ETV Bharat / state

डॉग ने ली 28 दिन के बच्चे की जान: सदन में भिड़े संयम और धारीवाल, बोले-खुद का बच्चा जाता तो पता चलता....

author img

By

Published : Feb 28, 2023, 4:35 PM IST

Updated : Feb 28, 2023, 7:15 PM IST

राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा और मंत्री शांति धारीवाल 28 दिन के बच्चे की डॉग के द्वारा जान लेने के मामले पर भिड़ गए.

Shanti Dhariwal got angry on Sanyam Lodha
डॉग ने ली 28 दिन के बच्चे की जान: सदन में भीड़े संयम और धारीवाल, बोले-खुद का बच्चा जाता तो पता चलता....

निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा और मंत्री शांति धारीवाल सदन में भिड़े.

जयपुर. राजस्थान विधानसभा में मंगलवार को निर्दलीय विधायक संयम लोढ़ा ने पॉइंट ऑफ आर्डर (ध्यानाकर्षण) के माध्यम से सिरोही मेडिकल कॉलेज से जुड़े अस्पताल से एक 28 दिन के बच्चे को डॉग द्वारा मारने पर सवाल उठाते हुए पीड़ित परिवार को 10 लाख का मुआवजा और जिम्मेदार लोगों पर कार्रवाई करने की मांग उठाई. इस पर मंत्री शांति धारीवाल नाराज हो गए. इस पर लोढ़ा ने नाराजगी जताते हुए धारीवाल को कहा कि खुद का बच्चा जाता, तो पता चलता. दूसरे का है, इसलिए आपको बातें आ रही हैं.

इससे पहले संयम लोढ़ा ने कहा कि पाली जिले के जवाई बांध निवासी महेंद्र कुमार कल सिलिकोसिस वार्ड में भर्ती हुआ. उसकी पत्नी और तीन बच्चे उसके साथ थे. जिसमें सबसे छोटा बच्चा 28 दिन का था. रात को मां 12 बजे दूध पिला कर सो गई और कोई पेशेंट वार्ड का गेट खुला छोड़ कर चला गया. इस बीच बच्चे को डॉग उठाकर ले गया. जब मां उठी तो उसने देखा कि बच्चा नहीं है. उसने शोर किया और लोगों को इकट्ठा किया. उसके बाद बाहर जाकर देखा तो तब तक डॉग उस 28 दिन के बच्चे की गर्दन को अलग कर चुका था.

पढ़ें: Stray dog bite in Jaipur: स्ट्रीट डॉग के हमले से मासूम के फेफड़े में हुआ छेद, सर्जरी के बाद हालत स्टेबल

यह हृदय विदारक घटना मानवता को शर्मसार करने वाली है. इसके लिए जो भी अधिकारी जिम्मेदार हैं, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और पीड़ित उसकी मां को सरकारी नौकरी और 10 लाख का मुआवजा दें. इस पर राजेंद्र राठौड़ ने भी संयम लोढ़ा का समर्थन करते हुए परिवार के लिए 10 लाख मुआवजे की मांग की. उन्होंने कहा कि राइट टू हेल्थ की बात करने वाली सरकार को इस मामले को देखना चाहिए. यहां तक सब ठीक था, लेकिन सदन में यह मामला उठाने पर मंत्री शांति धारीवाल नाराज हो गए.

पढ़ें: Dog bite kid in Alwar: बच्चे को लहुलूहान करने वाले पागल डॉग को लोगों ने पीट-पीटकर मार डाला

उन्होंने संयम लोढ़ा से कहा कि आज गृह और कारागार विभाग की मांगों पर चर्चा हो रही है. अगर आप यह मामला कल चिकित्सा विभाग की मांगों के समय उठाते, तो ज्यादा बेहतर रहता. इस पर संयम लोढ़ा ने भी नाराजगी जताई और कहा कि आप मुख्यमंत्री का प्रतिनिधित्व करते हैं. अच्छा तो यह होता कि आप यह कहते कि हम मुख्यमंत्री तक यह बात पहुंचाएंगे. लेकिन आप इस मामले को कल उठाने की बात कह रहे हैं. इस पर धारीवाल ने फिर अपनी बात दोहराई. तो संयम लोढ़ा और नाराज हो गए. उन्होंने कहा कि खुद का बच्चा जाता, तो आपको पता चलता. दूसरे का बच्चा गया है, इसलिए आपको ऐसी बातें आ रही हैं.

पढ़ें: कुल्हाड़ी से वार कर डॉग की निर्मम हत्या, आरोपी पहले भी 3 डॉग पर कर चुका है हमला

धर्मेंद्र मोची ने बलवान पूनिया को बताया दलित विरोधी: कुछ दिन पहले माकपा विधायक बलवान पूनिया ने पीलीबंगा विधायक धर्मेंद्र मोची को लेकर एक जनसभा में टिप्पणी की थी. आज जब बलवान पूनिया सदन में अपनी बात रख रहे थे, तो धर्मेंद्र मोची ने उन्हें सदन का सबसे बड़ा दलित विरोधी करार दिया. इस पर सदन में हंगामा हुआ. भाजपा विधायक नारेबाजी करने लगे और वेल में आ गए.

Last Updated :Feb 28, 2023, 7:15 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.