ETV Bharat / state

चाकसू : जन अनुशासन पखवाड़ा के बाद भी खोल रखी थीं दुकानें...प्रशासन ने किया सीज

author img

By

Published : Apr 20, 2021, 8:01 PM IST

Updated : Apr 20, 2021, 8:43 PM IST

प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रही है. ऐसे में राज्य सरकार के निर्देश पर 19 अप्रैल से 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसमें लोगों को अनावश्यक रूप से घूमने की पाबंदी रहेगी. गाइडलाइन की अवहेलना करने पर चाकसू में दो दुकानों को प्रशासन ने सीज कर दिया.

Shop seize in Chaksu,  jan anushsan pakhvadha
चाकसू में दुकानें सीज

चाकसू (जयपुर). प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैल रहा है. ऐसे में कोरोना संक्रमण पर अंकुश लगाने के लिए राज्य सरकार के निर्देश पर 19 अप्रैल से 3 मई तक जन अनुशासन पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इसमें लोगों को अनावश्यक रूप से घूमने की पाबंदी को लेकर पुलिस और प्रशासन ने सख्ती दिखाना शुरू कर दिया है. हालांकि, चाकसू में इसका कोई असर नहीं है. लोग धड़ल्ले से गाइडलाइन की धज्जियां उड़ा रहे हैं. जिसके बाद जिला प्रशासन एक्टिव हो गया है.

चाकसू में दुकानें सीज

गाइडलाइन की अवहेलना पर दो दुकानें सीज

चाकसू उपखण्ड अधिकारी राजेश मीणा और तहसीलदार अजित बुंदेला दल-बल के साथ मंगलवार को कस्बे और मुख्य बाजार के निरीक्षण पर निकले. इस दौरान मुख्य बाजार में दो दुकानें गाइडलाइन की अवहेलना करते हुए खुली मिली, जिसपर प्रशासन ने उसे सीज कर दिया. जिसमे एक कपड़े और दूसरी ज्वेलर्स की दुकान शामिल है. साथ ही कोरोना गाइडलाइन की अवहेलना करने पर जैसे मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग और बिना वजह घूमने वाले वाहन चालकों के चालान भी काटे गए.

पढ़ें- बिना कोरोना गाइडलाइन की पालना किए धड़ल्ले से दौड़ रहीं लो फ्लोर बसें, 2 महिला कंडक्टर कोरोना पॉजिटिव

चाकसू उपखण्ड अधिकारी राजेश मीणा ने बताया कि कोरोना की दूसरी लहर के चलते बढ़ रहे संक्रमण को देखते हुए राज्य सरकार के निर्देश पर जन अनुशासन पखवाड़ा चलाया जा रहा है. ऐसे में लोग अपने व्यवहार में अनुशासन लाते हुए 15 दिनों तक कोरोना गाइडलाइन का पालन करें, जिससे कोराना की चैन को तोड़ा जा सके.

इधर, चाकसू तहसीलदार अजित बुंदेला ने दो दुकानों के सीज करने की कार्रवाई पर बताया कि जन अनुशासन पखवाड़े के दौरान मंगलवार को मुख्य बाजार में उक्त दुकानें खुली मिली, जिन्हें सीज कर सरकार की गाइडलाइन के तहत उल्लंघन करने पर कार्रवाई अमल में लाई गई है. साथ ही बताया कि कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमण की दर और मृत्यु दर दोनों अधिक है, जिसके चलते आमजन को सख्ती से इसकी पालना कराने को लेकर प्रशासन द्वारा इमरजेंसी सेवाओ को छोड़कर सभी प्रतिष्ठान बंद करवाए जा रहे हैं. ऐसे में उलंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई कर चालान किए गए हैं.

खाद्य वस्तुओं की कालाबाजारी से प्रशासन ने किया इनकार

दूसरी तरफ चाकसू क्षेत्र में खाद्य वस्तुओं में अधिक वसूली की खबरों एवं लॉकडाउन की आशंका से जन अनुशासन पखवाड़े की आड़ में कालाबाजारी जैसी अभी कोई शिकायत नहीं मिलने से प्रशासन ने कालाबाजारी होने से इनकार किया है. हालांकि अगर कालाबाजारी के मामले सामने आते है, तो ऐसे में लोगों पर सख्त कार्रवाई की बात भी कही गई है.

Last Updated :Apr 20, 2021, 8:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.