ETV Bharat / state

विधानसभा की 19 समितियों का गठन, पायलट कैंप के विधायक को भी बनाया सभापति

author img

By

Published : Apr 18, 2023, 8:47 PM IST

राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष सीपी जोशी ने 19 समितियों का (19 committees in Rajasthan Vidhansabha ) गठन किया है. इनमें सचिन पायलट कैंप के विधायकों, वसुंधरा राजे को भी जगह दी गई है.
Speaker CP Joshi constituted 19 committees
राजस्‍थान विधानसभा में 19 समितियों का गठन

जयपुर. राजस्‍थान विधानसभा अध्‍यक्ष सीपी जोशी ने मंगलवार को राजस्‍थान विधानसभा के प्रक्रिया तथा कार्य संचालन संबंधित नियमों के तहत 19 समितियों का गठन किया है. सीपी जोशी ने जन लेखा समिति में नेता प्रतिपक्ष राजेन्‍द्र राठौड़, प्राक्‍कलन समिति (क) में राजेन्‍द्र पारीक, प्राक्‍कलन समिति (ख) में दयाराम परमार और गोविन्‍द सिंह डोटासरा को राजकीय उपक्रम समिति 2023-24 का सभापति नियुक्‍त किया है.

इन 19 समितियों में सचिन पायलट कैंप के पूर्व स्पीकर दीपेंद्र सिंह शेखावत को सदाचार समिति का अध्यक्ष बनाया गया है. इसी समिति में सचिन पायलट को भी सदस्य बनाया गया है. पायलट के साथ ही वसुंधरा राजे को भी सदाचार समिति का सदस्य बनाया गया है. हालांकि वसुंधरा राजे को सीपी जोशी की अध्यक्षता वाली नियम समिति में भी सदस्य बनाया गया है. पायलट कैंप के अन्य विधायकों को भी इन समितियों में जगह दी गई है, लेकिन सभापति केवल दीपेंद्र सिंह को ही बनाया गया है. इन समितियों का कार्यकाल 31 मार्च, 2024 या 15 वीं विधानसभा के कार्यकाल समाप्‍त (दोनों में से जो पहले हो) होने तक होगा.

पढ़ें. Rajasthan Assembly: 10 मिनट पहले प्रश्नकाल खत्म, स्पीकर ने किया 'सदुपयोग'... नए सदस्यों को पढ़ाया अहम पाठ

