ETV Bharat / state

यूपी से घर छोड़ जयपुर आई नाबालिग, पार्क में गुजारती दिन, बदमाशों ने की गलत डिमांड, निर्भया टीम ने पहुंचाया सुरक्षित जगह

author img

By

Published : Jul 18, 2023, 8:41 PM IST

घर वालों से परेशान होकर 17 साल की एक नाबालिग जयपुर आ गई. उसने एक पार्क में तीन दिन गुजारे. लड़की को अकेला पाकर बदमाशों ने उससे गलत काम करवाने का भी दबाव बनाया. लेकिन निर्भया स्क्वॉयड ने उसकी मदद की और अब बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया.

UP minor girl reached Jaipur leaving home
यूपी से घर छोड़ जयपुर आई नाबालिग, पार्क में गुजारती दिन, बदमाशों ने की गलत डिमांड, निर्भया टीम ने पहुंचाया सुरक्षित जगह

जयपुर. घरवालों ने मारपीट और परेशान किया, तो उत्तर प्रदेश से अपना घर छोड़कर जयपुर आ गई. यहां अकेली पाकर कुछ लोगों ने उससे गलत काम भी करवाना चाहा. लेकिन वह इसके लिए तैयार नहीं हुई. इस बीच उसने तीन दिन जयपुर की सड़कों पर भटकते हुए और पार्क की बेंच पर बिताए. तीन दिन बाद किसी तरह निर्भया स्क्वॉयड की टीम लड़की के पास पहुंची और उसे सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया. यह कहानी या किसी फिल्म का दृश्य नहीं, बल्कि हकीकत है.

दरअसल, 17 साल की एक नाबालिग लड़की उत्तर प्रदेश में घरवालों की मारपीट और लड़ाई से तंग आकर जयपुर आई और तीन दिन तक सड़क पर भटकने और पार्क में दिन गुजारने के बाद अब उसे निर्भया टीम ने बाल कल्याण समिति के सुपुर्द किया है. अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) कुंवर राष्ट्रदीप ने बताया कि निर्भया टीम के द्वारा ’ऑपरेशन सेफर सिटी सेफर स्ट्रीट’ अभियान चलाया जा रहा है.

पढ़ें: शादी का पड़ रहा था दबाव, घर छोड़ भीलवाड़ा से चित्तौड़गढ़ पहुंची किशोरी, शेल्टर होम ने दिया आश्रय

निर्भया टीम को जानकारी मिली की एक लड़की स्वर्ण जयंती पार्क में दिनभर अकेली बैठी रहती है. इस पर टीम की सदस्य संगीता और शर्मीला स्वर्ण जयंती पार्क पहुंची. जहां एक बेंच पर 17 साल की एक लड़की सोती हुई मिली. बातचीत में उसने बताया कि वह उत्तर प्रदेश की रहने वाली है और घर वाले आए दिन उसके साथ मारपीट व लड़ाई-झगड़ा करते हैं. इससे परेशान होकर वह घरवालों को बिना बताए घर छोड़ जयपुर आ गई. वह तीन दिन पहले जयपुर आई थी.

पढ़ें: ब्वायफ्रेंड से मिलने के लिए घर से भागी दो नाबालिग को आरपीएफ ने पकड़ा, CWC ने दिया आश्रय

गलत डिमांड करने वालों के नाम-पते नहीं मालूमः इस लड़की ने निर्भया टीम की संगीता और शर्मीला को बताया कि जब वह जयपुर पहुंची, तो उसे कुछ लोग मिले. जो उससे गलत काम करवाना चाहते थे. उनसे बचने के लिए वह भागती हुई भट्टा बस्ती इलाके के स्वर्ण जयंती पार्क के पास आ पहुंची. वह पार्क की बेंच पर बैठकर दिन गुजारती और रात को यहां से चली जाती.

पढ़ें: सौतेली मां से परेशान बालिका पहुंची शेल्टर होम, कहा- घर का काम करवाने के बाद भी नहीं देती खाना

पिता विकलांग, मां बोली- नहीं आ सकती लेने: बातचीत में टीम को लड़की ने बताया कि उसके किसी परिजन के पास मोबाइल नहीं है. उसने अपने पड़ोसी के नंबर दिए. इन नंबर पर निर्भया टीम ने लड़की की मां से बात की. उसकी मां ने कहा कि यह पहले भी कई बार लड़ाई-झगड़ा करके घर छोड़कर जा चुकी है. लड़की के पिता विकलांग है और उसकी मां ने उसे लेने आने में असमर्थता जताई. इसके बाद निर्भया टीम लड़की को भट्टा बस्ती थाने ले गई. जहां से थानाधिकारी के निर्देश पर लड़की को गांधीनगर स्थित बाल कल्याण समिति के सुपुर्द कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.