, दो दिन बाद मिला युवक का शव, लूट के इरादे से हत्या का मुकदमा दर्ज

author img

By

Published : Jun 23, 2023, 7:57 PM IST

जयपुर के मालपुरा गेट थाना इलाके में युवक का शव मिलने के मामले में परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. पुलिस मामले के अनुसंधान में जुटी हुई है.

Youth dead body found in bushes in Jaipur, murder case filed
एटीएम से 40 हजार निकालने का मैसेज आया, दो दिन बाद मिला युवक का शव, लूट के इरादे से हत्या का मुकदमा दर्ज

जयपुर. राजधानी के मालपुरा गेट थाना इलाके में युवक का शव मिलने के मामले में परिजनों ने हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. परिजनों का कहना है कि युवक दो दिन से लापता था. इससे पहले उसके एटीएम कार्ड से 40 हजार रुपए निकलवाए गए. इसके दो दिन बाद युवक का शव मिला. उसका मोबाइल और जेब से नकदी भी गायब थी. परिजनों की रिपोर्ट पर पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज खंगालकर बदमाशों की पहचान करने में जुटी है.

मालपुरा गेट थानाधिकारी सतीशचंद के अनुसार, गुरुवार सुबह जैन नसियां रोड पर झाड़ियों में वाटिका रोड निवासी 28 साल के करण खटीक का शव मिला था. उसके पिता राजेंद्र कुमार ने शुक्रवार को हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है. उन्होंने रिपोर्ट में बताया है कि करण बावड़ी का बास इलाके में एक स्क्रैप गोदाम में उनके साथ ही काम करता था. वह 20 जून को दोपहर करीब 12 बजे गोदाम मालिक बिरदीचंद की मोटरसाइकिल लेकर खाना लेने गया था. उसके पास डेबिट कार्ड और मोबाइल था.

पढ़ेंः नवलगढ़ के गांधी पार्क में मिला युवक का शव, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस

वह काफी देर तक वापस नहीं आया, तो उन्होंने उसे कॉल भी किया था. तब उसने बाजार में समय लगने और कुछ देर में आने की बात कही थी. इस बीच उनके एटीएम कार्ड का प्रयोग करते हुए 40 हजार रुपए निकाले गए. इसका मैसेज जब उनके मोबाइल पर आया, तो उन्होंने करण को दुबारा कॉल किया. लेकिन उसने जवाब नहीं दिया. इसके बाद वह न तो गोदाम आया और न ही घर पहुंचा, तो उन्होंने उसे कई बार कॉल किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. दो दिन बाद गुरुवार को सुबह उसका शव मिला.

पढ़ेंः Youth dead body found in Nagaur: 72 घंटे से मोर्चरी में पड़ा शव, परिजनों ने शव उठाने से किया मना

मोबाइल-नकदी गायब, बाइक भी नहीं मिलीः पुलिस के अनुसार, मृतक करण के पिता का कहना है कि वह गोदाम से बाइक लेकर गया था. वह बाइक नहीं मिली है. इसके अलावा उसका मोबाइल और जेब से नकदी भी गायब है. ऐसे में परिजनों को शक है कि लूट की वारदात के इरादे से उसकी हत्या की गई है. उसका शव झाड़ियों में लहूलुहान हालत में मिला था. उसके सिर पर भारी वस्तु से हमला कर उसे मौत के घाट उतारा गया था. झाड़ियों में शव फेंकने के बाद बदमाशों ने उसे प्लास्टिक के कट्टे से ढक दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.