ETV Bharat / state

कथावाचक प्रदीप मिश्रा के नाम पर ऑनलाइन ठगी, राजस्थान से दो आरोपी गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 18, 2023, 4:48 PM IST

सीहोर में अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के नाम पर धोखाधड़ी का मामला सामने आने से हड़कंप मच गया. यहां आरोपियों द्वारा पंडित प्रदीप मिश्रा की किताबें और रुद्राक्ष के नाम पर श्रद्धालुओं से धोखाधड़ी कर ऑनलाइन पैसे वसूले जा रहे थे. शिकायत पर मंडी थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए राजस्थान से दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

कथावाचक प्रदीप मिश्रा के नाम पर ऑनलाइन ठगी
कथावाचक प्रदीप मिश्रा के नाम पर ऑनलाइन ठगी

कथावाचक प्रदीप मिश्रा के नाम पर धोखाधड़ी

सीहोर. मध्यप्रदेश के सीहोर से अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की किताबें और रुद्राक्ष के नाम पर श्रद्धालुओं से ठगी की गई. आरोपियों ने एक फर्जी वेबसाइट और व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर सीहोर से अंतरराष्ट्रीय कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की किताबें और रुद्राक्ष के नाम पर श्रद्धालुओं से 500-500 रुपये मंगवा लिए, आरोपियों ने समिति के क्यूआर कोड के स्थान पर अपना क्यूआर कोड लगा रखा है. जब किताबें और रुद्राक्ष श्रद्धालुओं के पास नहीं पहुंची तो समिति से शिकायत की गई.

दो आरोपी राजस्थान से गिरफ्तार: बताया गया है कि आरोपियों के द्वारा सीहोर से अंतरराष्ट्रीय कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की किताबें और रुद्राक्ष के नाम पर लंबे समय से ठगी की जा रही थी, जिसकी शिकायत पर मंडी थाना पुलिस ने मामले की पड़ताल और कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी श्रद्धालुओं के साथ लंबे समय से ठगी कर रहे थे. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

Indore Crime News: फिल्म प्रोडक्शन के नाम पर युवाओं से ठगी, शिकायत के बाद पुलिस ने शुरू की जांच

उज्जैन में 15 लाख की चोरी का खुलासा: उज्जैन नानाखेड़ा थाना क्षेत्र में अलमारी का लॉक ठीक करने के बहाने चोरी की घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है. आरोपियों ने 26 दिसंबर 2022 को अर्पिता कॉलोनी निवासी अरविंद सोनी के घर से 15 लाख रुपए की 27 अंगूठियां चुराई थीं, वारदात के बाद से ही पुलिस जांच में जुटी थी, पुलिस ने आरोपी के पास से 10 लाख रुपए की 17 अंगुठियां भी जब्त की हैं, जबकि एक आरोपी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार छानबीन में जुटी हुई है.

उज्जैन में 15 लाख की चोरी का खुलासा

बताया जा रहा है कि अरविंद सोनी अपने घर में अकेले थे, इस दौरान 3 लोग अलमारी की चाबी बनवाने की आवाज लगते हुए क्षेत्र में घूम रहे थे. तभी अरविंद सोनी ने उनको घर में अपनी अलमारी की चाबी बनवाने के लिए बुलवा लिया, दोनों आरोपियों में से 1 ने अरविंद सोनी को बातो में उलझाकर कर रखा औऱ दूसरे ने अलमारी में रखी सोने और डायमंड की 27 अंगुठियां, एक सोने का सिक्का एवं नगदी 65000 रुपये चोरी कर रफुचकर हो गए थे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.