जयपुर. राजधानी जयपुर में एक युवक के आत्मदाह करने का मामला सामने आया है. जयपुर के करधनी थाने में युवक ने खुद को आग लगा ली. इस दौरान मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग को बुझाया लेकिन युवक बुरी तरह से झुलस चुका था. गंभीर अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां पर इलाज के दौरान शुक्रवार को युवक की मौत हो गई. पूरा मामला जमीन संबंधी विवाद से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है.
कोर्ट में है बेदखली का मामला- डीसीपी वेस्ट वंदिता राणा के मुताबिक मृतक विकास शर्मा करधनी थाना इलाके में हरनाथपुरा गांव निवासी था. मृतक युवक और उसके परिवार के लोगों के बीच संपत्ति को लेकर विवाद चल रहा था. परिवार के लोगों ने मृतक को संपत्ति से बेदखल कर दिया था, जिसके बाद से ही लगातार विवाद चल रहा था. संपत्ति का विवाद न्यायालय में चल रहा है, जहां पर कोर्ट से स्टे भी मिला हुआ था. पुलिस ने मृतक का अस्पताल में पर्चा बयान दर्ज किया.
पर्चा बयान के दौरान विकास ने बताया था कि उसके पिता, चाचा और परिवार के अन्य लोगों ने संपत्ति से बेदखल कर दिया था. जिसके बाद से ही परिवार के सभी लोगों के साथ विवाद चल रहा है. पीड़ित करधनी थाने पर पहुंचा था. करधनी थाने में एसएचओ से मिलकर उसने अपनी परेशानी सुनाई. कोर्ट के आदेश अनुसार पुलिस ने दोनों ही पक्षों को पाबंद भी कर दिया था. समझाया था कि कोर्ट का फैसला आने तक मौके पर यथास्थिति बनाए रखें.
नहीं बनी बात तो पहुंचा थाने- विकास गुरुवार रात को फिर करधनी थाने में पहुंचा था. थाना परिसर में घुसकर उसने अचानक आत्मदाह की कोशिश की. पुलिसकर्मी कुछ समझ पाते इससे पहले ही आग की चपेट में वो पूरी तरह आ गया था. पुलिसकर्मियों ने तुरंत दौड़कर आग को बुझाया. युवक को गंभीर घायल अवस्था में सवाई मानसिंह अस्पताल में भर्ती करवाया गया. जहां पर शुक्रवार को इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई. पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया. मृतक हरनाथपुरा गांव में खेती बाड़ी का काम करता था. डॉक्टरों की रिपोर्ट के बाद जलने के प्रतिशत का पता चलेगा. ज्वलनशील पदार्थ के प्रकार की अभी पुलिस ने पुष्टि नहीं की है. मृतक के पर्चा बयान के आधार पर मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.