ETV Bharat / state

Ramprasad Meena suicide : चौथे दिन भी नहीं उठा शव, मृतक के परिजनों और पुलिस कमिश्नर के बीच वार्ता विफल

author img

By

Published : Apr 20, 2023, 11:13 AM IST

बीते सोमवार को रामप्रसाद मीणा की आत्महत्या के बाद से ही उसके परिजन धरने पर बैठे हैं. आज गुरुवार है परिजन लाश को उठाने के लिए तैयार नहीं है. उनकी मांग है जब तक गिरफ्तारी नहीं तब तक लाश नहीं उठाएंगे.

Etv Bharat
Etv Bharat

पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव रामप्रसाद मीणा के मकान के मामले की जानकारी लेते

जयपुर. प्रदेश की राजधानी जयपुर में स्थित चांदी की टकसाल पर रामप्रसाद मीणा सुसाइड मामले में चौथे दिन भी परिजनों का धरना जारी है. परिजनों की मांगे पूरी नहीं होने से अभी तक मृतक रामप्रसाद मीणा के शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया है. रामप्रसाद मीणा के परिजन आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग पर अडे़ हैं. अभी तक एक भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की गई है. मामले की जांच सीआईडी सीबी के एडिशनल एसपी कर रहे हैं. बीते बुधवार रात को जयपुर पुलिस कमिश्नर के साथ हुई वार्ता बेनतीजा रही है.

मृतक रामप्रसाद मीणा के परिजन अपने विभिन्न मांगों को लेकर धरने पर बैठे हुए हैं. राज्यसभा सांसद किरोडी लाल मीणा भी परिजनों के साथ धरने पर बैठे हैं. परिजनों से मुलाकात करने के लिए बुधवार रात को जयपुर पुलिस कमिश्नर आनंद श्रीवास्तव धरना स्थल पर पहुंचे. डॉ. किरोड़ी लाल मीणा और परिजनों के साथ जयपुर पुलिस कमिश्नर की वार्ता हुई परंतु व्यर्थ सावित हुई. जयपुर पुलिस कमिश्नर ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया. वहीं मृतक रामप्रसाद मीणा के मकान और ध्वस्त की गई होटल का भी निरीक्षण किया. मृतक रामप्रसाद मीणा के परिजनों ने जयपुर पुलिस कमिश्नर को पूरे घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारियों और समाज के गणमान्य लोगों ने पुलिस कमिश्नर को रामप्रसाद मीणा के मकान से संबंधित मसले के बारे में विस्तार से बताया.

रामप्रसाद मीणा के सुसाइड मामले में 4 दिन बीत गए हैं. लेकिन अभी तक मृतक के शव का अंतिम संस्कार नहीं हुआ है. परिजनों का कहना है कि सरकार का कोई भी मंत्री और नेता अभी तक हाल जानने के लिए नहीं पहुंचा है. समाज के गणमान्य लोगों का कहना है कि मृतक परिवार से मिलने के लिए मुख्यमंत्री और उनके मंत्रियों के पास समय नहीं है. लेकिन उनके पास आईपीएल में मनोरंजन के लिए जाने का समय है.

पढ़ें रामप्रसाद मीणा आत्महत्या मामलाः एक भी आरोप साबित हुआ, तो करूंगा उच्चतम नैतिक मूल्यों की पालनाः जोशी

बता दें कि रामप्रसाद मीणा ने सोमवार यानी 17 अप्रैल को सुसाइड किया था. सुसाइड करने से पहले उसने अपने वीडियो बनाए थे. जिसमें मंत्री महेश जोशी समेत करीब 8 लोगों पर आरोप लगाए हैं. पुलिस ने नामजद मुकदमा दर्ज किया लेकिन परिजन आरोपियों को गिरफ्तार करने, परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, मुआवजा और मकान बनवाने समेत अन्य मांगों को लेकर धरने पर बैठे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.