ETV Bharat / state

दूसरी बार बाल आयोग की अध्यक्ष बनी संगीता बेनीवाल ने कहा-लंबित कामों को युद्धस्तर पर करेंगे पूरा

author img

By

Published : Sep 28, 2022, 8:42 PM IST

Updated : Sep 29, 2022, 12:08 AM IST

State Commission for Protection of Child Right,  Sangeeta Beniwal became the chairperson
दोबारा राज्य बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष बनी संगीता बेनीवाल

संगीता बेनीवाल को एक बार फिर राज्य बाल संरक्षण आयोग का अध्यक्ष नियुक्त (State Commission for Protection of Child Right ) किया गया. बेनीवाल ने बुधवार को पदभार ग्रहण किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि जो अबकी लंबित पड़े कार्यों को युद्ध स्तर पर पूरा किया जाएगा.

जयपुर. राजस्थान में चल रही सियासी घटनाक्रम के बीच राजनीतिक (rajasthan political crisis) नियुक्तियों का दौर जारी है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पिछले तीन महीने से रिक्त पड़े बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष पद पर एक बार फिर से संगीता बेनीवाल को नियुक्त किया है. पदभार ग्रहण करने के साथ बेनीवाल ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. उन्होंने कहा कि जो काम कोरोनाकाल में अधूरे रह गए थे, उन्हें अब पूरा किया जाएगा.

बुधवार को संगीता बेनीवाल ने लगातार दूसरी बार राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष के रूप में पदभार संभाला. राजस्थान राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग की सदस्य सचिव आईएएस निर्मला मीणा ने औपचारिक रूप से हस्ताक्षर करवाकर बेनीवाल की ज्वॉइनिंग करवाई. इस दौरान कैबिनेट मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास, आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़, केश कला बोर्ड के अध्यक्ष महेंद्र गहलोत और विधायक बलजीत यादव, बेनीवाल को बधाई देने पहुंचे थे.

दूसरी बार बाल आयोग की अध्यक्ष बनी संगीता बेनीवाल

अधूरे कार्यों को करूंगी पूरा: संगीता बेनीवाल ने कहा कि उनके पिछले कार्यकाल में दो सालों तक कोविड संक्रमण के कारण लंबित कार्यों को पूरा नहीं किया जा सके था. जिसे वो अब पूरा करने की पूरी कोशिश करेंगी. उन्होंने कहा कि बाल श्रमिकों के बढ़ते मामलों को लेकर बीते जून माह में वो बिहार का दौरा की थी. इस दौरान उन्होंने बिहार सरकार के साथ MoU करने का निर्णय किया (Preparation of MoU with Bihar Government) गया था, जिसे इस कार्यकाल में आगे बढ़ाया जाएगा. बेनीवाल ने कहा कि हर बच्चे की शिक्षा और सुरक्षा हमारी पहली जिम्मेदारी है. जिसके लिए आयोग निरंतर कार्य करता रहेगा.

पढ़ेंः Child labour in Rajasthan: बिहार में गरीबी और बेरोजगारी के चलते राजस्थान में बाल श्रम के लिए बच्चों को भेजने को मजबूर हैं परिजन - संगीता बेनीवाल

बालिकाओं को मिले सुरक्षा: बेनीवाल ने कहा कि यह सही है कि राजस्थान में बालिकाओं के साथ दुष्कर्म के आंकड़े बढ़े हैं और इन आंकड़ों से राजस्थान शर्मसार हुआ है. लेकिन बाल आयोग लगातार पहले भी इस बात को लेकर प्रयास करता रहा है कि किस तरह से बालिकाओं को सुरक्षा उपलब्ध कराई जाए. आगे भी जो कार्य हमारा गुड टच, बैड टच का अधूरा रह गया था, अब उसे पूरा किया जाएगा.

इसे भी पढ़ें - RSCPCR Chairman in Bharatpur: बाल संप्रेक्षण गृह से बच्चों के पलायन को रोकने के लिए बनाए जाएंगे कड़े कानून-संगीता बेनीवाल

स्कूलों के लिए जारी होगी एडवाजरी: उन्होंने कहा कि पिछले दिनों राजस्थान में स्कूलों में बच्चों के साथ मारपीट की घटनाएं सामने आई हैं. किसी भी बच्चे को मारने का अधिकार टीचर के पास नहीं है. आयोग जल्द ही सभी जिला कलेक्टर को एडवाइजरी जारी (Advisory will be issued for schools) करेगा. साथ ही वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी बैठक कर उन्हें यह निर्देश देगा कि सभी जिलों की स्कूलों को पाबंद किया जाए कि वह बच्चों पर हाथ न उठाएं. संगीता ने कहा कि स्कूलों में बच्चियों को मिलने वाली सैनिटरी पैड की गुणवत्ता पर भी अब ध्यान दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि सरकार की महत्वाकांक्षी योजना उड़ान पूरे प्रदेश में लागू है. बच्चियों को उसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिले इसको लेकर भी काम किया जाएगा. वहीं, इस दौरान कार्यक्रम में बाल आयोग के सदस्य शिवभगवान नागा, नुसरत नकवी, नव नियुक्त सदस्य साबो मीणा , संगीता गर्ग सहित बाल आयोग के अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे.

Last Updated :Sep 29, 2022, 12:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.