ETV Bharat / state

अभिनेत्री साक्षी तंवर, पद्मश्री गुलाबो सपेरा और आरजे कार्तिक को बनाया ब्रांड एम्बेसेडर, करेंगे स्वच्छता के प्रति जागरूक

author img

By

Published : Jan 6, 2023, 9:33 PM IST

ग्रेटर नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत अभिनेत्री साक्षी तंवर, पद्मश्री गुलाबो सपेरा और आरजे कार्तिक को ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया (Brand Ambassadors of Swachh Survekshan 2023) है. निगम महापौर डॉ सौम्या गुर्जर का कहना है कि स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शहर को साफ और स्वच्छ बनाने में जनसहभागिता बढ़ाने में इन सेलेब्स का योगदान लिया जाएगा.

Rj Kartik, Gulabo Sapera and Sakshi Tanwar made brand ambassador of Swachh Survekshan 2023 by greater nigam
अभिनेत्री साक्षी तंवर, पद्मश्री गुलाबो सपेरा और आरजे कार्तिक को बनाया ब्रांड एम्बेसेडर, करेंगे स्वच्छता के प्रति जागरूक

जयपुर. राजधानी में अभिनेत्री साक्षी तंवर, पद्मश्री गुलाबो सपेरा और आरजे कार्तिक शहरवासियों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करेंगे. ग्रेटर नगर निगम ने स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत इन कलाकारों को ब्रांड एम्बेसेडर नियुक्त किया (Brand Ambassadors of Swachh Survekshan 2023) है. वहीं ग्रेटर नगर निगम की ओर से 8 जनवरी को अल्बर्ट हाॅल से होने वाली स्वच्छता दौड़-2023 को तेज सर्दी के चलते स्थगित कर दिया गया है.

स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत आमजन में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिये ग्रेटर निगम ने कालबेलिया लोकनृत्य की प्रसिद्ध कलाकार पद्मश्री गुलाबो सपेरा को स्वच्छता का ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है. उनके अलावा राजस्थान मूल की अभिनेत्री साक्षी तंवर और आरजे यूट्यूबर कार्तिक को भी ब्रांड एंबेसडर बनाया गया है. ग्रेटर निगम महापौर डॉ सौम्या गुर्जर ने बताया कि पद्मश्री गुलाबो सपेरा ने कालबेलिया लोकनृत्य को अंतरराष्ट्रीय पहचान दिलाने में अपनी अहम भूमिका निभाई है. उनके अनुभव का लाभ नगर निगम शहरवासियों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाने में लेगा.

पढ़ें: Swachh Survekshan 2022 : 100 से ज्यादा अर्बन लोकल बॉडीज वाले राज्यों में राजस्थान की 8वीं रैंक...एमपी अव्वल

इसी तरह भारतीय टेलीविजन की प्रसिद्ध अभिनेत्री साक्षी तंवर ने अपने दमदार अभिनय से लोगों का दिल जीता है. उनका पॉपुलर सीरियल ‘कहानी घर घर की’ में 'पार्वती’ की भूमिका सभी के जहन में है. उनको स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत ब्रांड एम्बेसेडर बनाकर उनकी प्रसिद्धी का लाभ निगम आमजन में स्वच्छता की जागरूकता बढ़ाने में ले सकेगा. महापौर ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 के तहत आरजे कार्तिक को भी ब्रांड एम्बेसेडर बनाया है. वो भारत के लोकप्रिय आरजे, यूट्यूबर और एक बेहतरीन कहानीकार हैं. जयपुरवासी कार्तिक से सोशल मीडिया पर 18 लाख लोग जुड़े हैं. स्वच्छता सर्वेक्षण के तहत शहर को साफ और स्वच्छ बनाने में जनसहभागिता बढ़ाने में इनका योगदान लिया जायेगा.

पढ़ें: Swachh Survekshan 2022: पिछले साल टॉप 30 में भी जगह नहीं बना पाया था जयपुर, इस साल भी रैंक की चिंता

उधर, राज्य सफाई कर्मचारी आयोग के अध्यक्ष किशन लाल जैदिया शुक्रवार को ग्रेटर नगर निगम मुख्यालय पर जन सुनवाई करने पहुंचे. इस दौरान जैदिया ने अधिकारियों और सफाई कर्मचारियों को आपसी समन्वय से काम करने के निर्देश दिए. साथ ही कहा कि जयपुर शहर को स्वच्छता में अग्रणी बनाने के लिए स्वच्छता सैनिक इसे नैतिक जिम्मेदारी समझते हुए स्वच्छता का कार्य करें. ताकि शहर को स्वच्छता में नंबर वन बनाया जा सके.

पढ़ें: जयपुर के हेरिटेज और ग्रेटर दोनों निगम क्षेत्र में दिल्ली से आई टीम ने 5 दिनों तक किया सर्वे

इस दौरान उन्होंने सफाई कर्मचारियों से सम्बन्धित 17 सूत्रीय मांगों पर विस्तार से चर्चा की. साथ ही निर्देश दिए कि सफाई कर्मचारियों से सम्बन्धित विषयों और लंबित प्रकरणों को वरीयता से समयबद्ध रूप से निस्तारित किया जाए. ताकि स्वच्छता सैनिकों को समय रहते इनके परीलाभ मिल सके. जैदिया ने बताया कि आगामी नई भर्तियों में पुराने समय में मेस्टोल पर काम कर रहे, संविदा और ठेके पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों की सूची सम्बंधित ठेकेदारों से लेकर भेजी जाए ताकि इन्हें वरियता दी जा सके. उन्होंने सफाई कर्मचारियों की पदोन्नति के लिये वरिष्ठता सूची, नई सफाई कर्मचारी भर्ती के लिए रिक्त पदों की सूची और सफाई कर्मचारियों से सम्बंधित अन्य सभी प्रकरण जो राज्य सरकार को भेजे जाने हैं, उन्हें तुरन्त प्रभाव से आयोग के समक्ष पेश करने के निर्देश दिए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.