ETV Bharat / state

Retired IRS Suicide: रिटायर्ड IRS ने फैक्ट्री में किया सुसाइड...तंगहाली के कारण थे अवसाद में

author img

By

Published : Jan 19, 2022, 4:55 PM IST

जयपुर जिले के बस्सी थाना इलाके में एक नमकीन फैक्ट्री में रिटायर्ड IRS ने सुसाइड (Retired IRS commits suicide in bassi) कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव के पास से सेल्फॉस की शीशी बरामद की है. साथ ही एक सुसाइड नोट भी मिला है. बताया जा रहा है कि रिटायर्ड IRS अवसाद में चल रहे थे.

Retired IRS commits suicide in bassi
Retired IRS commits suicide in bassi

बस्सी (जयपुर). बस्सी थाना इलाके में रीको इंड्रस्टील एरिया में एक फैक्ट्री में बुधवार को एक रिटायर्ड IRS ने सुसाइड (Retired IRS commits suicide in bassi) कर लिया. सुसाइड की खबर फैलते ही मौके पर पुलिस अधिकारियों का जमावड़ा लग गया. पुलिस सेल्फॉस की गोलियां खाकर आत्महत्या करना बता रही है. पुलिस शव के पास से मिले सुसाइड नोट के आधार पर जांच में जुट गई है.

पुलिस के अनुसार रिटायर्ड IRS उद्योगपति थे. वे बस्सी रीको में फैक्ट्री चलाते थे. फैक्ट्री करीब 2 साल सं बंद थी. इसके बाद से ही रिटायर्ड IRS शंकरलाल अवसाद में थे. फैक्ट्री बंद होने से कुछ आर्थिक तंगी भी हो गई थी.

पढ़ें. Suicide in Alwar : होमगार्ड ने लगाई फांसी, परिजनों ने कही ये बड़ी बात...

मैनेजर ने दी जानकारी

बस्सी पुलिस ने बताया कि सुबह करीब 11 बजे सूचना मिली कि फैक्ट्री के एक कमरे में एक व्यक्ति रात से कमरे में है, वह सुबह तक कमरे से बाहर नहीं आया है. जिसकी पहचान फैक्ट्री मैनेजर राहुल ने शंकरलाल जयपुर महेश नगर निवासी के रूप में की. पुलिस ने बताया कि मृतक रात को कमरा बंद कर सोया था. सुबह तक नहीं निकलने पर घटना की जानकारी बस्सी पुलिस को दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कमरे के कांच को तोड़कर अंदर घुसी तो शंकरलाल बेड पर पैर लटकाकर पड़ा मिला. इसके पास ही कुछ सामान पडा हुआ था. वहीं पास में सेल्फॉस की शीशी भी रखी थी. ऐसे में पुलिस का मानना है कि मृतक ने जहर खाकर आत्महत्या की है.

पढ़ें. बेटियों ने निभाया बेटे का फर्ज, मां की अर्थी को दिया कंधा... अजमेर नगर निगम उपायुक्त की मां के अंतिम संस्कार में नम हुईं आंखें

बस्सी में थी नमकीन फैक्ट्री

जानकारी अनुसार रिटायर्ड आईआरएस रीको में फैक्टी मालिक (RICO Namkeen Factory owner suicide) था. वह पिछले दो दिन से परिजनों के भी सम्पर्क में नहीं था. बस्सी रीको इंड्रस्टील एरिया में श्री श्याम ट्रेडर्स नमकीन फैक्ट्री की घटना की सूचना पर पहुंची बस्सी थाना पुलिस ने मौका मुआयना कर शव को बस्सी उप जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है.

पढ़ें. Hitendra Garasiya Death Case: कांग्रेस नेता के खिलाफ दायर याचिका HC ने ठुकराई, की तल्ख टिप्पणी...कहा- शव लाकर दीजिए कोई नहीं बोलेगा

परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल

शंकरलाल के सुसाइड करने की सूचना पर परिजनों का रो-रो कर हुआ बुरा हाल है. मृतक के दो बेटी और एक बेटा है. एक बेटी चंडीगढ़ में चिकित्सक है. घटना के बाद पुलिस मामले की बारिकी से जांच कर रही है.

पहले भी खोली थी गुटखे की फैक्ट्री

मृतक ने पहले गुटखे की फैक्ट्री भी खोली थी. जिसे घाटा होने पर बंद कर दी. इसके बाद नमकीन फैक्ट्री खोली थी. अपने बच्चों के शादी विवाह सहित अन्य पारिवारिक समस्याओं को लेकर ज्यादा चिंतित था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.