ETV Bharat / state

राजस्थान में 23 जून से होगी राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक की शुरुआत, जानें क्या होगा खास

author img

By

Published : Apr 17, 2023, 6:09 PM IST

Rajasthan Urban And Rural Olympic Games
Rajasthan Urban And Rural Olympic Games

राजस्थान में राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन एक बार फिर से होने जा रहा है. आगामी 23 जून से इन खेलों का आयोजन होगा, जिसमें 130 करोड़ रुपए का खर्च आएगा. सोमवार को सीएम गहलोत ने इसकी वित्तीय स्वीकृति (Rajasthan Urban And Rural Olympic Games) प्रदान की.

जयपुर. राजस्थान में एक बार फिर से गांव व शहरों में खेलों का धूम धड़ाका मचने वाला है. 23 जून से राजीव गांधी ग्रामीण व शहरी ओलंपिक खेलों का आयोजन होने जा रहा है. इसको लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है. शहरी और ग्रामीण क्षेत्र में एक साथ होने वाले इन खेलों के आयोजन में सरकार पर 130 करोड़ रुपए का खर्च आएगा, जिसकी सोमवार को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्तीय स्वीकृति प्रदान की.

खिलाड़ियों के उत्साह को देख हो रहा आयोजन : पिछली बार हुए राजीव गांधी ग्रामीण खेलों में जिस तरह से खिलाड़ियों का उत्साह देखने को मिला, उसे देखते हुए एक बार फिर से प्रदेश में एक साथ शहरी व ग्रामीण ओलंपिक खेलों का आयोजन किया जा रहा है. साथ ही बताया गया कि खेलों के जरिए सरकार प्रदेश में आपसी भाईचारा को बढ़ाने की कोशिश कर रही है. इसके अलावा इस आयोजन से प्रदेश में खेलों का वातावरण भी तैयार होगा.

इसे भी पढ़ें - ग्रामीण खेल उद्घाटन से पहले 2 घंटे धूप में बैठे रहे खिलाड़ी, झेलनी पड़ी परेशानी

23 जून से होगा शुभारंभ : बता दें कि खेलों का शुभारंभ 23 जून से होगा. हालांकि, अभी रजिस्ट्रेशन शुरू नहीं हुए हैं और जल्द ही ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू होगी. वहीं, खेल दिवस यानी 29 अगस्त को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं का आयोजन प्रस्तावित है. इधर, मुख्यमंत्री गहलोत ने बजट 2023-24 में राजीव गांधी ग्रामीण और शहरी ओलंपिक खेलों के आयोजन के लिए घोषणा की थी. इसके बाद से ही विभाग की ओर से लगातार तैयार की जा रही थी. खेलों का आयोजन जून में होने से ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को ज्यादा रेस्पॉन्स होगा, क्योंकि इस मौके पर फसल बुआई और कटाई का वक्त नहीं होगा. इससे ज्यादा से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्र के लोग खेलों से जुड़ पाएंगे.

इन खेलों का होगा आयोजन : शहरी क्षेत्र में कबड्डी, बास्केटबॉल, टेनिसबॉल क्रिकेट, खो-खो (महिला वर्ग), फुटबॉल (पुरूष वर्ग), वॉलीबॉल, एथलेटिक्स (100, 200 व 400 मीटर) खेलों में प्रतिभागी हिस्सा लेंगे. ग्रामीण क्षेत्र में कबड्डी, खो-खो (महिला वर्ग), शूटिंगबॉल (पुरूष वर्ग), टेनिसबॉल क्रिकेट, फुटबॉल, वालीबॉल, रस्साकशी (महिला वर्ग) खेल होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.