ETV Bharat / state

RBSE 12th Board Exams: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा 9 मार्च से, पेपर्स की सुरक्षा के किए पुख्ता इंतजाम

author img

By

Published : Mar 8, 2023, 4:35 PM IST

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं कक्षा की परीक्षा 9 मार्च से शुरू होगी. जबकि दसवीं की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होगी.

RBSE 12th Board Exams to begins from March 9, arrangements for paper security done
RBSE 12th Board Exams: राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की 12वीं परीक्षा 9 मार्च से

जयपुर/अजमेर. प्रदेश में 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षाएं गुरुवार से शुरू होंगी. इस साल 6081 परीक्षा केंद्रों पर 10 लाख 31 हजार 72 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं. परीक्षा के पहले दिन 9 मार्च को मनोविज्ञान विषय की परीक्षा होगी. परीक्षाएं 12 अप्रैल तक चलेगी. आखिरी दिन व्यावसायिक विषय की परीक्षा होनी है. परीक्षा का आयोजन एक पारी में सुबह 8:30 बजे से 11:45 बजे तक किया जाएगा. इसके अलावा वरिष्ठ उपाध्याय परीक्षा में 5609 और प्रवेशिका परीक्षा में 7142 विद्यार्थी पंजीकृत है.

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से गुरुवार से 12वीं कक्षा की परीक्षाएं आयोजित कराई जा रही हैं. इससे पहले परीक्षाओं के संचालन के लिए बोर्ड कार्यालय में केन्द्रीय कन्ट्रोल रूम 4 मार्च से ही शुरू कर दिया गया. जहां परीक्षा संबंधी किसी भी शिकायत के लिए सम्पर्क किया जा सकता है. वहीं बोर्ड ने परीक्षा की गोपनीयता के मद्देनजर प्रदेश के सभी परीक्षा केंद्रों पर केवल राजकीय शिक्षक और कार्मिकों की ही ड्यूटी लगाई है. साथ ही किसी भी तरह के इलेक्ट्रिक गैजेट और संचार के साधन से परीक्षा में सेंध न लगे. इसे लेकर केंद्र अधीक्षकों को सजग रहने के निर्देश दिए गए हैं. खास बात यह है कि परीक्षा के दौरान परीक्षार्थी ही नहीं बल्कि परीक्षा में लगे कार्मिकों के लिए भी मोबाइल फोन वर्जित रहेगा.

पढ़ें: 8th Board Exam 2023: 21 मार्च से शुरू होगी आठवीं बोर्ड परीक्षाएं, पहला पेपर अंग्रेजी विषय का, देखें पूरा टाइम टेबल

वहीं इस बार परीक्षाओं के लिए 6081 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं. इन परीक्षा केन्द्रों पर 12वीं कक्षा में 10 लाख 31 हजार 72 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे. बोर्ड की ओर से बनाए गए परीक्षा केंद्रों में 49 संवेदनशील और 24 अति संवेदनशील हैं. वहीं होली से पहले प्रदेश के विभिन्न केंद्रों से प्रश्न पत्रों को डिस्ट्रीब्यूट किया गया. जिन्हें पुलिस की निगरानी में 5464 परीक्षा केंद्रों के पेपर पुलिस थाने में, 330 परीक्षा केंद्रों के पेपर पुलिस चौकी में और 48 परीक्षा केंद्रों के पेपर पुलिस लाइन में रखवाए गए हैं. इसके अलावा जिन सेंटर्स पट नकल होने की संभावनाएं ज्यादा हैं, ऐसे संवेदनशील एग्जाम सेंटर्स पर सीसीटीवी कैमरे लगवाए गए हैं. साथ ही परीक्षा देने वाले छात्रों के लिए एक गाइडलाइन बनाई है. जिसकी पालन नहीं करने पर एग्जामिनर छात्र को घर भी भेज सकता है.

पढ़ें: पुलिस थानों में रखे जाएंगे बोर्ड के पेपर, अलवर जिले में बनाए 378 परीक्षा केंद्र

वहीं प्रदेश में 10वीं बोर्ड की परीक्षा 16 मार्च से शुरू होंगी. जिसमें 10 लाख 68 हजार 383 छात्र पंजीकृत हैं. आपको बता दें कि बीते दिनों माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ओर से राजस्थान बोर्ड परीक्षा के कार्यक्रम में बदलाव भी किया गया. परीक्षा कार्यक्रम के बीच महावीर जयंती का अवकाश होने के चलते 3 अप्रैल को निर्धारित परीक्षा को 4 अप्रैल को आयोजित करने का शेड्यूल जारी किया गया. 3 अप्रैल को सेकंडरी स्तर पर गणित और सीनियर सेकंडरी स्तर पर कंप्यूटर विज्ञान, इनफॉर्मेटिक्स प्रेक्टिस विषय की परीक्षा का आयोजन किया जाना था. लेकिन अब यह परीक्षा 4 अप्रैल को होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.