जयपुर: राजधानी (Jaipur) में रीट परीक्षा (REET Exam) में किसी अभ्यर्थी को ट्रांसपोर्टेशन (Transportation) संबंधित कोई परेशानी न आए इसे लेकर विशेष तैयारी की गई है. परीक्षा के दौरान किसी भी तरह की धांधली न हो इसके लिये जेडीसी (JDC) गौरव गोयल को नोडल अधिकारी (Nodal Officer) नियुक्त किया गया है.
गौरव गोयल ने बताया कि शहर में पांच स्पेशल बस स्टैंड (Special Bus Stand) बनाए गए हैं. आगरा रोड (Agra Road), अजमेर रोड (Ajmer Road), टोंक रोड (Tonk Road), दिल्ली रोड (Delhi Road) और सीकर रोड (Sikar Road) पर ये स्टैंड (Stands) बनाए गए हैं.
बस स्टैंड फंक्शनल
आज सुबह से ये बस स्टैंड फंक्शनल (Functional Bus Stand) हैं. रीट अभ्यर्थियों (Reet Aspirants) की बसें इन्हीं बस स्टैंड पर पहुंच रही हैं. इसके अलावा जयपुर (Jaipur) को 24 क्लस्टर (24 Clusters) में बांटा गया है. प्रत्येक क्लस्टर (Cluster) में एक बस स्टैंड (Bus Stand) बनाया गया है.
रेगुलर शटल सर्विसेज की सुविधा
स्पेशल बस स्टैंड (Special Bus Stand) से क्लस्टर बस स्टैंड (Cluster Bus Stand) तक रेगुलर शटल सर्विसेज (Regular Shuttle Services) रहेंगी. प्रत्येक क्लस्टर (Cluster) में ई-रिक्शा (E-Rickshaw) और ऑटो रिक्शा (Auto Rickshaw) की व्यवस्था की गई है. इन छोटे वाहनों से अभ्यर्थी अपने परीक्षा केंद्र तक पहुंच सकेंगे.
पुलिस अधिकारी तैनात
प्रत्येक क्लस्टर (Cluster) पर एक प्रशासनिक (Administrative) और एक पुलिस (Police) का अधिकारी तैनात रहेगा. वहीं क्लस्टर पर अभ्यर्थियों (Candidates) की सुविधा के लिए खानपान (Refreshment) स्थल, इंदिरा रसोई (Indira Rasoi) को आईडेंटिफाई किया गया है. ये सुनिश्चित किया जा रहा है कि ये स्थान आज (25 September), रविवार (26 September) और सोमवार (27 September) सुबह खुले रहें.
REET Exam 2021 के मुख्य समन्वयक डॉ. डीपी जारोली ने दी 'फाइनल' जानकारी..रीट अभ्यर्थी ध्यान से पढ़ें
स्वास्थ्य सेवाओं पर भी ध्यान
मेडिकल शॉप (Medical Shop), अस्पताल (Hospital), एंबुलेंस (Ambulance) की सुविधाएं सुनिश्चित की गई हैं. अभ्यर्थियों की सुविधा के लिए हेल्प डेस्क (Help Desk) भी लगाई जा रही हैं. इस कार्य में व्यापारिक संगठन (Traders Union), सामाजिक संगठन भी अपनी भूमिका अदा करते हुए नजर आएंगे. परीक्षा के दौरान शहर की यातायात व्यवस्था ना बिगड़े, ट्रैफिक जाम ना हो इसके लिए फ्लाइंग स्क्वायड (Flying Squad), पेट्रोलिंग पार्टी (Patrolling Party) की भी नियुक्ति की गई है.
कलेक्शन और वितरण को लेकर व्यवस्था चाकचौबंद
प्रश्न पत्रों के कलेक्शन (Collection) और डिस्ट्रीब्यूशन (Distribution) का सेंटर को भी डिसेंट्रलाइज (Decentralize) किया गया है. 12 सेंटर हैं, जिनमें आठ पुलिस थाने और चार शिक्षा विभाग के सेंटर हैं. पुलिस प्रशासन की सुरक्षा में प्रश्न-पत्र रखे जाएंगे और यहां से डिस्ट्रीब्यूट किए जाएंगे. हर सेंटर पर वीडियोग्राफी (Videography) की व्यवस्था की गई है.
परीक्षा से जुड़े प्रश्न पत्र लीक (Question Paper Leak) करने वाले गैंग्स (Gangs) सफल ना हो पाए इसके लिए राज्य स्तर पर कार्रवाई चल रही है.
सख्त संदेश दे दिया गया है
एक क्लियर मैसेज सभी सेंटर इंचार्ज को दिया गया है.जिसके मुताबिक यदि किसी भी प्राइवेट स्कूल संचालक (Private School Owners) या टीचर्स की इस तरह के कार्यों में संलिप्तता पाई गई, तो उस स्कूल की मान्यता को रद्द कर दिया जाएगा. क्रिमिनल केस किए जाएंगे. यदि कोई अभ्यर्थी (Candidate) इन गतिविधियों में शामिल होते हैं, तो उन्हें डिसक्वालीफाई (Disqualification Of Reet Candidate) कर दिया जाएगा. कोई कानून को अपने हाथ में लेते हैं, तो उन्हें भी एग्जाम से डिसक्वालीफाई करने की कार्रवाई की जाएगी.
परीक्षा के बाद भी छात्र अनुशासन में रहें, बसों और ट्रेन के ऊपर सफर ना करें इसके प्रति भी अभ्यर्थियों को जागरूक किया जा रहा है. और इसके बाद भी यदि कोई अनुशासनहीनता करता है या क्राइम करता है, तो कानून अपना काम करेगा.
26 को REET Exam
आपको बता दें कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड 26 सितम्बर को राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा (REET Exam-2021) आयोजित कर रहा है. इसके लिए राज्य में 3 हज़ार 993 परीक्षा केन्द्र बनाये गए हैं. रीट (Reet Exam) की दोनों स्तरों की परीक्षा में 25 लाख 35 हज़ार 542 अभ्यर्थी (REET Aspirant) परीक्षा में प्रविष्ट होंगे. द्वितीय स्तर की परीक्षा सुबह 10:00 बजे से 12:30 बजे तक के सत्र में होगी.
इस परीक्षा में 12 लाख 67 हज़ार 539 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे. जबकि प्रथम स्तर की परीक्षा दोपहर 2:30 बजे से शाम 05:00 बजे तक के सत्र में होगी.इस परीक्षा में 12 लाख 67 हज़ार 983 परीक्षार्थी प्रविष्ट होंगे. परीक्षार्थी को परीक्षा प्रारंभ होने से आधे घण्टे पहले तक ही परीक्षा केन्द्र में प्रवेश दिया जायेगा.