ETV Bharat / state

टोगो रिपब्लिक के 40 पुलिसकर्मियों को राजस्थान पुलिस दे रही प्रशिक्षण, पुलिस प्रमुख ने जताया आभार

author img

By

Published : Apr 6, 2023, 9:38 PM IST

दक्षिण अफ्रीकी देश टोगो रिपब्लिक के 40 पुलिस अधिकारी जोधपुर में प्रशिक्षण ले रहे हैं. टोगो रिपब्लिक के पुलिस प्रमुख ने डीजीपी से मिलकर प्रशिक्षण की प्रशंसा की और उनका आभार जताया.

Togo Republic police training in Jodhpur, police chief met DGP
टोगो रिपब्लिक के 40 पुलिसकर्मियों को राजस्थान पुलिस दे रही प्रशिक्षण, पुलिस प्रमुख ने जताया आभार

जयपुर. दक्षिण अफ्रीकी देश टोगो रिपब्लिक के पुलिस प्रमुख यूवी ओकोपॉल ने गुरुवार को डीजीपी उमेश मिश्रा से पुलिस मुख्यालय में मुलाकात की. उनके साथ वीआईपी सुरक्षा प्रमुख कर्नल होरू भी मौजूद थे. टोगो रिपब्लिक के 40 पुलिस अधिकारियों को राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, जोधपुर में प्रशिक्षित किया जा रहा है. इसके लिए यूवी ओकोपॉल ने डीजीपी मिश्रा का आभार जताया है.

उन्होंने कहा कि इस तरह की गतिविधियों से दोनों देशों के संबंध प्रगाढ़ होंगे और भविष्य में इस तरह की गतिविधियों को बढ़ावा देने पर भी इस दौरान सहमति जताई गई. यूवी ओकोपॉल ने पुलिस प्रशिक्षण केंद्र की व्यवस्थाओं की भी प्रशंसा की. डीजीपी मिश्रा ने टोगो रिपब्लिक के पुलिस प्रमुख ओकोपॉल को स्मृति चिह्न भेंट किया. उन्होंने डीजीपी मिश्रा को टोगो पुलिस का ध्वज भेंट किया.

पढ़ेंः राजस्थान पुलिस ट्रेनिंग सेंटर का 55वां दीक्षांत समारोह, डीजीपी भूपेंद्रर यादव रहे मौजूद

वीआईपी सुरक्षा का दिया जा रहा विशेष प्रशिक्षणः राजस्थान पुलिस प्रशिक्षण केंद्र, जोधपुर के निदेशक हरेंद्र महावर के अनुसार, टोगो रिपब्लिक के 40 पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को वीआईपी सुरक्षा का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके लिए 11 जनवरी से कमांडो कोर्स का आयोजन किया जा रहा है. प्रशिक्षण केंद्र के ऑफिसर्स मैस में इनके ठहरने का इंतजाम किया गया है. यह प्रशिक्षण 12 सप्ताह का है और इस दौरान उन्हें वीआईपी सुरक्षा के विभिन्न आयामों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

पढ़ेंः मनचलों से निपटने के लिए बालिकाओं को सिखाए जा रहे हैं आत्मरक्षा के गुर

फ्रेंच है टोगो रिपब्लिक की मातृभाषा, ले रहे अनुवादक की मददः हरेंद्र महावर ने बताया कि टोगो रिपब्लिक की मातृभाषा फ्रेंच है. इसलिए वहां के पुलिसकर्मियों को प्रशिक्षण देने के लिए फ्रेंच अनुवादक की सहायता ली जा रही है. प्रशिक्षण टीम द्वारा संपूर्ण पाठ्यक्रम अंग्रेजी और फ्रेंच में तैयार किया गया है. फायरिंग अभ्यास के दौरान ग्रुपिंग व एप्लिकेशन फायर के साथ ही ऑटोमेटिक रिफ्लेक्स शूटिंग और इंडोर शूटिंग का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

हॉस्टेज रेस्क्यू मिशन और मेडिकल फर्स्ट एड का भी प्रशिक्षणः वीआईपी सुरक्षा में कारकेट, पब्लिक मीटिंग, कंटीजेंसी ड्रिल, ऑनफुट मूवमेंट, हाउस प्रोटेक्शन का प्रशिक्षण दिया जा रहा है. इसके साथ ही कमांडो टेक्टिक्स, मैप रीडिंग, फील्ड क्राफ्ट, आईईडी एक्सप्लोसिव, मेडिकल फर्स्ट एड और हॉस्टेज रेस्क्यू मिशन का भी प्रशिक्षण दिया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.