ETV Bharat / state

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड : आरोपियों को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में किया गया शिफ्ट

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 19, 2023, 10:11 PM IST

Gogamedi Murder Case सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड में गिरफ्तार सभी 7 आरोपियों को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट कर दिया गया है.

सभी 7 आरोपियों को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट
सभी 7 आरोपियों को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट

जयपुर. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार सात आरोपियों को अजमेर की हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया है. शूटर नितिन फौजी, रोहित राठौड़ समेत अन्य आरोपी रामवीर जाट, उधम सिंह, रोनी, सुमित और राहुल को हाई सिक्योरिटी जेल में भेजा गया है. पकड़े गए सभी हार्डकोर बदमाश हैं. सभी बदमाश लॉरेंस और रोहित गोदारा गैंग से जुड़े हुए हैं. गृह विभाग के आदेशों पर सातों आरोपियों को हाई सिक्योरिटी जेल में शिफ्ट किया गया है. जयपुर सेंट्रल जेल में पहले से ही कई हार्डकोर बदमाश बंद है.

NIA कर रही है गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच : जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की जांच कर रही है. गोगामेड़ी हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार सात आरोपियों को एनआईए ने सोमवार को कोर्ट में पेश किया था. आरोपी नितिन फौजी, रोहित राठौड़, उधम सिंह, रामवीर जाट, भवानी सिंह उर्फ रोनी, सुमित और राहुल को कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने शूटर नितिन फौजी और रोहित राठौड़ समेत सात आरोपियों को न्यायिक अभिक्षा (जेल) में भेज दिया. कड़ी सुरक्षा के लिए राजस्थान पुलिस के जवानों के साथ ईआरटी और क्यूआरटी के हथियारबंद जवान भी तैनात किए गए थे.

इसे भी पढ़ें-सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड : NIA कोर्ट में पेशी के बाद सातों आरोपियों को भेजा गया जेल

समीर को पकड़ने के प्रयास जारी : मामले में गिरफ्तार पूजा सैनी को पहले ही कोर्ट ने न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया था. पूजा सैनी का पति महेंद्र उर्फ समीर हथियार के साथ पहले ही फरार हो गया था, जिसको पकड़ने के लिए पुलिस की टीम लगातार प्रयास कर रही है. महेंद्र उर्फ समीर ने शूटर नितिन और राहुल को हथियार मुहैया करवाए थे, और जयपुर में अपने फ्लैट पर रुकवाया था. लेकिन पुलिस के पहुंचने से पहले ही वह हथियारों को लेकर फरार हो चुका था.

पुलिस ने 7 आरोपियों को किया था गिरफ्तार : पुलिस ने नितिन फौजी, रोहित राठौड़ और उधम सिंह को पुलिस ने चंडीगढ़ से गिरफ्तार किया था. वहीं भवानी सिंह उर्फ रोनी, सुमित और राहुल को हरियाणा से प्रोडक्शन वारंट पर पूछताछ के लिए गिरफ्तार करके लाया गया था. पहले पुलिस ने शूटर की मदद करने वाले आरोपी रामवीर को गिरफ्तार किया था. वहीं जयपुर में नितिन और राहुल को पनाह देने के आरोप में पूजा सैनी को गिरफ्तार किया गया था. सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड की फाइल और आरोपियों को पुलिस ने 5 दिन पहले ही एनआईए को हैंडओवर कर दिया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.