सहकारिता विभाग की अनूठी पहल, प्रदेश भर में लगाएगा एक लाख पौधे

author img

By

Published : Aug 12, 2019, 5:35 PM IST

जयपुर जिले में प्रदेश के सहकारिता विभाग एक अनूठी पहल शुरु करने जा रहा है. इसके तहत पूरे प्रदेश भर में एक पौधे लगाएं जाएंगे. साथ ही इसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश लोगों तक पहुंचाया जाएंगा और इस विभाग से लोगों को जोड़ने का कार्य भी किया जाएंगा. ये अनूठी पहल 13 और 14 अगस्त को की जाएंगी.

जयपुर. जिले में उपस्थित प्रदेश का सहकारिता विभाग एक अनूठी पहल शुरु करेगा. इस पहल में वृक्षारोपण के साथ-साथ लोगों को जोड़ने का कार्य भी किया जाएंगा. सम्पूर्ण राज्य में उपस्थित 20 हजार से अधिक सहकारी संस्थाओं द्वारा प्रदेश के सभी सहकारी विभाग के कार्यालयों और सभी सार्नजनिक स्थानों को मिलाकर एक लाख पौधे लगाए जाएंगे. ताकि स्वतंत्रता दिवस पर शहर पूरी तरह से हरा-भरा दिखें.

सहकारिता विभाग प्रदेश भर में लगाएगा एक लाख पौधे

बता दें कि इस वर्ष एक अनूठी पहल के अन्तर्गत प्रदेश भर में एक लाख पौधे लगाकर प्रदेश को हरा- भरा किया जा रहा है. यह पहल सहकारिता विभाग करने जा रहा है. इस पहल का मुख्य उद्देश्य पर्यावरण को संरक्षित करना है. शीर्ष के सभी सहकारी संस्थाओं द्वारा 10-10 पौधे और अन्य सभी के द्वारा 5-5 पोधे लगाएं जाएंगे.

पढ़े- कर्नाटक में 20 से ज्यादा मजदूर बीमार, अमोनिया गैस लीकेज बना कारण

दरअसल सहकारी संस्था द्वारा लगाए गए पौधो की देखभाल 5 वर्ष के लिए सुनिश्चित की जाएंगी. संरक्षण के प्रति प्रेरित करने के लिए पौधा गोद लेने वालों का नाम डिस्प्ले किया जाएंगा. पौधो की समय-समय पर देखभाल के लिए संस्था के अधिकारी और कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे.

पढ़े- तटरक्षक बल के पोत में लगी भीषण आग

इस दौरान विभाग के माध्यम से पर्यावरण के सुरक्षा के लिए इस मुहिम को सफल बनाने के लिए सभी लगाए गए पौधो की त्रैमासिक रिपोर्ट भी मंगवाई जाएंगी. पौधो की जिवितता के आधार पर वार्षिक स्तर पर संभागीय पुरस्कार दिया जाएंगा. संस्था के द्वारा इसकी सूचना दी जा चुकी है साथ ही विभागीय अधिकारियों को दिशा-निर्देश भी दिए जा चुके है.

Intro:जयपुर। प्रदेश में सहकारिता विभाग एक अनूठी पहल शुरू करेगा। इस पहल के तहत सहकारिता विभाग प्रदेश भर में एक लाख पौधे उगाएगा और इसके माध्यम से पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के साथ ही अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता से भी जोड़ा जाएगा। राज्य में 13 व 14 अगस्त को ये एक लाख पौधे लगाए जाएंगे।


Body:राज्य की 20 हजार से अधिक सहकारी संस्थाओं द्वारा 13 व 14 अगस्त को अपने कार्यालयों एवं सार्वजनिक स्थानों पर एक लाख पौधे उगाएगा। इस वर्ष सहकारिता विभाग द्वारा 13 व 14 अगस्त को पौधारोपण की पहल कर स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश को हरा-भरा बनाने के लिए एक अनुपम सौगात देने का निर्णय किया है। इस पहल से पर्यावरण को संरक्षित कर उसे समृद्ध बनाते हुए अधिक से अधिक लोगों को सहकारिता से भी जोड़ा जाएगा। शीर्ष सहकारी संस्थाओं द्वारा 10-10 पौधे तथा अन्य सभी सहकारी संस्थाओं द्वारा पांच- पांच पौधे का रोपण किया जाएगा।
सहकारी संस्था द्वारा रोपित किए गए पौधों की देखभाल लगातार 5 वर्ष तक सुनिश्चित की जाएगी। सुरक्षा के प्रति प्रेरित करने के लिए पौधा गोद लेने वाले का नाम भी डिस्प्ले किया जाएगा। पौधों की समय-समय पर मॉनिटारिंग एवं उसकी देखभाल की जिम्मेदारी के लिए संस्था के अधिकारी व कर्मचारी नियुक्त किए जाएंगे।


Conclusion:सहकारिता के माध्यम से पर्यावरण सुरक्षा के लिए इस मुहिम को सफल बनाने के लिए एवं आमजन को जागरूक करने के लिए रोपित किए जाने वाले पौधों की जीवितता की त्रैमासिक रिपोर्ट भी मंगवाई जाएगी जिसमें संभाग स्तर पर पौधों की जीवितता के आधार पर वर्ष में एक बार पुरस्कार देने का भी निर्णय किया गया है। संस्थाओं को पत्र द्वारा आयोजन को लेकर सूचित कर दिया गया है साथ ही विभाग के अधिकारियों को भी इस संबंध में दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.