ETV Bharat / state

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के दोनों हत्यारों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित

author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 7, 2023, 6:17 PM IST

सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दो आरोपी रोहित सिंह राठौड़ और नितिन फौजी पर 5-5 लाख का इनाम घोषित किया गया है. एडीजी क्राइम दिनेश एमएन ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं.

Rohit Singh Rathore and Nitin Fauji
गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी रोहित सिंह राठौड़ और नितिन फौजी

जयपुर. श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के दोनों आरोपियों पर 5-5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है. एडीजी दिनेश एमएन ने हत्या के आरोपी रोहित सिंह राठौड़ और नितिन फौजी पर डीजीपी उमेश मिश्रा के निर्देश पर इनाम घोषित किया है. पुलिस आरोपियों की तलाश में प्रदेश समेत अन्य राज्यों में दबिश दे रही है. गोगामेड़ी का गुरुवार को उनके गांव गोगामेडी में अंतिम संस्कार कर दिया गया.

एडीजी क्राइम दिनेश एमएन की ओर से जारी किए गए आदेश के अनुसार सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड के आरोपी रोहित सिंह राठौड़ और नितिन फौजी पर मिश्रा के निर्देश पर सर्वाधिक इनाम 5-5 लाख रुपए घोषित किया गया है. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय से गुरुवार को आदेश जारी किए गए हैं. आरोपी रोहित सिंह राठौड़ मकराना नागौर का निवासी है, जो की जयपुर में रह रहा था. वहीं आरोपी नितिन फौजी महेंद्रगढ़ हरियाणा निवासी है.

पढ़ें: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी हत्याकांड मामला, डीडवाना में एक युवक को पुलिस ने लिया हिरासत में

आरोपियों के खिलाफ धारा 323, 341, 452, 307, 302, 34, 120बी, 127 भारतीय दंड संहिता 16, 17, 18 विधि विरुद्ध क्रियाकलाप अधिनियम 1967 और 3/25, 27 आयुध अधिनियम 1959 के तहत श्याम नगर थाने में मामला दर्ज किया गया है. हत्या के बाद से ही दोनों आरोपी फरार चल रहे हैं. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए आसपास के जिलों और राज्यों में संभावित स्थानों पर तलाश की जा रही है. आरोपियों का अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है, जो भी कोई इन आरोपियों के बारे में सही सूचना देगा, उसे प्रत्येक के लिए नगद 5 लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा.

पढ़ें: गोगामेड़ी हत्याकांड में पत्नी ने दर्ज कराया मामला, FIR में निवर्तमान मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व DGP के नाम का जिक्र, इन मांगों पर बनी सहमति

बता दें कि राजधानी जयपुर के श्याम नगर थाना इलाके में 5 दिसंबर मंगलवार दोपहर को श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी समेत दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. बदमाशों ने दिनदहाड़े घर में घुसकर अंधाधुंध फायरिंग की थी. गोगामेड़ी को चार गोली मारी गई. गोगामेड़ी को मानसरोवर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया था. दूसरे युवक नवीन सिंह की भी गोली लगने से मौत हो गई थी. वहीं गोगामेड़ी का प्राइवेट सुरक्षाकर्मी अजीत सिंह गंभीर घायल हो गया, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.