ETV Bharat / state

भजनलाल शर्मा की सरकार से क्या है लोगों की उम्मीदें

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 15, 2023, 6:07 PM IST

राजस्थान के नए मुख्यमंत्री और दोनों उपमुख्यमंत्री से महिलाओं को बड़ी उम्मीदें हैं. शपथ ग्रहण ग्रहण समारोह में भी बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची. ईटीवी भारत से खास बातचीत में महिलाओं ने बताई अपने मन की बात.

Etv Bharat
Etv Bharat

भजनलाल शर्मा की सरकार से क्या है महिलाओं को उम्मीदें

जयपुर. राजस्थान में नई सरकार की ताजपोशी हो गई है. मुख्यमंत्री के तौर पर भजनलाल शर्मा और बतौर उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी व डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने शुक्रवार को एक भव्य समारोह में जनता के बीच शपथ ली. उनके शपथ ग्रहण समारोह में प्रदेशभर से महिलाएं भी बड़ी संख्या में जयपुर पहुंची. ईटीवी भारत से बातचीत में महिलाओं ने उम्मीद जताई कि सीएम भजनलाल और उनकी टीम आने वाले पांच साल तक महिलाओं की बेहतरी के लिए काम करेगी. इन महिलाओं का कहना था कि प्रदेशभर में पिछले पांच साल में महिलाओं पर अत्याचार के मामलों में बढ़ोतरी हुई है.

इसे भी पढ़ें-भव्य समारोह में भजनलाल ने ली राजस्थान के 14वें मुख्यमंत्री की शपथ, 20 साल बाद बने दो डिप्टी सीएम

अब नई सरकार से उम्मीद है कि महिलाओं को ऐसे माहौल से निजात दिलाने के लिए काम करे ताकि महिलाएं अपने आप को सुरक्षित महसूस कर सकें. महिलाओं का कहना है कि जिस तरह से पीएम नरेंद्र मोदी ने जमीन से जुड़े पार्टी कार्यकर्ता को सीएम की कुर्सी पर बैठाया और दीया कुमारी को उप मुख्यमंत्री बनाया है. उससे यह साबित होता है कि आने वाले पांच साल तक सरकार जनता और खास तौर पर महिलाओं की स्थिति में सुधार लाने के लिए काम करेंगी.

पीएम मोदी और अमित शाह की मौजूदगी में शपथ : बता दें कि शुक्रवार को राजधानी जयपुर के रामनिवास बाग में अल्बर्ट हॉल के सामने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उप मुख्यमंत्री दीया कुमारी व डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने शपथ ली. इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के अलावा राजनीति से जुड़ी कई हस्तियां मौजूद थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.