ETV Bharat / state

एबीवीपी की भव्य शोभायात्रा: भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारों से गूंज उठी गुलाबी नगरी

author img

By

Published : Nov 26, 2022, 10:57 PM IST

Shobha Yatra of ABVP in Jaipur during 68th National convention
एबीवीपी की भव्य शोभायात्रा: भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारों से गूंज उठी गुलाबी नगरी

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के 68वें राष्ट्रीय अधिवेशन के दूसरे दिन शोभायात्रा निकाली (Shobha Yatra of ABVP in Jaipur) गई. इस शोभायात्रा के दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारों से शहर गूंजायमान हो गया. वहीं अल्बर्ट हॉल पर आयोजित खुले अधिवेशन में विभिन्न प्रांतों से आए प्रतिनिधियों ने संबोधित किया.

जयपुर. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का 68वां राजस्थान अधिवेशन गुलाबी नगरी जयपुर में आयोजित हो रहा है. 25 नवम्बर से शुरू हुए इस अधिवेशन के दूसरे दिन राजधानी जयपुर में एबीवीपी की भव्य शोभायात्रा निकाली (Shobha Yatra of ABVP in Jaipur) गई. अग्रवाल कॉलेज से अल्बर्ट हॉल तक निकाली गई इस रैली में एबीवीपी के पूरे देश के विभिन्न प्रांतों से आए हुए कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया. वहीं शोभायात्रा के दौरान राजधानी भारत माता की जय और वंदे मातरम के जयकारों से गूंज उठा. शोभायात्रा में करीब 4 हजार से ज्यादा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता मौजूद रहे.

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद को 18 सालों के बाद राष्ट्रीय अधिवेशन की मेजबानी मिली है. ऐसे में इसकी मेजबानी में राजस्थान कोई कसर नहीं छोड़ रहा है. शुक्रवार को योग गुरु बाबा रामदेव ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का उद्घाटन किया, तो वहीं शनिवार सुबह से ही जेईसीआरसी स्थित परिसर में विभिन्न सत्रों का आयोजन किया गया. इसके बाद अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सभी कार्यकर्ता अग्रवाल कॉलेज पहुंचे. जहां से शोभायात्रा की रवानगी हुई. इस दौरान अग्रवाल के मुख्य गेट पर शोभायात्रा का फूल बरसाकर स्वागत किया गया, तो वहीं जगह-जगह पर इस शोभायात्रा का स्वागत किया गया.

एबीवीपी की भव्य शोभायात्रा

पढ़ें: बाबा रामदेव का इशारों में गांधी परिवार पर निशाना, कहा- मेरे आंदोलन ने हिला दी थी 'खानदान' की जड़ें

ये शोभायात्रा अग्रवाल महाविद्यालय से सिटी चारदीवारी होते हुए अल्बर्ट हॉल पहुंची. इस शोभायात्रा में भारत के सभी प्रदेशों से आए प्रतिनिधियों ने अपनी पारंपरिक वेशभूषा पहनी हुई थी. शोभायात्रा के दौरान भारत के अलग-अलग भाषाओं में देशभक्ति के नारों से पूरा क्षेत्र गूंज उठा. भारत माता की जय, महाराणा प्रताप की जय, कश्मीर हो या कन्याकुमारी भारत माता एक हमारी, 'परिषद का क्या संदेश-सुंदर सुहाना भारत देश जैसे नारे लगाते हुए सैकड़ों छात्रों की शोभायात्रा में 'विविधता में एकता' की सुंदर छटा देखते ही बनी‌‌.

पढ़ें: 18 साल बाद जयपुर में होगा एबीवीपी का 68वां राष्ट्रीय अधिवेशन, बाबा रामदेव होंगे शामिल

शोभायात्रा जब अल्बर्ट हॉल पहुंची, तो वहां पर आतिशबाजी करते हुए शोभायात्रा का स्वागत किया गया. वहीं अल्बर्ट हॉल पर आयोजित खुले अधिवेशन में विभिन्न प्रांतों से आए प्रतिनिधियों ने संबोधित किया. खुला अधिवेशन को संबोधित करते हुए एबीवीपी के राष्ट्रीय मंत्री हुश्यार मीणा ने कहा कि इतिहास ग्रंथों में अनेक महापुरुषों को उचित स्थान नहीं मिला. देशभर के अनेक राज्यों में ऐसे महापुरुष हुए जिनके राष्ट्र के प्रति योगदान का उचित मूल्यांकन होना शेष है. भारत में जनजाति वर्ग ने प्रकृति पूजक के रूप पूरे विश्व को सस्टेनेबिलिटी का संदेश दिया है. कई बार जनजाति वर्ग को उनकी मान्यताओं और परम्पराओं को लेकर दिग्भ्रमित किया जाता है, ये बहुत गलत है.

पढ़ें: ABVP का राष्ट्रीय अधिवेशन: शिक्षा, रोजगार, फीस बढ़ोत्तरी, करियर और आंतरिक सुरक्षा के मुद्दों पर होगा मंथन

तो वहीं खुला अधिवेशन को संबोधित करते हुए एबीवीपी के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने भारतीय संविधान के निर्माताओं को नमन करते हुए कहा कि भारत का संविधान सर्वसमावेशी और सभी नागरिकों को न्याय-समानता के पथ पर अग्रसर करने वाला है. वर्तमान में सरकारों की ओर से पोषित की जा रही 'रेवड़ी संस्कृति' की राजनीति पर लगाम लगाने की आवश्यकता है. अब शिक्षा केन्द्रित राजनीति नए भारत का मुद्दा होना चाहिए.

उन्होंने कहा कि राज्य विश्वविद्यालयों की वर्तमान स्थिति सुधारने की आवश्यकता है. राज्य सरकारों को ये समझना होगा कि भारत की अधिकांश युवा आबादी इन्हीं राज्य विश्वविद्यालयों में पढ़ती है. इन राज्य विश्वविद्यालयों की अनियमितताओं को दूर कर युवाओं के अच्छे भविष्य के लिए बेहतर शिक्षा संस्कृति और ढांचागत सुविधाएं विकसित करनी होंगी. भारत की भूमि पर भारत विरोधी विचारों के कुत्सित प्रयास अब नहीं चलेंगे, भारत का युवा‌ ऐसा करने वालों के मंसूबों को‌ जान चुका है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.