ETV Bharat / state

युवा बेरोजगार बोर्ड के गठन को लेकर आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने सीएम को लिखा पत्र

author img

By

Published : Aug 20, 2023, 1:28 PM IST

Etv Bharat
Etv Bharat

युवा बेरोजगारों के मुद्दों का संज्ञान लेते हुए आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने भी मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम एक पत्र लिखा है. जिसमें उन्होंने युवा बेरोजगार बोर्ड के गठन किए जाने की मांग की है.

जयपुर. युवा बेरोजगारों की ओर से उठाई गई युवा बेरोजगार बोर्ड गठन करने की मांग को अब आरटीडीसी के प्रमुख का समर्थन मिला है. इस संबंध में आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने भी मुख्यमंत्री के नाम पत्र लिखा है. उन्होंने युवाओं की समस्या के निराकरण का हवाला देते हुए, बोर्ड के गठन की मांग की है. साथ ही मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से इस पर सहानुभूति पूर्वक विचार करने की अपील की है.

प्रदेश में लंबे समय से राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ की ओर से युवा बेरोजगार बोर्ड का गठन कराने की मांग की जा रही है. बीते दिनों त्रिवेणी नगर में महासम्मेलन करते हुए युवाओं ने हुंकार भरी थी. उस दौरान महासम्मेलन में शामिल हुए शिक्षा मंत्री बीडी कल्ला और आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ से युवा बेरोजगार बोर्ड का गठन की मांग सीएम तक की बात कही गई थी. ताकि युवाओं से जुड़े मसले को बोर्ड के स्तर पर निस्तारित किया जा सके. इस संबंध में अब आरटीडीसी चेयरमैन धर्मेंद्र राठौड़ ने आगे बढ़ते हुए युवा बेरोजगार बोर्ड का गठन करने के लिए सीएम को पत्र लिखा है.

पढ़ें Appointment of RSSB chairman : ड्रिप लगाकर कर्मचारी चयन बोर्ड के ऑफिस पहुंचे उपेन यादव, की ये मांग...

धर्मेंद्र राठौड़ ने कहा है कि जिस तरह राज्य सरकार ने समाज के लिए अलग-अलग बोर्ड बनाकर सामाजिक विकास के लिए सराहनीय कदम उठाया है, उसी तरह युवा बेरोजगारों की समस्याओं के निस्तारण के लिए और उनके उत्थान के लिए युवा बेरोजगार बोर्ड का गठन करने पर भी सीएम सहानुभूति पूर्वक विचार करें. उधर, बेरोजगार एकीकृत महासंघ के अध्यक्ष उपेन यादव ने कहा कि युवा बेरोजगार बोर्ड बनाने की मांग उनके स्वार्थ के लिए नहीं बल्कि युवाओं के हित के लिए है. वो स्टांप पेपर पर लिख कर देने को तैयार है कि वो खुद इस बोर्ड का अध्यक्ष नहीं बनना चाहते. साथ ही उन्होंने कहा कि जैसे ही युवा बेरोजगार बोर्ड का गठन हो जाएगा राजस्थान बेरोजगार एकीकृत महासंघ को बंद कर दिया जाएगा.

पढ़ें एसआई भर्ती को लेकर फिर निशाने पर RPSC , किरोड़ी के तंज, तो उपेन यादव के तीखे सवाल
युवा बेरोजगार बोर्ड बनने के लिए होंगे फायदे :
- बेरोजगार को अपनी समस्या को लेकर जगह-जगह नहीं भटकना पड़ेगा.
- अपनी पीड़ा रखने के लिए उचित माध्यम मिलेगा.
- बेरोजगारों की ओर से किए जाने वाले धरने प्रदर्शनों से सरकार को राहत मिलेगी.
- बेरोजगार बोर्ड के माध्यम से युवाओं को लंबित भर्तियों की जानकारी और इस संबंध में बोर्ड के जरिए आरपीएससी और कर्मचारी चयन बोर्ड को सीधे कहा जा सकेगा.
- पेंडिंग रिजल्ट को लेकर युवा अपनी फरियाद सीधे बोर्ड में लगा सकेगा.

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.