ETV Bharat / state

अपनी ताकत दिखाने के लिए जुटेंगे युवा, राजनेताओं से जानेंगे रोजगार और पेपर लीक के मुद्दे पर उनकी रूपरेखा

author img

By

Published : Jun 7, 2023, 12:12 PM IST

Youth Protest in Jaipur
अपनी ताकत दिखाने के लिए जुटेंगे युवा

चुनावी वर्ष में विभिन्न समाजों की ओर से शक्ति प्रदर्शन करने का दौर जारी है. इस बीच पहली बार राजधानी जयपुर में युवा बेरोजगार महासम्मेलन होने जा रहा है, जिसमें युवा अपनी ताकत दिखाएंगे. राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के सामने युवा आगामी चुनाव में अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए अपनी मांगों को रखेंगे.

जयपुर. राजस्थान के युवा बुधवार को जयपुर के त्रिवेणी नगर सामुदायिक भवन में जुटेंगे, जहां प्रमुख राजनीतिक दलों के कद्दावर नेता भी शिरकत करेंगे. युवा बेरोजगारों के इस महासम्मेलन में कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता गौरव वल्लभ, मंत्री बीडी कल्ला, आरटीसीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, जबकि बीजेपी से प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी और नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ शिरकत करेंगे. इस दौरान प्रदेश के युवा राजनेताओं के सामने स्पष्ट करेंगे कि आने वाले चुनावों में बेरोजगारी, रोजगार और पेपर लीक के मुद्दे पर अपना वोट देंगे न कि जाति और धर्म के मुद्दे पर.

राजनीतिक पार्टियों से पेपर लीक और बेरोजगारी को लेकर चुनाव में उनकी रुपरेखा के बारे में पूछा जाएगा. खास बात ये है कि राजस्थान के अलावा अन्य राज्यों के बेरोजगार प्रतिनिधि भी इस महासम्मेलन में शामिल होंगे. इस दौरान यहां पेपर लीक और बेरोजगारी को लेकर अपना पक्ष रखेंगे.

पढ़ें : जयपुर में 7 जून को होगा युवा बेरोजगार सम्मेलन, कांग्रेस और बीजेपी के कद्दावर नेता होंगे शामिल

महासम्मेलन के जरिए इन मांगों को रखा जाएगा :

  1. नई एक लाख भर्तियों का विभाग वाइज वर्गीकरण करके आचार संहिता लगने से पहले भर्तियों की विज्ञप्ति (भर्ती परीक्षा कैलेंडर) जारी हो.
  2. एक लाख प्रक्रियाधीन भर्तियों की नियुक्ति प्रक्रिया आचार संहिता से पहले पूरी की जाए.
  3. आगामी सभी भर्ती परीक्षाएं लिखित परीक्षा के जरिए करवाई जाए और मेरिट प्रथा को खत्म किया जाए.
  4. संविदा पर भर्ती निकालने पर रोक लगाई जाए और भर्ती परीक्षाओं में साक्षात्कार खत्म किया जाए.
  5. प्रदेश की भर्तियों में प्रदेश के बेरोजगारों को प्राथमिकता दी जाए और फर्जी डिग्री डिप्लोमा के खिलाफ सख्त कानून लाया जाए.
  6. बजट की घोषणा और आंदोलन के समझौते की मांगों को तत्काल पूरा किया जाए.
  7. युवा बेरोजगार बोर्ड का गठन किया जाए और युवा बेरोजगारों पर दर्ज मुकदमे वापस लिए जाएं.
  8. सीईटी में मिनिमम परसेंट तय की जाए और रीट लेवल 2 में 4500 पद बढ़ाए जाएं.
  9. भर्ती परीक्षाओं के पेपर के प्रश्नों के विवाद को लेकर पेपर बनाने वालो की जिम्मेदारी तय की जाए और गलत पेपर बनाने वाले के खिलाफ सख्त कानूनी और आर्थिक कार्रवाई की जाए.
  10. भर्ती परीक्षा पेपर लीक को लेकर राज्य और केंद्र सरकार उम्र कैद की सजा का प्रावधान का कानून लेकर आए.
  11. पेपर लीक में तत्काल राजपासा या रासुका कानून लागू किया जाए.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.