ETV Bharat / state

Rajasthan Election 2023 : आज आ सकती है भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची, 79 नामों पर बनी सहमति

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Oct 21, 2023, 8:03 AM IST

Rajasthan BJP Second List, भाजपा केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 79 नामों पर सहमति बन गई है. ऐसे में उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार को प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी हो सकती है.

Rajasthan Assembly Election 2023
Rajasthan Assembly Election 2023

जयपुर. भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची शनिवार को जारी हो सकती है. शुक्रवार को राजधानी दिल्ली में हुई केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में 79 नामों पर सहमति बन गई है. पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई सीईसी की बैठक में 105 नाम रखे गए थे, जिसमें से 79 नामों पर आम सहमति बनी है. दरअसल, भाजपा प्रत्याशियों की दूसरी सूची को लेकर शुक्रवार को राजधानी दिल्ली स्थित पार्टी मुख्यालय में पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक हुई, जिसमें 79 नामों पर आम सहमति बन गई है. ऐसे में उम्मीद है कि शनिवार को दूसरी सूची जारी कर दी जाएगी.

बैठक में शामिल रहे ये नेता : इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुनराम मेघवाल, कैलाश चौधरी, पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सीपी जोशी, प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, सह प्रभारी विजया राहटकर, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता प्रतिपक्ष सतीश पूनिया, संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर, चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, कुलदीप विश्नोई सहित पार्टी के अन्य नेता मौजूद रहे. इस बैठक में राजस्थान के अलावा मध्यप्रदेश और छत्तसीगढ़ के उम्मीदवारों के नामों पर भी चर्चा हुई.

  • आज नई दिल्ली भाजपा मुख्यालय में केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी, माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी व गृहमंत्री श्री @AmitShah जी सहित पार्टी के सभी वरिष्ठजनों की सादर उपस्थिति में सम्मिलित हुआ। pic.twitter.com/ZEloHDIrVd

    — C. P. Joshi (@cpjoshiBJP) October 20, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Election 2023 : सिवाना सीट पर एक से अधिक टिकट के दावेदारों ने बढ़ाई कांग्रेस-भाजपा की मुश्किलें, जानें समीकरण

आज जारी हो सकती दूसरी सूची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में 79 नामों पर आम सहमति बनने के बाद अब उम्मीद जताई जा रही है कि शनिवार शाम तक भाजपा अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची जारी कर सकती है. हालांकि, 79 नामों में से भी कुछ नाम ऐसे हैं, जिन पर अभी कांग्रेस की सूची के अनुसार पुनर्विचार किया जा सकता है. पार्टी सूत्रों की मानें तो भाजपा की दूसरी सूची में 50 से 55 नाम शामिल किए जा सकते हैं.

बगावत का डर : प्रत्याशियों की सूची जारी करने को लेकर भाजपा सतर्क है. पहली सूची जारी होने के बाद पार्टी में जिस तरह से बगावत के स्वर उठे थे. उसे देखते हुए अब पार्टी काफी संभलकर आम राय बना दूसरी सूची जारी कर रही है. भाजपा ने पहली सूची में 41 नाम जारी किए थे, जिसमें 7 सांसद शामिल रहे. इन सांसदों के साथ-साथ पार्टी की ओर से घोषित उम्मीदवारों का करीब एक दर्जन सीटों पर विरोध हो रहा है. ऐसे में पार्टी दूसरी सूची से पहले सभी संभावित स्थितियों पर मंथन कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.