ETV Bharat / state

पूनिया का राहुल से पांचवा सवाल: रामनवमी और हिंदू नववर्ष पर गहलोत सरकार ने प्रतिबंध क्यों लगाया?

author img

By

Published : Dec 9, 2022, 12:16 PM IST

राहुल गांधी की 'भारत जोड़ो यात्रा' (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतीश पूनिया ने शुक्रवार को पांचवा सवाल पूछा. पूनिया ने पांचवा सवाल हिंदुत्व को लेकर पूछा, जिसमें उन्होंने राहुल गांधी से सवाल किया कि क्या राहुल गांधी बताएंगे कि रामनवमी और हिंदू नववर्ष पर प्रदेश में आपकी कांग्रेस की सरकार प्रतिबंध क्यों लगाती है?

Satish Poonia fifth question to Rahul Gandhi
Satish Poonia fifth question to Rahul Gandhi

जयपुर. एक ओर राजस्थान में पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष व सांसद राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) को लेकर लगातार आगे बढ़ रहे हैं. आज उनकी यात्रा का पांचवा दिन है. प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने हिंदुत्व को लेकर राहुल गांधी से पांचवा सवाल किया. पूनिया ने पूछा कि अगर राहुल गांधी की मंदिरों में आस्था है तो अलवर जिले के राजगढ़ में 300 वर्ष पुराने तोड़े गए भगवान शिवजी के मंदिर का संज्ञान क्यों नहीं लिया?

पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी अपनी यात्रा में अक्सर मंदिरों में जाते हैं, लेकिन उनका मंदिरों में जाना महज सियासी (asked on government ban on Ram Navami) पाखंड भर है. इसमें तनिक भी कोई आस्था राहुल गांधी के मन में है तो बताए कि अलवर जिले के राजगढ़ में 300 वर्ष पुराने तोड़े गए भगवान शिवजी के मंदिर का संज्ञान क्यों नहीं लिया. आस्था होती तो तत्काल इस मसले पर संज्ञान जरूर लेते.

पूनिया का पांचवा सवाल

पढ़ें- पूनिया का चौथा सवाल : रोजगार की मंशा कब पूरी होगी, बेरोजगार भत्ते की विसंगती कब दूर होगी ?

पूनिया ने आगे कहा कि उदयपुर के कन्हैयालाल दर्जी की हत्या के बाद लगातार तुष्टीकरण हुआ, बहुसंख्यक लोगों परअत्याचार हुए, वह राजस्थान में किसी से छुपा नहीं है. उन्होंने कहा कि (BJP attack on Rahul Gandhi) एक तरफ हिजाब के मसले में कोटा में पीएफआई को परमिशन दी जाती है, वहीं दूसरी तरफ करौली, जोधपुर, भीलवाड़ा इन तमाम शहरों को दंगे की आग में झुलसा दिया जाता है. लेकिन प्रदेश में कांग्रेस की सरकार कोई सख्त कदम नहीं उठाती है. पूनिया ने राहुल गांधी से पूछा कि रामनवमी और हिंदू नववर्ष पर कांग्रेस पार्टी की सरकार ने प्रतिबंध क्यों लगाया?

इससे पहले पूछे ये सवाल

पहला सवाल - 2018 में विधानसभा चुनाव से पहले राजस्थान में कई जनसभाओं में यह सपना दिखाया गया था कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आती है तो राजस्थान के किसानों का पूरा कर्जा माफ करेंगे. किसानों का कर्जा कब माफ होगा ?

दूसरा सवाल - राजनीतिक पर्यटन पर आए राहुल गांधी राजस्थान की जनता को अपराधों से मुक्ति कब दिलाएंगे ?

तीसरा सवाल - राजस्थान के लोगों की मौतों का सिलसिला कब रुकेगा. दूषित पानी से मौतों का सिलसिला कब रुकेगा, राजस्थान की जो 30% जनता दूषित पानी पी रही है, उसे स्वच्छ पानी कब मिलेगा ?

चौथा सवाल - रोजगार की मंशा कब पूरी होगी. बेरोजगारी भत्ते की विसंगती कब दूर होगी. राजस्थान के नौजवानों को जो कहा गया, उनसे जो वादे किए उस पर कांग्रेस पार्टी की सरकार और राहुल गांधी कब खरा उतरेंगे

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.