ETV Bharat / state

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को रोडवेज बसों में मिलेगी निशुल्क यात्रा, गहलोत ने दी बड़ी सौगात

author img

By

Published : Mar 1, 2023, 1:40 PM IST

Updated : Mar 1, 2023, 7:06 PM IST

Free travel for Women in buses in Rajasthan अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजस्थान की महिलाओं को रोडवेज की बसों में सफर करने के लिए टिकट नहीं लेनी पड़ेगी.

Women will get free travel in roadways buses
महिलाओं को रोडवेज बसों में मिलेगी निशुल्क यात्रा

जयपुर. 8 मार्च को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रदेश की महिला और बालिकाओं को गहलोत सरकार ने बड़ी सौगात दी है. राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की बसों में निशुल्क की यात्रा कर सकेंगी. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने इस संबंध में प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है.

  • राजस्थान रोडवेज की बसों में अब महिलाओं को सिर्फ 50 प्रतिशत किराया ही देना होगा। महिलाओं को राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की साधारण बसों में राज्य की सीमा में किराए की छूट सीमा में बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

    — Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) March 1, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

8.50 लाख महिलाओं और बालिकाओं को सौगात - मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की ओर से मंजूर किए गए प्रस्ताव के अनुसार यह यात्रा राजस्थान की सीमा में राजस्थान रोडवेज की सभी साधारण अन्य बसों में मिलेगी. अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस राज्य में लगभग साढ़े आठ लाख महिलाएं और बालिकाओं की ओर से यात्रा करने का अनुमान है. इस पर लगभग साढ़े सात करोड़ रुपए का वित्तीय भार सरकार पर आएगा. राजस्थान में इस तरह की मुफ्त यात्रा महिलाओं को रक्षाबंधन के दिन भी मिलती है. इसके अलावा गहलोत सरकार ने परीक्षा देने के लिए एक जिले से दूसरे जिलों में जाने के लिए भी कई बार निशुल्क यात्रा की घोषणा की है.

पढ़ें- Ramoji Film City: महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के लिए एक महीने तक विशेष ऑफर, जानें क्या मिलेगा

राज्यभर में होंगे कई आयोजन - अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर राजस्थान के सभी जिलों में कई तरह के आयोजन होंगे. स्कूल कॉलेजों में भी महिलाओं के सम्मान में प्रोग्राम रखे गए हैं. इसके अलावा सरकार की ओर से महिला एवं बाल विकास विभाग भी एक राज्य स्तरीय समारोह का आयोजन करेगा. इस समारोह में महिलाओं के सम्मान के अलावा उनकी सुरक्षा पर भी चर्चा होगी.

पढ़ें- International Women’s Day 2023: इस थीम पर मनाया जाएगा विश्व महिला दिवस, जानिए क्या है उद्देश्य

8 मार्च को मनाया जाता है अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस - बता दें कि विश्वभर में 8 मार्च को हर साल अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता है. ये खास दिन महिलाओं और बालिकाओं के सम्मान के लिए समर्पित है. वर्ष 1996 से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को खास थीम के तहत सेलिब्रेट किया जाता है. इस साल की थीम में लिंग समानता के लिए डिजिटल तकनीक का उपयोग (DigitALL: Innovation and technology for gender equality) रहेगी. इस थीम के तहत महिलाओं के लिए हो रहे बदलावों के तहत महिलाओं को और ज्यादा सशक्त बनाना है.

Last Updated : Mar 1, 2023, 7:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.