ETV Bharat / state

भाजपा में यात्रा पॉलिटिक्स तेज, अब पूनिया 4 दिन तक रहेंगे 6 जिलों के दौरे पर, यह है चर्चा...

author img

By

Published : Oct 7, 2022, 9:56 AM IST

राजस्थान भाजपा में यात्रा पॉलिटिक्स (Travel Politics in Rajasthan) तेज हो गई है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया आज से 10 अक्टूबर तक टोंक सहित कोटा-उदयपुर संभाग के दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वे संगठनात्मक बैठक लेंगे और कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे.

Travel Politics in Rajasthan
Travel Politics in Rajasthan

जयपुर. चुनावी मोड में आई राजस्थान भाजपा के नेताओं में यात्रा पॉलिटिक्स (Travel Politics in Rajasthan BJP) एक बार फिर तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष वसुंधरा राजे का आगामी कुछ दिनों में बीकानेर का दौरा बन रहा है तो वहीं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया आज से चार दिवसीय कोटा-उदयपुर संभाग के दौरे पर रहेंगे. सतीश पूनिया के कोटा संभाग के इस दौरे को लेकर सियासी गलियारों में कई तरह की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी है.

खास बात यह है कि दौरे के दौरान पूनिया संगठन के मुखिया के नाते संगठनात्मक बैठक लेंगे. इसके अलावा कई सामाजिक व अन्य कार्यक्रमों में शिरकत कर जनाधार के बढ़ते ग्राफ को दर्शाने की भी कोशिश की जाएगी. सियासी गलियारों में चर्चा इस बात की भी है की दिसंबर में होने वाले बीजेपी के बड़े विरोध प्रदर्शन से पहले पूनिया प्रदेश के विभिन्न संभागों में दौरा कर अपनी सियासी शक्ति मजबूत करने में जुटे हुए हैं.

4 दिन में सियासी रूप से नापेंगे 6 जिले- भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया अगले 4 दिन यानी 10 अक्टूबर तक टोंक सहित कोटा-उदयपुर संभाग के जिलों को सियासी रूप से साधने का काम करेंगे. पूनिया शुक्रवार को टोंक में सुकन्या समृद्धि योजना के तहत होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे तो वही बूंदी पहुंच कर बीजेपी बूंदी जिला कार्यालय के शिलान्यास कार्यक्रम में शरीक होंगे. इस दौरान वे यहां कार्यकर्ता सम्मेलन को भी संबोधित करेंगे. वहीं शाम कोटा में नक्षत्र एग्जीबिशन का उद्घाटन और उसके बाद वो चित्तौड़गढ़ के लिए रवाना होंगे. इसी तरह चित्तौड़गढ़ में समिट ऑन कोऑपरेटिव एंड बैंकिंग कार्यक्रम में शामिल होंगे और शुक्रवार रात निकुंभ चित्तौड़गढ़ में विभिन्न लोकार्पण कार्यक्रम और चंदा माता मेला कार्यक्रम में शरीक होंगे.

पढ़ें- राजे के दौरे को लेकर राजे के विश्वस्त पूर्व मंत्रियों ने की विधायक सिद्धि कुमारी से मुलाकात

इसी तरह 8 अक्टूबर को सतीश पूनिया सांवलिया सेठ मंदिर के दर्शन कर अपनी यात्रा को आगे बढ़ाएंगे. इस दिन 10 बजे छोटी सादड़ी और 11 बजे प्रतापगढ़ में भाजपा जिला बैठक को संबोधित करेंगे और दोपहर को सगरा माता गंगरार में किसान सम्मेलन को संबोधित करने का कार्यक्रम है. 9 अक्टूबर को सतीश पूनिया कोटा में भाजयुमो देहात जिला प्रशिक्षण शिविर में शामिल होकर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. इसके बाद कोटा में श्री तेजा मंदिर ट्रस्ट जाट समाज के शपथ ग्रहण और प्रतिभा सम्मान समारोह में शामिल होंगे. इसी दिन दोपहर को कोटा में महर्षि वाल्मीकि जयंती समारोह में भी वे शामिल होंगे. सतीश पूनिया देर शाम भाजपा कोटा शहर बैठक को संबोधित करेंगे और रात में प्रबुद्धजन संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे.

10 अक्टूबर को सुबह 9 बजे सतीश पूनिया कोटा से बारां के लिए रवाना होंगे और बारां ताथेड़ में भाजपा कोटा देहात के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. इस दिन दोपहर को 12 बजे संयुक्त मोर्चा सम्मेलन को भी संबोधित करने का कार्यक्रम है. इसी तरह दोपहर 3 बजे बारां कन्या महाविद्यालय में छात्रसंघ शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे और शाम 5 बजे बारां से जयपुर के लिए रवाना हो जाएंगे.

11 अक्टूबर को अरुण सिंह लेंगे अहम बैठक- 11 अक्टूबर को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया जयपुर में रहेंगे. इस दिन पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राष्ट्रीय महामंत्री अरुण सिंह जयपुर प्रवास पर रहेंगे. अरुण सिंह यहां पार्टी मुख्यालय में प्रदेश से जुड़े पदाधिकारियों और प्रमुख नेताओं की बैठक लेंगे. बताया जा रहा है कि सतीश पूनिया इस दौरान प्रदेश के मौजूदा हालात का फीडबैक अरुण सिंह को देंगे. वहीं आगामी दिनों में भाजपा की रणनीति पर भी इस दौरान मंथन होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.