ETV Bharat / state

वार्ता के बाद बेरोजगारों के बदले सुर, उपेन बोले- कई मांगों पर बनी सहमति...नहीं करेंगे भारत जोड़ो यात्रा का विरोध

author img

By

Published : Dec 7, 2022, 7:56 PM IST

डीओपी सचिव से वार्ता के बाद बुधवार को बेरोजगारों के सुर बदले नजर आए. जयपुर में मीडिया से बात करते हुए उपेन यादव ने कहा कि कई मांगों पर सहमति बन गई है. उम्मीद है कि गहलोत सरकार हमारी बाकी मांगों को भी मान लेगी. इसलिए हम राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का विरोध नहीं करेंगे.

Unemployed Talks with DOP Secretary
बेरोजगारों की डीओपी सचिव से वार्ता

जयपुर. डीओपी सचिव के साथ हुई वार्ता के बाद प्रदेश के बेरोजगारों का मिजाज बदला हुआ नजर आया. बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कॉलेज शिक्षा में पीटीआई, लाइब्रेरियन और कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती नियम संशोधन की वजह से लंबित भर्तियों का जल्द निस्तारण किए जाने और नई आरएएस भर्ती में पद बढ़ाने जैसी मांगों पर सहमति बनने की बात कहते हुए राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा का विरोध नहीं करने की बात कही. साथ ही उन्होंने डीओपी सेक्रेटरी से मिली जानकारी साझा करते हुए बताया कि ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने की नई अधिसूचना बुधवार देर रात या गुरुवार को जारी हो जाएगी.

बेरोजगार एकीकृत महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष उपेन यादव बुधवार सुबह तक भारत जोड़ो यात्रा को देखते हुए उन्हें गिरफ्तार करने की आशंका व्यक्त कर रहे थे और शाम को डीओपी सचिव से वार्ता होने के बाद (Unemployed Talks with DOP Secretary) यात्रा का विरोध नहीं करने की बात कहते दिखे. उपेन यादव ने कहा कि युवा बेरोजगारों की विभिन्न मांगों को लेकर डीओपी सचिव हेमंत गैरा और अन्य अधिकारियों के साथ बेरोजगारों के 6 सदस्य प्रतिनिधि दल की 1 घंटे वार्ता चली, जिसमें कई मांगों पर सहमति बनी.

क्या कहा उपेन यादव ने...

उन्होंने बताया कि ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने की नई अधिसूचना (Rajasthan OBC Reservation Discrepancies) बुधवार देर रात या गुरुवार को जारी होने की बात कही गई है. इसके अलावा कॉलेज शिक्षा में पीटीआई, लाइब्रेरियन और कनिष्ठ अनुदेशक भर्ती नियम संशोधन की वजह से कई सालों से लंबित हैं, इस संबंध में कार्मिक विभाग की ओर से जल्द संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ मीटिंग कर प्रकरण निस्तारित करने का आश्वासन दिया गया है. वहीं, आरएएस की नई भर्ती में पद बढ़ाने के साथ-साथ एलडीसी की अभ्यर्थना जल्दी भिजवाई जाएगी.

पढे़ं : गहलोत सरकार दोबारा झूठे मुकदमे में फंसा सकती है, खटखटाएंगे HC का दरवाजा : उपेन यादव

उपेन यादव ने बताया कि अब सोमवार या मंगलवार को शिक्षा विभाग की भर्तियों को लेकर प्रमुख सचिव के साथ वार्ता होगी और फिर मुख्यमंत्री प्रमुख सचिव के साथ मीटिंग होगी. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने जो आश्वासन दिया था उसके बाद 38 दिन का सत्याग्रह खत्म कर (Demands of Unemployed in Rajasthan) गुजरात से राजस्थान लौटे थे. उम्मीद है कि बेरोजगारों की मांगों को पूरा किया जाएगा. उन्होंने एलान किया कि भारत जोड़ो यात्रा का कोई विरोध नहीं करेंगे. वहीं, अध्यापक भर्ती परीक्षा की तिथि को लेकर विज्ञप्ति जारी करवाने के लिए 9 दिसंबर को कर्मचारी चयन बोर्ड चेयरमैन से भी मुलाकात करेंगे.

डीओपी सचिव और बेरोजगारों के बीच हुई वार्ता के प्रमुख अंश :

  • ओबीसी आरक्षण की विसंगतियों को दूर करने की नई अधिसूचना देर रात या कल तक जारी हो जाएगी.
  • कॉलेज शिक्षा की पीटीआई, लाइब्रेरियन, कनिष्ठ अनुदेशक नियम संशोधन की वजह से भर्तियां लंबित हैं, जिसको लेकर कार्मिक विभाग शुक्रवार को संबंधित विभागों के साथ मीटिंग कर जल्द से जल्द भर्तियों का निस्तारण करवाने की बनी सहमति.
  • नई RAS भर्ती में पद बढ़ाने को लेकर बनी सहमति.
  • स्टेनोग्राफर भर्ती में नियम संशोधन होंगे, 2023 में स्टेनोग्राफर भर्ती की होगी विज्ञप्ति जारी.
  • जल्द नई एलडीसी भर्ती की अभ्यर्थना कर्मचारी चयन बोर्ड भिजवाई जाएगी.
  • लगभग 5100 जलधारी भर्ती की विज्ञप्ति जारी होगी.
  • धरना-प्रदर्शन आंदोलन के दौरान बेरोजगारों पर दर्ज मुकदमों को वापस लेने को लेकर गृह विभाग को पत्र भेजा जाएगा.
  • फर्जी डिग्री डिप्लोमा दिव्यांग सर्टिफिकेट के खिलाफ सख्त नियम बनाने पर बनी सहमति.
  • कृषि व्याख्याता भर्ती में सभी विषय को शामिल करने के संबंध में आरपीएससी के अधिकारियों से करेंगे मीटिंग.
  • युवा बेरोजगार आयोग के संबंध में अलग-अलग विभागों से सुझाव मांगे जा रहे हैं.
  • प्रोग्रामर भर्ती में नियम संशोधन की वजह से थोड़ा समय लगेगा.
  • सूचना सहायक भर्ती की विज्ञप्ति के संबंध में कर्मचारी चयन बोर्ड और विभाग से बात करके जल्द से जल्द विज्ञप्ति जारी करवाने का मिला आश्वासन.
  • सभी विभागों में रिक्त चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों पर भर्ती निकालने के संबंध में कहा एमटीएस की तर्ज पर भर्ती निकालने पर चल रहा है विचार.
  • पंचायती राज एलडीसी भर्ती 2013 का प्रथम चरण 4000 पदों पर पूर्ण होने के बाद द्वितीय चरण में 6000 पदों पर प्रक्रिया पूर्ण करने पर विचार किया जाएगा.
  • कई विभागों में रिक्त पदों पर बजट में नई भर्ती की घोषणा की जाएगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.