ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ से ST, मध्यप्रदेश में OBC अब राजस्थान में सामान्य वर्ग का होगा मुख्यमंत्री !

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 11, 2023, 8:50 PM IST

Updated : Dec 12, 2023, 7:22 AM IST

राजस्थान में मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार है, लेकिन मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बाद अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि राजस्थान में सामान्य वर्ग से मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. आज शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक में फैसला हो जाएगा कि सीएम फेस कौन होगा.

ETV Bharat Rajasthan News
बीजेपी कार्यालय को दुल्हन की तरह सजाया गया

मुख्यमंत्री को लेकर सस्पेंस बरकरार

जयपुर. राजस्थान में मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर 9वें दिन भी सस्पेंस बरकरार है, लेकिन इस बीच छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में जिस तरह से मुख्यमंत्री के चौंकाने वाले नाम सामने आए हैं. उसके बाद अब राजस्थान के मुख्यमंत्री को लेकर कई तरह की राजनीति गणित जोड़ कर देखे जा रहे हैं. छत्तीसगढ़ में एसटी और मध्य प्रदेश में ओबीसी वर्ग से मुख्यमंत्री होने के बाद अब राजनीतिक गलियारों में इस बात की चर्चा ज्यादा है कि राजस्थान में सामान्य वर्ग से मुख्यमंत्री बनाए जा सकता है. वहीं, विधायक दल की बैठक की तैयारियों के बीच पार्टी कार्यालय को दुल्हन की सजाया गया है.

भाजपा विधायक दल की बैठक मंगलवार शाम 4 बजे भाजपा प्रदेश कार्यालय में होगी. बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा की ओर से नियुक्त पर्यवेक्षक केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, सह-पर्यवेक्षक भाजपा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पाण्डेय और राष्ट्रीय महामंत्री विनोद तावडे विधायक दल की बैठक में नेता के नाम का प्रस्ताव रखेंगे. बैठक में मुख्यमंत्री के नाम पर मुहर लगेगी.

पढ़ें:राजस्थान के सीएम का कल होगा ऐलान! विधायक दल की बैठक शाम 4 बजे होगी

मंगलवार को भाजपा विधायक दल की बैठक: सभी नवनिर्वाचित विधायकों को अनिवार्य रूप से विधायक दल की बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिये गये हैं. बैठक के लिए सभी नवनिर्वाचित विधायकों का दोपहर 1.30 बजे से रजिस्ट्रेशन प्रारंभ होगा और शाम 4 बजे विधायक दल की बैठक होगी. पार्टी मुख्यालय पर बैठक की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. अरुण सिंह ने कहा कि कौन मुख्यमंत्री होगा, किस वर्ग से होगा इस सब बातों से कल विधायक दल की बैठक के बाद पर्दा उठ जाएगा.

सामान्य वर्ग से होगा मुख्यमंत्री: छत्तीगढ़ के बाद मध्यप्रदेश के लिए भी मुख्यमंत्री का नाम तय हो गया. मोहन यादव मध्यप्रदेश के अगले सीएम होंगे, मोहन यादव उज्जैन दक्षिण से विधायक हैं,मोहन यादव ओबीसी वर्ग से आते हैं. वहीं, छत्तीसगढ़ में आदिवासी नेता विष्णु देव साय को मुख्यमंत्री बनाया गया था. विष्णु देव साय ST वर्ग से आते हैं. ऐसे में अब राजनीति के पंडित ये मान कर चल रहे हैं कि राजस्थान में सामान्य वर्ग से मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है. सीएम के संभावित फेस राजपूत , ब्राह्मण या वैश्य समाज से किसी को बनाया जा सकता है.

पढ़ें: राजस्थान में अब तक 13 सिर पर ही सजा मुख्यमंत्री का ताज, सुखाड़िया रिकॉर्ड चार बार रहे CM

आला कमान का निर्णय सर्वमान्य: पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि पीएम मोदी का कमाल है कि हर कार्यकर्ता जो एक निष्ठा के साथ जुड़ा रहता है किसको कब मौका मिल जाए, इसे ही मोदी मैजिक कहते हैं, राठौड़ ने मध्यप्रदेश में मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव को मौका मिलने पर उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश बीजेपी का अभेद गढ़ रहा है. राजस्थान में सीएम फेस को लेकर राठौड़ ने कहा कि मैं इस पर टिप्पणी करूं इसका मुझे कोई अधिकार नहीं है.उन्होंने कहा कि कल आला कमान जो निर्णय करने वाला है वो सब आपके सामने होगा. कल के दिन आप सभी के सामने राज्य के नए मुख्यमंत्री का नाम होगा. राजस्थान में सामान्य वर्ग से मुख्यमंत्री होगा इस सवाल पर राठौड़ ने कहा कि इसको लेकर कुछ भी कहने का अधिकार नहीं, सब कपोल कल्पित बातें हैं.

Last Updated : Dec 12, 2023, 7:22 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.