ETV Bharat / state

जरूरी खबर : बिपरजॉय तूफान के कई ट्रेनें रद्द, कइयों के बदले रूट

author img

By

Published : Jun 17, 2023, 11:07 PM IST

बिपरजॉय तूफान का असर रेलवे यातायात पर भी पड़ा है. राजस्थान में कई ट्रेनों को रद्द किया गया है. इसके साथ ही कई ट्रेनों के रूट में बदलाव किया गया है.

Train Services Affected In Rajasthan
राजस्थान में रेल सेवाएं प्रभावित

जयपुर. प्रदेशभर में चक्रवाती तूफान का असर देखने को मिल रहा है. राज्य के कई जिलों में जारी बारिश के बीच इसका असर रेलवे यातायात पर भी पड़ा है. तूफान को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने 18 और 19 जून को चलने वाली कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है. साथ ही कई ट्रेनों के मार्ग में परिवर्तन किया गया है. उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार बिपरजॉय चक्रवात तूफान को देखते हुए उत्तर पश्चिम रेलवे की ओर से संचालित कई रेल सेवाओं को रद्द किया गया है. इसी प्रकार जोधपुर रेल मंडल की ओर से भी कई ट्रेनों को रद्द किया गया है.

रेलवे ट्रेक पर गिरा पेड़, ट्रेन हुई लेटः शनिवार दोपहर आबूरोड-अजमेर रेलवे ट्रैक पर एक पेड़ गिर गया. सूचना पर रेलवे की ओर से तुरंत प्रभाव से ट्रेनों का संचालन रोक दिया गया. वहीं, रेलवे की सुरक्षा टीम मौके पर पहुंची और ट्रैक से पेड़ को हटाने का काम शुरू किया गया. साथ ही बिजली विभाग की ओर से बिजली के टूटे तारों को जोड़ने का कार्य शुरू हुआ. ट्रैक पर पेड़ गिरने के कारण दोनों तरफ की ट्रेनों को दूसरे ट्रैक से संचालित किया गया. स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि ट्रेनों के सचालन में ज्यादा परेशानी नहीं आई है. हरिद्वार मेल, जम्मूतवी ट्रेन को 30 मिनट देरी से रवाना किया गया.

पढ़ें. Biparjoy Cyclone : राजस्थान में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर जारी, कई जगह गिरे पेड़...हुआ जलभराव

18 और 19 जून को ये ट्रेनें रहेंगी रद्द :

  1. ट्रेन संख्या 04841, जोधपुर-भीलड़ी एक्सप्रेस 18 जून को रद्द रहेगी.
  2. ट्रेन संख्या 04842, भीलड़ी-जोधपुर एक्सप्रेस 18 जून को रद्द रहेगी.
  3. ट्रेन संख्या 14893, जोधपुर-पालनपुर एक्सप्रेस 18 जून को रद्द रहेगी.
  4. ट्रेन संख्या 14894, पालनपुर- जोधपुर एक्सप्रेस 18 जून को रद्द रहेगी.
  5. ट्रेन संख्या 04881, बाडमेर-मुनाबाव एक्सप्रेस 18 जून को रद्द रहेगी.
  6. ट्रेन संख्या 04882, मुनाबाव-बाड़मेर एक्सप्रेस 18 जून को रद्द रहेगी.
  7. ट्रेन संख्या 14895, जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस 18 जून को रद्द रहेगी.
  8. ट्रेन संख्या 14896, बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस 18 जून को रद्द रहेगी.
  9. ट्रेन संख्या 04839, जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस 18 जून को रद्द रहेगी.
  10. ट्रेन संख्या 04840, बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस 19 जून को रद्द रहेगी.
  11. ट्रेन संख्या 04843, जोधपुर-बाड़मेर एक्सप्रेस 18 जून को रद्द रहेगी.
  12. ट्रेन संख्या 04844, बाड़मेर-जोधपुर एक्सप्रेस 18 जून को रद्द रहेगी.
  13. ट्रेन संख्या 14807, भगत की कोठी-दादर एक्सप्रेस 18 जून को रद्द रहेगी.
  14. ट्रेन संख्या 14808, दादर-भगत की कोठी एक्सप्रेस 19 जून को रद्द रहेगी.
  15. ट्रेन संख्या 14819, जोधपुर-साबरमती एक्सप्रेस 18 जून को रद्द रहेगी.
  16. ट्रेन संख्या 14820, साबरमती- जोधपुर एक्सप्रेस 18 जून को रद्द रहेगी.

मार्ग परिवर्तित रेलसेवाएं

  1. ट्रेन संख्या 12489, बीकानेर-दादर एक्सप्रेस 17 जून को बीकानेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-मारवाड़ जंक्शन-अहमदाबाद होकर संचालित होगी.
  2. ट्रेन संख्या 09038, बाड़मेर-बांद्रा टर्मिनस एक्सप्रेस 17 जून को बाड़मेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग समदड़ी-लूनी-मारवाड़ जंक्शन-अहमदाबाद होकर संचालित होगी.
  3. ट्रेन संख्या 14803, जैसलमेर-साबरमती एक्सप्रेस 17 जून को जैसलमेर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग जोधपुर-लूनी-मारवाड़ जंक्शन-साबरमती होकर संचालित होगी.
  4. ट्रेन संख्या 14804, साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस 17 जून को साबरमती से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग साबरमती-लूनी-मारवाड़ जंक्शन-जोधपुर होकर संचालित होगी.
  5. ट्रेन संख्या 22483, जोधपुर-गांधीधाम एक्सप्रेस 17 जून को जोधपुर से प्रस्थान करने वाली परिवर्तित मार्ग लूनी-मारवाड़ जंक्शन-पालनपुर -गांधीधाम होकर संचालित होगी.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.