जयपुर. आपने एक तीर से दो निशाने वाली कहावत तो सुनी ही होगी, जिसे प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने चरितार्थ किया है. राज्य की गहलोत सरकार के निर्देश पर शिक्षा विभाग की ओर से सरकारी स्कूलों में अध्ययनरत छात्रों को कैलेंडर वितरित किए गए हैं. यह सिर्फ कैलेंडर नहीं, बल्कि चुनावी वर्ष में राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं का बखान करने वाला मूक पत्र है. जिसे स्कूली छात्रों को जरिया बनाकर घर-घर तक पहुंचाया गया है. यही वजह है कि भाजपा इसे शिक्षा का राजनीतिकरण बता रही है.
जानें पूरी प्लानिंग - प्रदेश के नौनिहालों के हाथों में शिक्षा विभाग की ओर से जो कैलेंडर दिए गए हैं, वो उनके जरिए उनके अभिभावकों तक पहुंच रहे हैं. इन कैलेंडर्स में सुजस मोबाइल ऐप और जनकल्याण ऐप क्यूआर कोड भी दिए गए हैं, जिन्हें स्कैन कर सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की ऑनलाइन जानकारी हासिल की जा सकेगी. साथ ही सेवा ही कर्म, सेवा ही धर्म स्लोगन भी प्रिंट करवाया गया है. मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं की जानकारी देने के लिए कैलेंडर वितरित किए गए हैं. जयपुर जिले में तकरीबन चार लाख 66 हजार स्टूडेंट्स को ये कैलेंडर दिए गए हैं. कैलेंडर में सरकार की सभी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई है. वहीं, उन्होंने कहा कि कैलेंडर घर में काम आने के साथ ही आम लोगों को सरकारी योजनाओं की जानकारी भी देगा.
इसे भी पढ़ें - Rajasthan assembly elections: भाजपा ने गहलोत सरकार को बनाई घेरने की रणनीति, खड़ा करेगी आक्रमक मीडिया पैनलिस्ट-प्रवक्ताओं की फौज
कैलेंडर से मिलेगी योजनाओं की जानकारी - वहीं, जयपुर गांधीनगर स्थित महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्राचार्य ने कहा कि उनके लिए ये गर्व की बात है कि सरकार की ओर से बनाए गए कैलेंडर के जुलाई महीने का कवर फोटो उनके स्कूल और यहां की छात्राओं का है. इन कैलेंडर्स को पहली से 12वीं तक के सभी छात्रों के बीच वितरित किया गया है. उन्होंने कहा कि कैलेंडर में राज्य सरकार की इस कार्यकाल की योजनाओं के बारे में बताया गया है, ताकि आम जनता को ये पता हो कि राज्य सरकार की ओर से किन योजनाओं के तहत क्या कार्य करवाए जा रहे हैं.
हर महीने में अलग योजना का बखान
- जनवरी - मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना
- फरवरी - ओल्ड पेंशन स्कीम
- मार्च - उड़ान योजना
- अप्रैल - मुख्यमंत्री किसान मित्र ऊर्जा योजना
- मई - इंदिरा गांधी शहरी रोजगार गारंटी योजना
- जून - इंदिरा रसोई
- जुलाई - महात्मा गांधी इंग्लिश मीडियम स्कूल
- अगस्त - मुख्यमंत्री कोरोना सहायता योजना
- सितंबर - मुख्यमंत्री युवा संबल योजना
- अक्टूबर - पेंशन योजनाएं
- नवंबर - निशुल्क इलाज
- दिसंबर - मुख्यमंत्री कन्यादान हथलेवा योजना
भाजपा का सीएम गहलोत पर प्रहार - हालांकि, राज्य सरकार की ओर से बांटे गए ये कैलेंडर भाजपा के गले नहीं उतर रहे हैं. यही वजह है कि भाजपा इसे शिक्षा का राजनीतिकरण करार दे रही है. राज्यसभा सांसद किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि कांग्रेस सरकार शिक्षा का राजनीतिकरण कर रही है. मुख्यमंत्री छात्रों के जरिए अपनी योजनाओं को अभिभावकों तक पहुंचाना चाहते हैं, जिनसे उन्हें राजनीतिक फायदा मिले. लेकिन अब राजस्थान की जनता मन बना चुकी है, चाहे कितने ही ढोल पीटें, इनकी सत्ता रिपीट नहीं होगी. आपको बता दें कि जनवरी में पाली जिले में हुए स्काउट एंड गाइड के जंबूरी में प्रदेश के सभी छात्रों, शिक्षा विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए 2023 के ये कैलेंडर छपवा गए थे. इन कैलेंडर्स में हिंदी-अंग्रेजी के दिन, तिथि, वार, महीने के अलावा विभिन्न अवकाश, जयंती, उत्सव, त्योहार और दिवस की जानकारी भी प्रेषित की गई है.