ETV Bharat / state

जयपुर में गैंगवार...एक गैंग ने दूसरे गैंग पर की फायरिंग...2 बदमाश गंभीर रुप से घायल...पुलिस जांच में जुटी

author img

By

Published : Aug 8, 2019, 9:14 AM IST

वर्चस्व की लड़ाई में एक बदमाश ने दूसरे बदमाश पर की ताबड़तोड़ फायरिंग

राजधानी में बीती रात दो गैंगों के बदमाशों के बीच फायरिंग की घटना सामने आई है. इस गैंगवार में दो बदमाश घायल हो गए है. फायरिंग करने वाले आरोपी मौके पर ही फरार हो चुके हैं. पुलिस अभी मामले की जांच कर रही है.

जयपुर. राजधानी में एक बार फिर बदमाशों के बीच में गैंगवार का सिलसिला शुरू हो गया है. बुधवार देर रात को वर्चस्व की लड़ाई के चलते सागर नामक बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर हार्डकोर क्रिमिनल चंद्र सिंह और उसके साथी विरेंद्र सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई.

लड़ाई में घायल बदमाशों को अस्पताल में भर्ती करवाया गया

पढ़ें - कुख्यात अपराधी कमल जादौन चढ़ा जयपुर पुलिस के हत्थे

वारदात को अंजाम देने के बाद सागर अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया. बदमाशों की तलाश में पुलिस ने शहर में नाकाबंदी भी करवाई. लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा.

हार्डकोर क्रिमिनल चंद्र सिंह अपने साथी वीरेंद्र सिंह के साथ नाड़ी का फाटक बेनाड रोड स्थित घर के बाहर खड़ा था. तभी स्कूटी से अपने साथी के साथ आए बदमाश सागर ने गोलियां बरसाना शुरू कर दिया. 5 से 6 राउंड गोलियां चलाने के बाद सागर अपने साथी के साथ स्कूटी पर बैठ मौके से फरार हो गया. वहीं हादसे की सूचना मिलने पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया.

पढ़ें - POK और अक्साई चीन पर नजरें, राम मंदिर निर्माण का मार्ग भी जल्द होगा प्रशस्त : राम माधव

गौरतलब है कि चंद्र सिंह की स्थिति गंभीर होने पर उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि चंद्र सिंह की छाती और पेट पर कई गोलियां लगी है. जिससे उसकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है. वहीं इस घटनाक्रम के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है.

Intro:जयपुर
एंकर- राजधानी में एक बार फिर बदमाशों के बीच में गैंगवार का सिलसिला शुरू हो गया है। बुधवार देर रात को वर्चस्व की लड़ाई के चलते सागर नामक बदमाश ने अपने साथी के साथ मिलकर हार्डकोर क्रिमिनल चंद्र सिंह और उसके साथी विरेंद्र सिंह पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाई। वारदात को अंजाम देने के बाद सागर अपने साथी के साथ मौके से फरार हो गया। बदमाशों की तलाश में पुलिस ने शहर में नाकाबंदी भी करवाई लेकिन बदमाशों का कोई भी सुराग पुलिस के हाथ नहीं लगा।Body:वीओ- हार्डकोर क्रिमिनल चंद्र सिंह अपने साथी वीरेंद्र सिंह के साथ नाड़ी का फाटक बेनाड रोड स्थित घर के बाहर खड़ा था तभी स्कूटी पर अपने साथी के साथ आए बदमाश सागर ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाना शुरू कर दिया। 5 से 6 राउंड गोलियां चलाने के बाद सागर अपने साथी के साथ स्कूटी पर बैठ मौके से फरार हो गया। वहीं हादसे की सूचना मिलने पर करधनी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को गंभीर अवस्था में नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। जहां चंद्र सिंह की स्थिति गंभीर होने पर उसे एसएमएस अस्पताल रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि चंद्र सिंह की छाती और पेट पर कई गोलियां लगी है और उसकी स्थिति काफी नाजुक बनी हुई है। वहीं इस घटनाक्रम के बाद से इलाके में दहशत का माहौल व्याप्त है। फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी हुई है।Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.