समितियां और उनके सदस्य :
1. जनलेखा समिति: राजेन्‍द्र राठौड़ (सभापति), परसराम मोरदिया, मेवाराम जैन, गुरमीत सिंह कुनर, गोपाल लाल मीना, रोहित बौहरा, दिव्‍या मदेरणा, जगदीश चन्‍द्र, कालीचरण सराफ, वासुदेव देवनानी, मदन दिलावर, ज्ञानचंद पारख, संयम लोढ़ा, महादेव सिंह.
2. प्राक्‍कलन समिति (क): राजेन्‍द्र पारीक (सभापति), भरोसी लाल, हरीश चन्‍द्र मीना, पानाचन्‍द मेघवाल, जौहरीलाल मीना, सुदर्शन सिंह रावत, राजेन्‍द्र सिंह बिधूड़ी, शजोगेश्‍वर गर्ग, चन्‍द्रकान्‍ता मेघवाल, अभिनेश महर्षि, चन्‍द्रभान सिंह आक्‍या, सुरेन्‍द्र सिंह राठौड़, राजकुमार गौड़, रामकेश.
3. प्राक्‍कलन समिति (ख): दयाराम परमार (सभापति), बाबूलाल (कठूमर), पदमाराम, सफिया जुबेर, द‍ानिश अबरार, लाखन सिंह, प्रताप सिंह, नरपत सिंह राजवी, पुष्‍पेन्‍द्र सिंह, सतीश पूनिया, बलजीत यादव.
4. राजकीय उपक्रम समिति: गोविन्‍द सिंह डोटासरा (सभापति), मदन प्रजापत, निर्मला सहरिया, रूपाराम (जैसलमेर), वीरेंदर सिंह, रामलाल शर्मा, निर्मल कुमावत, विट्ठल शंकर अवस्‍थी, रामप्रताप कासनियां, कान्ति प्रसाद, लक्ष्‍मण मीणा.
5. नियम समिति: स्पीकर डॉ. सी.पी. जोशी (पदेन सभापति), वसुन्‍धरा राजे, कैलाश चन्‍द्र मेघवाल, परसराम मोरदिया, भरत सिंह कुन्‍दनपुर, राकेश पारीक, अमीनुद्दीन कागजी, धर्मनारायण जोशी, संयम लोढ़ा.
6. सदाचार समिति: दीपेन्‍द्र सिंह (सभापति), वसुन्‍धरा राजे, सचिन पायलट, सूर्यकान्‍ता व्‍यास, संदीप शर्मा, पब्‍बाराम, रघु शर्मा, हरीश चौधरी.
7. स्‍थानीय निकायों और पंचायती राज संस्‍थाओं संबंधी समिति: डॉ. राजकुमार शर्मा (सभापति), अमित चाचाण, रामलाल मीणा, पृथ्‍वीराज, हरेन्‍द्र निनामा, सुभाष पूनिया, बिहारीलाल, बलवान पूनिया, सुरेश टाक, राजकुमार रोत, रफीक खान, नारायण सिंह देवल, मंजीत धर्मपाल चौधरी, अनिल कुमार शर्मा.
8. विशेषाधिकारी समिति: जे.पी. चंदेलिया (सभापति), रीटा चौधरी, गंगा देवी, प्रशान्‍त बैरवा, विजयपाल मिर्धा, वेद प्रकाश सोलंकी, संदीप कुमार, रामस्‍वरूप लांबा, सुमित गोदारा, आलोक बेनीवाल, कृष्‍णा पूनिया.
9. याचिका समिति: अर्जुन लाल जीनगर (सभापति), गिर्राज सिंह, गजराज खटाणा, मुकेश कुमार भाकर, नरेन्‍द्र नागर, अशोक डोगरा, रामप्रसाद, ओमप्रकाश हुड़ला, दीपचन्‍द, छगन सिंह.
10. सरकारी आश्‍वासनों संबंधी समिति: गुरमीत सिंह कुनर (सभापति), सुरेश मोदी, इन्‍द्राज सिंह गुर्जर, संदीप शर्मा, गोपाल लाल शर्मा, पुखराज, बाबूलाल नागर, आलोक बेनीवाल.
11. पर्यावरण संबंधी समिति: मंजु देवी (सभापति), किशनाराम विश्‍नोई, महेन्‍द्र बिश्‍नोई, राकेश पारीक, गणेश घोघरा, बाबूलाल (झाडोल), हमीर सिंह भायल, खुशवीर सिंह, हाकम अली खां.
12. पुस्‍तकालय समिति: रामनारायण मीना (सभापति), रामनिवास गावडिया, गोविन्‍द प्रसाद, सिद्धि कुमारी, जोराराम कुमावत, धर्मनारायण जोशी, संजय शर्मा.
13. महिलाओं एवं बालकों के कल्‍याण संबंधी समिति: अनिता भदेल (सभापति), निर्मला सहरिया, मीना कंवर, मनीषा पंवार, गायत्री त्रिवेदी, प्रीति गजेन्‍द्र सिंह शक्‍तावत, सूर्यकान्‍ता व्‍यास, शोभारानी कुशवाह, कल्‍पना देवी, दीप्ति किरण माहेश्‍वरी.
14. पिछड़े वर्ग के कल्‍याण संबंधी समिति: जितेन्‍द्र सिंह (सभापति), गजराज खटाणा, चेतन सिंह चौधरी, रामनिवास गावडिया, शंकर सिंह रावत, सुरेश सिंह रावत, कन्‍हैया लाल, मोहन राम चौधरी, जब्‍बर सिंह सांखला, गिरधारी लाल, नारायण बेनीवाल, जोगिन्‍दर सिंह अवाना.
15. अनुसूचित जनजाति कल्‍याण समिति: नगराज (सभापति), इन्‍द्रा, श्री गणेश घोघरा, रामलाल मीणा, फूल सिंह मीणा, समाराम गरासिया, कैलाश चन्‍द्र मीणा, गोपीचन्‍द मीणा (आसपुर), प्रताप लाल भील (गमेती), रमीला खडिया.
16. अनुसूचित जाति कल्‍याण समिति: अशोक (खण्‍डार) (सभापति), गंगा देवी, अमर सिंह, हीराराम, मनोज कुमार, जगसी राम, बलवीर सिंह लूथरा, शोभा चौहान, संतोष, कालूराम, इन्दिरा देवी.
17. अल्‍पसंख्‍यकों के कल्‍याण संबंधी समिति: अमीन खां (सभापति), अमीनुद्दीन कागजी, वाजिब अली, धर्मेन्‍द्र कुमार, रूपाराम (मकराना), गुरदीप सिंह, हाकम अली खां.
18. प्रश्‍न एवं संदर्भ समिति: विनोद कुमार (सभापति), खिलाड़ी लाल बैरवा, गिर्राज सिंह, इन्‍द्राज सिंह गुर्जर, पूराराम चौधरी, अमृतलाल मीणा, अशोक लाहोटी, गोपाल लाल शर्मा.
19. अधीनस्‍थ विधान सम्‍बन्‍धी समिति: नरेन्‍द्र बुढ़ानिया (सभापति), वेद प्रकाश सोलंकी, किशनाराम विश्‍नोई, गोपी चन्‍द मीणा (जहाजपुर), अविनाश, ललित कुमार ओस्‍तवाल, मंजीत धर्मपाल चौधरी, रीटा चौधरी, सुरेश मोदी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.