ETV Bharat / state

पहलवानों के समर्थन में आई यूथ कांग्रेस, पीएम मोदी की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ

author img

By

Published : Jun 1, 2023, 5:40 PM IST

दिल्ली में आंदोलन कर रहे पहलावानों को अब यूथ कांग्रेस का समर्थन मिला है. यूथ कांग्रेस ने इसके तहत सद्बुद्धि यज्ञ किया है.

Youth Congress in support of wrestlers, protest in Jaipur
पहलवानों के समर्थन में आई यूथ कांग्रेस, पीएम मोदी की सद्बुद्धि के लिए किया यज्ञ

पहलावानों को अब यूथ कांग्रेस का समर्थन

जयपुर. आंदोलन कर रहे पहलवानों के समर्थन में गुरुवार को यूथ कांग्रेस भी साथ आ गई और जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यू पूनियां के नेतृत्व में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया गया. उनका ताकि आंदोलन कर रहे पहलवानों को न्याय मिल सके.

यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. जयपुर जिला कलेक्ट्रेट पर बड़ी संख्या में यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ता पहुंचे. इस दौरान यूथ कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अभिमन्यू पूनियां, राज्य क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी, यूथ कांग्रेस की नेता पूजा भार्गव सहित अन्य पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता भी मौजूद रहे. यूथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने आंदोलन कर रहे पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए पीएम मोदी की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ किया.

पढ़ेंः शिकायतकर्ता खिलाड़ी के चाचा का बड़ा बयान- मेरे परिवार का गलत इस्तेमाल कर रहे पहलवान, गलत होता तो काट देते बृजभूषण की गर्दन

मीडिया से बात करते हुए पूनियां ने कहा कि आंदोलन कर रहे पहलवान देश के लिए गोल्ड मेडल लेकर आए और उनके साथ ही अमर्यादित व्यवहार किया जा रहा है. भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह पर एफ आई आर दर्ज होने के बाद भी उन्हें गिरफ्तार नहीं किया जा रहा. केंद्र की मोदी सरकार इन पहलवानों पर लाठीचार्ज कर उनके आंदोलन को दबाने की कोशिश कर रही है. मोदी सरकार पर आरोप लगाते हुए पूनियां ने कहा कि मोदी सरकार पहलवान, किसान और नौजवानों की आवाज दबाने का काम कर रही है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सद्बुद्धि के लिए और पहलवानों को न्याय दिलाने के लिए पूरे देश भर में यूथ कांग्रेस की ओर से सद्बुद्धि यज्ञ किया जा रहा है.

पढ़ेंः राजनीति से प्रेरित है पहलवानों का विरोध प्रदर्शन, विपक्ष ने खिलाड़ियों का गलत इस्तेमाल किया: योगेश्वर दत्त

यूथ कांग्रेस के नेता एवं राज्य क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष सतवीर चौधरी ने कहा कि जिन पहलवानों ने कड़ी मेहनत से मेडल जीतकर भारत का नाम रोशन किया, वह आज दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर हैं. भाजपा के नेता ने महिला पहलवानों का यौन शोषण किया. दूसरी ओर हमारे देश के प्रधानमंत्री संसद भवन का उद्घाटन करने और राजस्थान में चुनावी रैलियां करने में व्यस्त हैं. चौधरी ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि केंद्र सरकार पहलवानों को न्याय नहीं देती है, तो कांग्रेस और यूथ कांग्रेस का कार्यकर्ता सड़कों पर उतरेगा और इसकी पूरी जिम्मेदारी केंद्र सरकार और पीएम मोदी की होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.