2023 में सरकार रिपीट के दावे पर पूनिया का पलटवार, बोले- कांग्रेस देख रही मुंगेरी लाल के हसीन सपने

author img

By

Published : Dec 17, 2022, 8:37 PM IST

Satish Poonia target congress
Satish Poonia target congress ()

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सत्ता वापसी के दावों पर बीजेपी ने (Poonia on congress government repeat claims) पलटवार किया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि सीएम गहलोत मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. 2023 में बीजेपी की सरकार आएगी और गहलोत सरकार के काले कारनामों पर बुलडोजर चलाएगी.

जयपुर. प्रदेश की गहलोत सरकार के आज 4 साल पूरे हो गए. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने सत्ता वापसी को लेकर भरोसा जताया (Poonia on congress government repeat claims) तो बीजेपी ने गहलोत पर पलटवार किया. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया ने कहा कि यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने हैं, जो कभी पूरे नहीं होने वाले है. पूनिया ने कहा कि 2023 में बीजेपी की सरकार बनेगी और गहलोत सरकार के काले कारनामों पर सीधा बुलडोजर चलाएगी. उन्होंने (Poonia on Bharat Jodo Yatra) भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि राहुल गांधी आदमी भला है, लेकिन उनकी यात्रा को इवेंट बना दिया गया है.

एंटी इनकंबेंसी नहीं, आक्रोश है
सतीश पूनिया ने कहा कि आप राजस्थान का इतिहास देखेंगे तो 1990 के बाद कोई भी सरकार रिपीट नहीं हुई. यह परसेप्शन है, आम धारणा है और इस बार सरकार के जो पैरामीटर हैं उसके हिसाब से anti-incumbency नहीं है बल्कि आक्रोश है. यह आक्रोश सरकार के जाने का कारण बनेगा.

पढ़ें. राहुल गांधी के बयान पर उखड़े शेखावत और पूनिया, कहा- देश की जनता उन्हें नहीं करेगी माफ

मुंगेरी लाल के हसीन सपने
पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कह रहे हैं कि 4 साल की योजनाओं के जरिये सत्ता में वापसी होगी, लेकिन ये मुंगेरी लाल के हसीन सपने जैसा है. उन्होंने कहा कि 2014 में जो पीएम मोदी का आगमन कांग्रेस के कुराज के खिलाफ था, 2019 में पीएम मोदी का आगमन पॉलिटिक्स और परफॉर्मेंस के आधार पर था. आज राजस्थान की जनता उज्ज्वला, आवास योजना, भारतमाला और रेलवे के इन्वेस्टमेंट सहित कई ऐसी योजनाएं उनका प्रत्यक्ष लाभ ले रही हैं. उन्होंने कहा कि 2 करोड़ सीधे लाभार्थी है जिन्होंने मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ लिया है. पूनिया ने कहा कि प्रदेश में बीजेपी धरातल पर इतनी मजबूत है कि 2023 में कांग्रेस को सत्ता से बाहर फेंक देगी.

कांग्रेस को सत्ता से बाहर करने में जन आक्रोश यात्रा की बड़ी भूमिका
पूनिया ने कहा कि जनाक्रोश यात्रा के जरिए 2 करोड़ लोगों तक गए हैं, 5 लाख कार्यकर्ता मोबिलाइज हुए हैं, 40 हजार से ज्यादा नुक्कड़ सभाएं और चौपाल हुई है. यह जितना मूमेंट हुआ है कोई इसको नजरअंदाज करता होगा. लेकिन जन आक्रोश अभियान ही सरकार के सत्ता से बाहर जाने का बड़ा कारण होगा. यह जो रिपीट होने का सपना है यह मुंगेरीलाल के हसीन सपने जैसा है.

पढ़ें. राहुल गांधी पर कटारिया का तंज, कहा- दाढ़ी बढ़ाने और तिलक लगाने से कोई साधु नहीं बन जाता

राहुल गांधी भला लेकिन यात्रा को इवेंट बना दिया
पूनिया ने कहा कि कल सुनिधि चौहान ने भारत जोड़ो यात्रा के तहत गाना गाया 'चोरी चोरी किया रे' यह गाना कांग्रेस पर पूरी तरह से फिट होता है. भारत जोड़ो यात्रा के तहत भीड़ जुटाने के लिए सुनिधि चौहान को बुलाया गया. पूनिया ने कहा कि राहुल गांधी भला आदमी है लेकिन इनकी इस यात्रा को इवेंट बना दिया. पूनिया ने कहा कि यात्रा कई नेताओं ने निकाली, लेकिन उसमे उद्देश्य और परपज था जो कि दिखता भी था. अब ये पता नहीं लग रहा कि ये यात्रा टाइम पास करने के लिए निकाल रहे हैं, राजस्थान में यात्रा के बाद क्या होगा ये देखने की बात है. नही तो सुनिधि चौहान की जगह राहुल गांधी को सुनने आते.

बीजेपी बुलडोजर चलाएगी
सतीश पूनिया ने कहा कि राजस्थान में 2023 में बीजेपी की सरकार आने वाली है. हमारी सरकार आने पर सीधा बुलडोजर चलाया जाएगा. किसी भी काले कारनामे करने वालों को छोड़ा नहीं जाएगा. जोधपुर सिलेंडर ब्लास्ट पर पूनिया ने कहा कि मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र में इतनी बड़ी घटना हुई, लेकिन मुख्यमंत्री राहुल गांधी के लिए रेड कारपेट बिछाने में व्यस्त है.

अशोक गहलोत स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स खुला तो मिलेगी झूठ बोलने की ट्रेनिंग
गहलोत के राजनीतिक पाठशाला चलाने के बयान पर पूनिया ने कहा कि अशोक गहलोत स्कूल ऑफ पॉलिटिक्स होगा तो झूठ बोलना कैसे सीखा जा सकता है, झूठी घोषणाएं करनी कैसे सीखी जाती हैं इसकी ट्रेनिंग जरूर मिल सकती हैं, लेकिन राजस्थान की परम्परागत राजनीति की ट्रेनिंग मिलेगी इसकी कोई गुंजाइश नहीं लगती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.