ETV Bharat / state

राजनीतिक बयानबाजी पर खाचरियावास बोले- कई बार ऐसा मौसम होता है...ये मौसम बयानबाजी का है

author img

By

Published : Jun 19, 2021, 2:37 PM IST

राजस्थान में राजनीतिक उठापटक (political crisis) के बीच नेताओं की बयान बाजी तेज है. इस लेकर अब परिवाहन मंत्री खाचरियावास (Transport Minister Khachariyawas) ने प्रतिक्रिया दी है. खाचरियावास ने कहा है कि प्रदेश में बयान बाजी का मौसम चल रहा है और इससे जनता को कुछ नहीं लेना देना.

Transport Minister Khachariyawas, Khachariyawas reaction to political stir in Rajasthan
राजनीतिक उठापटक पर राजनीतिक बयान

जयपुर. राजस्थान में पिछले दो सप्ताह से लगातार कांग्रेस पार्टी में राजनीतिक उठापटक चल रही है. इसमें कभी पायलट गुट के विधायक बयान बाजी कर रहे हैं तो कभी गहलोत के गुट के विधायक. ऐसा नहीं है कि यह बयान बाजी केवल कांग्रेस पार्टी में चल रही है बल्कि हालात राजस्थान की मुख्य विपक्षी दल भाजपा का भी यही है.

राजनीतिक उठापटक पर राजनीतिक बयान

ऐसा ही हाल प्रदेश भाजपा का भी है. पिछले कुछ दिनों से भाजपा नेताओं में भी आपसी फूट साफ नजर आ रही है. ऐसे में चाहे भाजपा हो या कांग्रेस राजस्थान में दोनों ही दलों के नेताओं की आपसी गुटबाजी किसी से छुपी नहीं है.

अब इस पूरे मामले पर परिवाहन मंत्री खाचरियावास ने प्रतिक्रिया देते हुए भाजपा पर तंज कसा है. खाचरियावास ने तंज कसते हुए कहा है कि राजस्थान की राजनीति में चाहे भाजपा हो या कांग्रेस अभी बयान बाजी का मौसम चल रहा है. उन्होंने कहा- पहले कांग्रेस के नेता बयानबाजी कर रहे थे और अब भाजपा के नेता आपस में ही एक दूसरे पर बयान बाजी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: पायलट को प्रियंका गांधी ने समय क्यों नहीं दिया, अजय माकन ने बताया सच

परिवाहन मंत्री ने व्यंग करते हुए कहा की राजनीति में कई बार ऐसा मौसम होता है जो बयान बाजी का मौसम बन जाता है. उन्होंने कहा इस बयानबाजी से आम जनता को कोई फर्क नहीं पड़ता. क्योंकि कोरोना काल में जनता रोजी रोटी के लिए जूझ रही है और जब लॉकडाउन समाप्त हुआ है तो जनता इन राजनीतिक बयानबाजी ते ऊपर ध्यान नहीं देकर अपनी रोजी-रोटी की लड़ाई में लगी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.